रामानंद सागर की रामायण में लक्ष्मण की भूमिका निभा चुके एक्टर सुनील लहरी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वह पहाड़ों से फूटती पानी की एक धारा के किनारे बैठे नजर आ रहे हैं. लेकिन थोड़ा सा गौर करने पर पता चलता है कि ये तस्वीरें एडिटेड हैं और उन्हें काफी रफ तरीके से फोटोशॉप किया गया है.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सुनील लहरी ने लिखा, "एक और प्रकृति की अनमोल देन हैं ये नदियां जो बर्फीली पहाड़ियों से निकलती हैं और जीवन की रक्षा करती हैं. इनकी सुरक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है." इसके आगे उन्होंने इसी बात को अंग्रेजी में लिखा है. हालांकि फैन्स भी इस बात को समझ गए कि ये तस्वीरें एडिटेड हैं.
और नतीजा ये हुआ कि वो सुनील लहरी के मैसेज पर जाने की बजाए इन फोटोज पर उनके मजे लेने लगे. एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, "रामायण के बाद फोटोशॉप सीख रहे थे लगता है. इतनी अव्वल शिक्षा नहीं ली." एक अन्य यूजर ने लिखा, "...लेकिन ये एडिटिंग लग रही है." कुछ अन्य यूजर्स ने सुनील लहरी के मजे लेने के लिए उनसे इस जगह का नाम ही पूछ लिया.
सुशांत के जीजा की चेतावनी, मेंटल हेल्थ के लिए एक्टर को ना बनाएं पोस्टर बॉय
बॉबी के इंडस्ट्री में 25 साल, बोले- ऐसे ही काम करते रहने के सपने देखता हूं
यूजर्स ने लिखा कि सर प्लीज बताइए ना कि ये कहां की तस्वीर है. दूसरे ने लिखा- सर इस जगह का नाम बताइए ना. बता दें कि सुनील लहरी ने रामानंद सागर की रामायण में लक्ष्मण की भूमिका निभाई थी और लॉकडाउन के दौरान जब रामायण का रिपीट टेलीकास्ट शुरू हुआ तो वह अचानक से चर्चा में आ गए.