scorecardresearch
 

L2: Empuraan Public Reaction: मोहनलाल की 'एम्पुरान' की सिनेमाघरों में धूम, दर्शकों से मिल रहा प्यार

'एल2: एम्पुरान', मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की मोस्ट अवेटेड फिल्म थी. इसमें एक्टिंग करने के साथ-साथ पृथ्वीराज ने इसका निर्देशन भी किया है. 'लूसिफर' के बाद मोहनलाल 'एम्पुरान' में एक बार फिर दमदार अवतार में नजर आ रहे हैं. पहले ही दिन इसे देखने दर्शकों की भीड़ सिनेमाहॉल पहुंच रही है.

Advertisement
X
'एल2: एम्पुरान' के एक सीन में मोहनलाल
'एल2: एम्पुरान' के एक सीन में मोहनलाल

सुपरस्टार मोहनलाल की नई फिल्म 'एल2: एम्पुरान' सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है. ईद के मौके पर थिएटरों में आग लगाने के लिए मोहनलाल आ गए हैं. इसमें उनके साथ पृथ्वीराज सुकुमारन हैं. रिलीज के बाद भारी संख्या में दर्शक इसे देखने के लिए सिनेमाहॉल पहुंच गए हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर मोहनलाल और उनकी फिल्म ट्रेंड कर रही है. यूजर्स जमकर एक्टर और पिक्चर की तारीफ कर रहे हैं.

Advertisement

सिनेमाघरों में एम्पुरान की धूम

'एल2: एम्पुरान', मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की मोस्ट अवेटेड फिल्म थी. इसमें एक्टिंग करने के साथ-साथ पृथ्वीराज ने इसका निर्देशन भी किया है. 'लूसिफर' के बाद मोहनलाल 'एम्पुरान' में एक बार फिर दमदार अवतार में नजर आ रहे हैं. ये असल में 'लूसिफर' फिल्म फ्रेंचाइजी का ही हिस्सा है. 'लूसिफर' को तीन पार्ट्स में बनाया जाना था. पहली फिल्म के हिट होने के बाद अब इस सीरीज की दूसरी फिल्म 'एम्पुरान' को दर्शकों का प्यार मिल रहा है. देखिए कैसा है जनता का रिस्पॉन्स: 

फिल्म करने वाली है बड़ी कमाई

26 मार्च को 'एल2: एम्पुरान' की एडवांस बुकिंग के आंकड़े सामने आए थे. सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने दुनियाभर में 50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. वहीं इसकी पहले दिन की भारत में कमाई लगभग 5 करोड़ रुपये रही. फिल्म का बजट 180 करोड़ है. इसके चलते देखना होगा कि ये पहले वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन करती है. वीकेंड पर यानी 30 मार्च को सिनेमाघरों में सलमान खान की 'सिकंदर' भी रिलीज होगी. सलमान और मोहनलाल की टक्कर में कौन आगे निकलेगा और कौन पीछे छूट जाएगा ये देखने वाली बात है.

Live TV

Advertisement
Advertisement