बिग बॉस 14 के इस हफ्ते के वीकेंड के वार में सलमान खान के साथ एकता कपूर भी नजर आईं. उन्होंने सलमान खान संग घरवालों की खिंचाई की. घरवालों से टास्क कराया और खूब हंसाया. इसके अलावा घर में लोगों ने बताया कि कौन घर के अंदर जरुरत की देस्ती करता है. साथ ही सलमान खान ने बताया कि जैस्मिन इस हफ्ते के नॉमिनेशन से सुरक्षित हैं.
यूट्यूबर के मुताबिक उन्होंने वीडियो में कुछ भी गलत नहीं बोला है. वहीं उन्होने इस बात पर भी जोर दिया है कि उनके वीडियो में जो भी कुछ बोला गया है, उससे अक्षय की छवि पर कोई असर नहीं पड़ा है. अक्षय के मानहानि पर राशिद ने कड़े तेवर दिखाते हुए एक्टर के खिलाफ ही कानूनी कार्रवाई करने की बात कह डाली है. वे कहते हैं- अक्षय कुमार अपने मानहानि नोटिस को वापस ले लें, वरना मैं कानूनी कार्रवाई करने वाला हूं.
हर्ष लिंबाचिया ने साल 2017 में भारती सिंह से शादी की थी. अब कहने को तो हर्ष लंबे समय से टीवी की दुनिया में सक्रिय रहे हैं, लेकिन भारती से शादी के बाद ही उन्हें लाइमलाइट में आने का मौका मिला. जो हर्ष लिंबाचिया पहले सिर्फ एक राइटर के रूप में जाने जाते थे, अब वे होस्ट कम कॉमेडियन बन चुके हैं. वे भी भारती सिंह की ही तरह लोगों का बढ़िया मनोरंजन करते हैं. ये बात कम ही लोगों को पता है कि कॉमेडी सर्कस के कई सीजन में हर्ष ने बतौर राइटर काम किया था. वे सभी कलाकारों की स्क्रिप्ट लिखा करते थे. उन्होंने कॉमेडी सर्कस के तानसेन, कॉमेडी नाइट बचाओ, कॉमेडी नाइट लाइव जैसे शोज की स्क्रिप्ट लिखी है.
शेखर सुमन ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट कर सीबीआई पर निशाना साधा है. उनकी नजरों में इस संवेदनशील मामले की जांच में काफी देरी की जा रही है. ट्वीट में शेखर ने लिखा है- इतना टाइम हो गया है लेकिन अभी तक सीबीआई सुशांत केस में कोई बड़े सबूत के साथ सामने नहीं आई है. क्या जांच एजेंसी हमे अपडेट देंगी. हमारा शांत रहने का मतलब ये नहीं है कि हमने ये केस छोड़ दिया है या फिर हम सब भूल चुके हैं.
बिग बॉस 6 में नजर आईं एक्ट्रेस सना खान ने हाल ही में एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया था. सना खान ने कहा था कि अब वह शोबिज छोड़ कर भगवान में ध्यान लगाने वाली हैं. हालांकि अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर ये माना जा कि सना खान ने शादी कर ली है.
एक्ट्रेस शिबानी दांडेकर हाल ही में बॉयफ्रेंड फरहान अख्तर संग मालदीव वेकेशन पर गई थीं. कपल के साथ फरहान की बेटी अकीरा भी थीं. शिबानी ने वेकेशन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं. फोटो में वो स्टनिंग दिखीं. उनके हॉलिडे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. एक फोटो में शिबानी दांडेकर जेट स्की पर बैठीं दिखीं. उन्होंने ऑरेंज बिकिनी पहनी हुई थी. ऑरेंज बिकिनी पहने जेट स्की पर बैठी शिबानी ग्लैमरस दिखीं. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा- Island life #thatbrowngirl
हॉलीवुड पॉप सिंगर जस्टिन बीबर विदेशों के साथ-साथ देसी फैन्स के भी फेवरेट हैं. जितना प्यार जस्टिन के भारतीय फैन्स उन्हें करते हैं, पॉप सिंह भी भारत को उतना ही चाहते है. हाल ही में जस्टिन ने टिकटॉकर रियाज अली से एक इंस्टाग्राम लाइव सेशन में बातचीत की. ऐसे में उन्होंने रियाज से भारत की कोरोना सिचुएशन के बारे में सवाल किये.
शनिवार के दिन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में ऐसा बहुत कुछ हुआ, जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी. जहां एक तरफ कॉमेडियन भारती सिंह को एनसीबी ने ड्रग्स मामले में गिरफ्तार कर लिया, वहीं दूसरी तरफ अक्षय कुमार के मानहानि केस के बदले यूट्यूबर राशिद सिद्दीकी ने एक्शन लेने की बात कह दी है. आइये बताएं आज के दिन में और क्या-क्या हुआ, हमारे फिल्म रैप में.
भारती का जन्म 3 जुलाई 1984 को हुआ था. वह अमृतसर पंजाब की रहने वाली हैं. उनके पिता नेपाली थे और मां पंजाबी. भारती सिंह एक ऐसी कॉमेडिन हैं, जिन्होंने अपनी जिंदगी में कई उतार चढ़ाव देखे हैं. बचपन से दर्द और आंखों में आंसू लेकर बड़ी हुई भारती सिंह आज देशभर में लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए काम करती हैं.
बीते काफी वक्त से बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा लंदन में वक्त बिता रही हैं. सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली प्रियंका अपनी रील और रियल लाइफ के बारे में फैन्स को अपडेट करती रहती हैं. शनिवार सुबह उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह काफी अलग अंदाज में नजर आईं.
किसी भी जिंदगी में यौन शोषण का सामना करना बहुत बड़ा ट्रॉमा होता है. भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री में पहचान बनाने वाली सिंगर नेहा भसीन ने अपने साथ हुए उत्पीड़न का खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि कैसे 10 साल की उम्र में किसी ने उनके साथ बदसलूकी की थी.
इंडियाज बेस्ट डांसर्स ने फैंस को खूब एंटरटेन किया. अब शो अपने आखिरी चरण पर पहुंच गया है. जल्द ही शो के विनर का नाम पता चल जाएगा. इंडियाज बेस्ट डांसर्स का ग्रैंड फिनाले होने जा रहा है. शो की चार्मिंग जज मलाइका अरोड़ा ग्रैंड फिनाले में अपने डांस का तड़का लगाएंगी. वो शो में अपने पॉपुलर सॉन्ग मुन्नी बदनाम हुई, अनारकली डिस्को चली और छैंया छैंया जैसे गानों पर डांस थिरकती नजर आएंगी.
बिग बॉस 14 के वीकेंड का वार में इस हफ्ते एकता कपूर आने वाली हैं. शो में वो कंटेस्टेंट्स से टास्क करवाएंगी. साथ ही एक कंटेस्टेंट को इम्यूनिटी भी देंगी. ये इम्यूनिटी कंटेस्टेंट को नॉमिनेशन में सुरक्षित करेगी. खबरें हैं कि इसके लिए एकता ने रुबीना को चुना है. स्पॉटबॉय ने सोर्स के हवाले से लिखा, एकता कपूर शनिवार के एपिसोड में अपनी वेब शोज Dark White 7 और बिच्छु का खेल प्रमोट करने आ रही हैं. शोज के मैन लीड सुमित व्यास और देव्येंदू शर्मा भी उनके साथ होंगे. एकता कपूर हाउसमेट्स से टास्क कराएंगी. वो कंटेस्टेंट से एक-दूसरे की मिमिक्री भी कराएंगी. वो कविता और रुबीना से पवित्रा और एजाज की मिमिक्री करवाती हैं. खबर है कि एकता कपूर रुबीना दिलैक से एकता काफी इंप्रेस होंगी और इम्यूनिटी स्टोन रुबीना को दे देंगी. इससे रुबीना नॉमिनेशन से बच जाएंगी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन के पिता कृष्णा राज राय को इस दुनिया से गए 3 साल हो गए हैं. मार्च 2017 में ऐश्वर्या के पिता ने अपनी आखिरी सांस ली थी. वह लम्बे समय से कैंसर से पीड़ित थे और जंग लड़ रहे थे. आज कृष्णा राज राय की बर्थ एनिवर्सरी है. पिता की याद में ऐश्वर्या ने उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है.
जस्सी जैसी कोई नहीं सीरियल से फेम पाने वाली एक्ट्रेस मोना सिंह ने पिछले साल 39 साल की उम्र में शादी की थी. अब शादी को लगभग एक साल होने जा रहा है. इस बीच उन्होंने बेबी प्लानिंग को लेकर खुलासा किया है. मोना ने कहा कि वे दोनों बच्चे को लेकर जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं. और अपने बच्चे के लिए उन्होंने इसकी पहले से खास तैयारी कर रखी है.
एक्ट्रेस रकुल प्रीत इन दिनों मालदीव में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस मालदीव अपने भाई और फैमिली संग छुट्टियां बिता रही हैं. उन्होंने अपने इस वेकेशन ट्रिप से ऑरेन्ज बिकिनी में ग्लैमरस फोटोज शेयर की हैं.
इस बार बिग बॉस के सीजन 14 में शो के तीन एक्स-कंटेस्टेंट्स ने बतौर सुपर सीनियर्स एंट्री लेकर सभी को सरप्राइज कर दिया था. हिना खान, सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान तीनों के आने से फैंस काफी एक्साइटेड थे. घर में कुछ दिन रहने के बाद तीनों शो से चले गए. अब इस बीच खबर आ रही थी कि बिग बॉस की एक्स-कंटेस्टेंट पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई भी शो में एंट्री लेने वाली हैं.
सुशांत सिंह राजपूत केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के हाथ एक सुराग लगा था, जिसे प्रोड्यूसर दिनेश विजान और उनके प्रोडक्शन हाउस Maddock Films से जोड़ा जा रहा है. बताया जा रहा है कि सुशांत को 17 करोड़ रुपये की रकम दी गयी थी और यह फिल्म 'राब्ता' के लिए थी. अब इस मामले पर दिनेश विजान ने अपना बयान जारी किया है. दिनेश विजान ने अपने प्रोडक्शन हाउस Maddock Films की तरफ से बताया है कि उन्होंने कोई पैसे सुशांत को नहीं दिये थे. स्टेटमेंट में कहा गया है, ''Maddock Films ने सुशांत सिंह राजपूत को हंगरी में कोई पेमेंट नहीं की. और Maddock ने एक्टर से फीस या किसी अन्य तरह से हंगरी में 17 करोड़ रुपये की पेमेंट ली भी नहीं थी, जैसा कि आपके आर्टिकल में बताया गया है.
अनुष्का शर्मा ने शाम की एक फोटो शेयर की है जिसमें वे पिंक सलवार-सूट में गॉर्जियस नजर आ रही हैं. बाल्कनी में कुर्सी में आराम करती अनुष्का कैमरे की तरफ देखकर मुस्कुराती नजर आ रही हैं. वहीं शीशे में उनके पिता की परछाई भी देखी जा सकती है. इसपर अनुष्का ने कैप्शन भी लिखा है. 'जब आपके डैड आपकी परफेक्ट चाय टाइम कैंडिड फोटो लेते हैं और उन्हें फ्रेम से कट करने को कहते हैं...पर आप ऐसा नहीं करते क्योंकि बेटी हो ना!'.
संजय दत्त का किरदार रिफ्यूजी कैंप में जिन बच्चों की मदद करने गया है, वो आतंकवादियों के निशाने पर हैं. इन बच्चों की किस्मत में आतंकवाद का हथियार और सुसाइड बॉम्बर बनना है. खुद अपने अतीत से लड़ रहे संजय दत्त इन बच्चों को क्रिकेट की ट्रेनिंग देकर उनकी किस्मत को पलटने का प्रयास कर रहे हैं.
बिग बॉस सीजन 14 का अपकमिंग वीकेंड का वार काफी खास होने वाला है. क्योंकि इस बार जहां सलमान खान घरवालों की क्लास लेते नजर आएंगे वहीं शो में बतौर मेहमान शामिल होंगी चर्चित प्रोड्यूसर और टीवी क्वीन एकता कपूर. एकता शो में अपनी वेब सीरीज का प्रमोशन करने पहुंची हैं.
बिग बॉस सीजन 13 के विजेता रहे सिद्धार्थ शुक्ला और एक्स कंटेस्टेंट शहनाज गिल एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. बिग बॉस के इस सीजन में नहीं बल्कि कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के शो में. जी हां, वायरल हो रही खबरों के मुताबिक ये दोनों चर्चित कलाकार जल्द ही द कपिल शर्मा शो में नजर आएंगे. शो की शूटिंग के दौरान की तस्वीरें पहले ही वायरल हो चुकी हैं.
बिग बॉस सीजन 14 के शुक्रवार के एपिसोड में अली गोनी और पवित्रा पुनिया आपस में भिड़ते नजर आए. कैप्टेंसी टास्क के दौरान पवित्रा पुनिया संचालक की भूमिका निभा रही थीं और अली गोनी जैस्मिन को सपोर्ट करते दिखाई पड़े. शो में पवित्रा कविता कौशिक को सपोर्ट करती दिखाई पड़ीं जो कि घर के इनसाइडर कंटेस्टेंट्स के लिए भी काफी सरप्राइजिंग रहा.
राहुल के इस फैसले के बाद रुबीना दिलैक ने उन्हें काफी कुछ सुनाया. उन्होंने कहा कि राहुल ने पहले से ही विनर का फैसला कर लिया था. जब उसने फैसला कर ही लिया था तो फिर क्यों बिना वजह दो लड़कियों को डिब्बे के अंदर रखा. इसके बाद रुबीना और अभिनव ने भी इस बारे में बातें की. जैस्मिन के बेस्ट फ्रेंड अली गोनी को भी रुबीना ने यही बात समझाई कि राहुल का डिसिजन पहले से ही हो चुका था. उसने कविता और जैस्मिन को बिना मतलब के डिब्बे के अंदर बिठाकर रखा.
बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपनी रील और रियल लाइफ से जुड़ी चीजें इंस्टाग्राम और फेसबुक पर शेयर करती रहती हैं ताकि उनके फैन्स उनके बारे में अपडेट रहें और उनके साथ जुड़े रहें. हाल ही में उन्होंने अपने ताजा फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जिन्हें काफी पसंद किया जा रहा है.
बिग बॉस 7 में भी ऐसा ही टास्क दिया गया था जिसमें काम्या पंजाबी और संग्राम सिंह ने 41 घंटे 16 मिनट का रिकॉर्ड बनाया था. दिसंबर 2013 में यह सीजन ऑन एयर हुआ था. काम्या और संग्राम दोनों को बॉक्स के अंदर रहकर कैप्टेंसी टास्क पूरा करना था.
इंडिया टूडे से एक्सक्लूसिव बातचीत में सूत्र ने बताया कि इस पेमेंट को लेकर जांच चल रही है. 17 करोड़ का यह पेमेंट 2017 में सुशांत की फिल्म 'राब्ता' के लिए किया गया था. ईडी फिल्म के प्रोड्यूसर दिनेश विजान से पिछले महीने इस बारे में पूछताछ कर चुकी है. दिनेश को पेमेंट संबंधी कुछ कागजात जमा करने को कहा गया था. हालांकि वे हंगरी में शूट हुए फिल्म के ओवरसीज शूट बजट की डिटेल जमा नहीं कर पाए थे.
टीवी शो उड़ान फेम एक्ट्रेस शीतल पांडेय अपने बचपन के दोस्त अभिषेक भट्टाचार्य संग शादी के बंधन में बंध गई हैं. उन्होंने 20 नवंबर को पारंपरिक रीति रिवाजों के साथ अभिषेक संग शादी कर ली जिसकी तस्वीरें सामने आ गई हैं.
केंद्र सरकार द्वारा 15 अक्टूबर को सिनेमाघरों को खोलने की इजाजत दे दी गई थी. बावजूद इसके सिर्फ गिनी चुनी फिल्में ही सिनेमाघरों में रिलीज की गईं. जिन फिल्मों को सिनेमाघरों में रिलीज किया भी गया उनके भी लिमिटेड शोज ही चलाए गए.
भोजपुरी सिनेमा की बड़ी एक्ट्रेस मोनालिसा आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं. मोनालिसा ने भोजपुरी के अलावा हिंदी, बंगाली और तेलुगू सिनेमा में भी काम किया है. अपनी किरदार के दम पर मोनालिसा आज उस मुकाम पर खड़ी हैं जहां उन्हें किसी इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है.
करीबी सूत्रों से ऐसा सुनने में आ रहा है कि गौहर और जैद अगले महीने ही निकाह करने जा रहे हैं. इसकी डेट भी सामने आ गई हैं. दोनों 25 दिसंबर. 2020 के दिन निकाह करने जा रहे हैं.
एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की केमिस्ट्री तो सभी के दिल पर राज करती है. दोनों ने कम समय में सभी के दिल में अलग जगह बना ली है. अब वे अपने आप को बताते जरूर दोस्त हैं, लेकिन दोनों की बॉन्डिंग देख सभी खुश हो जाते हैं. मेकर्स भी हमेशा उसी बॉन्डिंग को भुनाने की कोशिश में रहते हैं. इसी वजह से दोनों के साथ कई म्यूजिक वीडियो बनाई जा चुकी हैं. अब सिडनाज का नया म्यूजिक वीडियो रिलीज होने वाला है.