scorecardresearch
 

Empuraan Mohanlal Exclusive: स्टारडम जैसा कुछ नहीं होता, बोले मोहनलाल, बताया कैसे डायरेक्टर हैं पृथ्वी सुकुमारन

मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म एल2: एमपुरान का इस कदर क्रेज है कि बेंगलुरू में रिलीज के दिन छुट्टी तक अनाउंस कर दी गई. आजतक से बातचीत में फिल्म की कास्ट ने लुसिफर यूनिवर्स, फिल्म को शूट करने की मुश्किलों पर बात की. साथ ही मोहनलाल ने बताया अपन 47 साल के करियर पर रोशनी डाली.

Advertisement
X
मोहनलाल का एक्सक्लुसिव इंटरव्यू
मोहनलाल का एक्सक्लुसिव इंटरव्यू

मोहनलाल स्टारर L2: Empuraan 27 मार्च को रिलीज हो गई है. फिल्म में मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार के साथ मंजू वॉरियर भी होगीं. इस फिल्म को पॉपुलर एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन ने डायरेक्ट किया है. आजतक से एक्सक्लुसिव बातचीत में मोहनलाल ने अपने एक्सपीरियंस पर बात की. 

Advertisement

मोहनलाल की फिल्म का इस कदर क्रेज है कि बेंगलुरू में रिलीज के दिन छुट्टी तक अनाउंस कर दी गई. इस पर खुद मोहनलाल ने बताया कि एक-दो ऑफिस और ऐसा करने की सोच रहे हैं. मैं बेंगलुरू में छुट्टी का ऐलान करने वाले इंस्टीट्यूट का धन्यवाद देता हूं.  

पहले से तय थी तीन फिल्मों की डील

पृथ्वीराज सुकुमारन ने कहा कि जाहिर है कि लुसिफर की सफलता की वजह से ही ये क्रेज है. लेकिन ये कोई सीक्वल इसलिए नहीं बनाई गई है क्योंकि पार्ट 1 इतनी बड़ी हिट थी. जब हमने 2016-17 में ये इस वर्ल्ड का आइडिएशन किया था, तब ही हमें पता था कि हमें कम से कम 3 फिल्मों का एक आर्क क्रिएट करना होगा, ताकि कहानी पूरी तरह से जस्टिफाई हो सके. और सच कहूं तो तब ऐसा होता भी नहीं था, मुझे नहीं पता कि बाहुबली का कोई यूनिवर्स क्रिएट हुआ होगा. लेकिन हां अब जबकि पार्ट 1 इतनी बड़ी हिट हो चुकी थी तो हमारे लिबर्टी हो गई है, पार्ट 2 बनाने की. 

Advertisement

क्या पृथ्वीराज के डायरेक्शन में मोहनलाल को हुई परेशानी? 

मोहनलाल ने बताया कि एल2: एमपुरान फिल्म को हम बोत्सवाना, पोलैंड जैसे कई अलग-अलग शहरों में भी रिलीज कर रहे हैं. इसी के साथ जब पृथ्वीराज के डायरेक्शन में तले काम करने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा,  अगर मैं एक फिल्म के लिए कमिटेड हूं तो सीनियर जूनियर जैसा कुछ नहीं है. पृथ्वीराज मेरे डायरेक्टर हैं. हम पहले भी साथ काम कर चुके हैं, दो फिल्म की है. हम एक दूसरे को जानते हैं, तो तालमेल बैठाना जानते हैं. वो बहुत परफेक्ट हैं अपने काम में, हमने एक बहुत सुंदर फिल्म में काम किया है. हमें साथ काम करने में कोई दिक्कत नहीं हुई है. 

मलयालम सिनेमा में एक्ट्रेसेज को मिलता है समान अधिकार? 

मोहनलाल के साथ मौजूद मंजू वॉरियर ने भी आजतक से बातचीत की और मलयालम सिनेमा में फीमेल एक्ट्रेस की अहमियत को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि मैं इसे जरूर प्रीविलेज मानती हूं कि एक्ट्रेसेज को भी उतना ही महत्व दिया जाता है जितना कि बाकी एक्टर्स को. द लुसिफर जैसी फिल्म फ्रैंचायजी के साथ जुड़ना भी एक गर्व की बात रही है. इस फिल्म की कहानी, ग्रेट टीम के साथ काम करना, एक ऐसा किरदार निभाया जो मेरे करियर के सबसे स्ट्रॉन्ग कैरेक्टर में से एक था. अगर आप इसे लक कहें तो मैं कहूंगी हां मैं ब्लेस्ड हूं. 

Advertisement

पृथ्वीराज सुकुमारन ने इस फिल्म को बनाने के लिए की हदें पार

पृथ्वीराज सुकुमारन को फिल्म के लोकेशन को ढूंढने में दो साल लग गए थे. उनकी हाल ही में घुटनों की सर्जरी हुई थी, बावजूद इसके उन्होंने माइनस डिग्री टेम्प्रेचर में काम किया. फिल्म की शूटिंग में डिफीकल्टी लेवल पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमने कभी गिव-अप या क्विट करने का नहीं सोचा. क्योंकि जब फिल्म की प्लानिंग कर रहे थे तब ही इस बात का अंदाजा था कि हम एक ऐसी फिल्म बनाने जा रहे हैं जो पूरी इंडस्ट्री का सपना हो सकती है. केरल में बहुत ऐसे लोग हैं जो अपनी सांस रोके इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं, 27 मार्च को इसका पोटेंशियल हमें पता चल जाएगा. इस फिल्म से बहुत से नए रास्ते ओपन जाएंगे, तो घुटनों की सर्जरी होना कोई मायने नहीं रखता, मेरा पैर कटा होता तो भी चला जाता. 

मोहनलाल और पृथ्वीराज ने बिना सैलरी के की एल2: एमपुरान? 

साथ ही मोहनलाल और पृथ्वीराज ने बताया कि इस फिल्म के लिए फीस लेने की बात नहीं आती है. जब हमने प्लानिंग शुरू की थी तब ये एक बिजनेस प्रपोजल की तरह था. बहुत से लोगों को विश्वास नहीं था, बहुतों को था. अब जबकि एडवांस बुकिंग का ट्रेंड सामने आ रहा है तो लग रहा है कि हां हमारे पास एक ऑपुर्चुनिटी है. जो आखिरी चीज जिसके लिए हम परेशान होंगे वो सैलरी है. अगर ये फिल्म काम कर जाती है, सक्सेस को कोई नहीं रोक सकता. 

Advertisement

स्टारडम पर मोहनलाल ने की बात

मोहनलाल मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार है, उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 47 साल पहले की थी, लेकिन उनका जलवा आज भी बरकरार है. मोहनलाल बोले- मैं एक एक्टर हूं. आप मुझे सुपरस्टार कह सकते हैं, ये सब एक टाइटल्स हैं जो लोगों ने दिए हैं. अच्छी फिल्में करना, अच्छे कलीग्स के साथ, डायरेक्टर्स के साथ काम करना किस्मत की बात है. अपने 47 साल के करियर में मैंने ये सबकुछ पाया है. अब आप इसे स्टारडम कहें या मेरी गुड एनर्जी कहें, मैं खुद को एक एक्टर ही मानता हूं. जब आप लिखते हैं मेगास्टार, सुपर स्टार, गोल्ड स्टार ये तो क्रिएटेड नाम हैं. मैं नहीं बता सकता कि कैसे आप अपने स्टारडम को क्रिएट कर सकते हैं. मैं बस जवाब दे सकता हूं, मेरे पास अच्छे लोग थे, डायरेक्टर्स थे, तो ये लोगों को खुद समझना होगा. 

आज भी कायम है स्टारडम

मोहनलाल ने आगे कहा- अगर मैं कह भी दूं कि ठीक है, अच्छी फिल्में करो, ये कोई एडवाइस नहीं है. आपको इसके लिए सपने देखने होंगे, उसे अचीव करना होगा. दुआ मांगनी होगी, आपके अंदर वो आग होनी चाहिए. जैसे जितनी एनर्जी मेरी आने वाली फिल्म L2: Empuraan में होगी, उतनी ही आग मेरे अंदर तब भी जब मैंने अपनी पहली फिल्म की थी. मैं सेट पर आज भी उतनी ही एनर्जी से जाता हूं. आपके अंदर वो कमिटमेंट होना चाहिए. आप एक्टर क्रिएट कर सकते हो, लेकिन कैसे शेप देना है ये आप ही डिसाइड कर सकते हो. ये एक सीक्रेट की तरह है इसे सीक्रेट ही रहने दें तो बेहतर है.

Advertisement

मोहनलाल पर नहीं रहा कभी सिक्स पैक ऐब्स बनाने का प्रेशर? 

एक्टर कभी सिक्स पैक ऐब्स वाले हीरो या टफ फीजिक वाले हार्टथ्रोब बनने की रेस में नहीं रहे. उन्होंने अपने नैचुरल लुक्स से ही करोड़ों लोगों का दिल जीता है. मोहनलाल ने आजतक से बातचीत में बताया कि क्या कभी उनपर भी फिल्म मेकर्स ने सिक्स पैक ऐब्स बनाने का प्रेशर डाला?

मोहनलाल बोले- मुझ पर शुरुआत से ऐसे ही एक्सेप्ट किया गया. मुझपर कभी कोई ऐब्स बनाने का प्रेशर नहीं डाला गया. एक एक्टर के लिए सिक्स पैक ऐब्स जैसी कोई चीज नहीं होती है, अगर आप एक कॉमन मैन की फिल्म कर रहे हैं तो उसके लिए कोई ऐब्स की जरूरत नहीं होती. लेकिन हां आपको एक्टिंग के लिए अपनी बॉडी को फिट रखना जरूरी है. सिक्स पैक की जरूरत नहीं है. इससे बेहतर एक्टर नहीं हो जाएंगे. एक्टिंग एक बहुत अच्छा मेडिटेशन है, बहुत सुंदर एक रिलीजन है, कल्चर है. यही बेस है. एक एक्टर के लिए एक्सरसाइज करना जरूरी है, ताकि वो फिट रहे बस.

Live TV

Advertisement
Advertisement