scorecardresearch
 
Advertisement

Entertainment News Live: इस दिन शादी कर रहीं गौहर खान, कपिल शर्मा शो पर पहुंचे सिडनाज

aajtak.in | 21 नवंबर 2020, 10:15 PM IST

एंटरटेनमेंट लाइव ब्लॉग के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत शनिवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या हैं बड़ी खबरें. करीबी सूत्रों से सुनने में आ रहा है कि गौहर खान अगले महीने शादी करने जा रही हैं. वहीं  कपिल शर्मा शो के सेट से फैन्स की पसंदीदा जोड़ी शिडनाज की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिससे ये कयास लगाया जा रहा है कि ये जोड़ी द कपिल शर्मा शो में नजर आ सकती है.

गौहर खान संग जैद दरबार गौहर खान संग जैद दरबार
10:15 PM (4 वर्ष पहले)

नॉमिनेशन से जैस्मिन हुईं सुरक्षित

Posted by :- Monika Gupta

बिग बॉस 14 के इस हफ्ते के वीकेंड के वार में सलमान खान के साथ एकता कपूर भी नजर आईं. उन्होंने सलमान खान संग घरवालों की खिंचाई की. घरवालों से टास्क कराया और खूब हंसाया. इसके अलावा घर में लोगों ने बताया कि कौन घर के अंदर जरुरत की देस्ती करता है. साथ ही सलमान खान ने बताया कि जैस्मिन इस हफ्ते के नॉमिनेशन से सुरक्षित हैं.
 

10:07 PM (4 वर्ष पहले)

अक्षय के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे राशिद सिद्दीकी

Posted by :- sudhanshu maheshwari

यूट्यूबर के मुताबिक उन्होंने वीडियो में कुछ भी गलत नहीं बोला है. वहीं उन्होने इस बात पर भी जोर दिया है कि उनके वीडियो में जो भी कुछ बोला गया है, उससे अक्षय की छवि पर कोई असर नहीं पड़ा है. अक्षय के मानहानि पर राशिद ने कड़े तेवर दिखाते हुए एक्टर के खिलाफ ही कानूनी कार्रवाई करने की बात कह डाली है. वे कहते हैं- अक्षय कुमार अपने मानहानि नोटिस को वापस ले लें, वरना मैं कानूनी कार्रवाई करने वाला हूं.

10:07 PM (4 वर्ष पहले)

प्रोफेशनल फ्रंट पर कितने कामयाब हैं भारती सिंह के पति हर्ष लिंबाचिया?

Posted by :- sudhanshu maheshwari

हर्ष लिंबाचिया ने साल 2017 में भारती सिंह से शादी की थी. अब कहने को तो हर्ष लंबे समय से टीवी की दुनिया में सक्रिय रहे हैं, लेकिन भारती से शादी के बाद ही उन्हें लाइमलाइट में आने का मौका मिला. जो हर्ष लिंबाचिया पहले सिर्फ एक राइटर के रूप में जाने जाते थे, अब वे होस्ट कम कॉमेडियन बन चुके हैं. वे भी भारती सिंह की ही तरह लोगों का बढ़िया मनोरंजन करते हैं. ये बात कम ही लोगों को पता है कि कॉमेडी सर्कस के कई सीजन में हर्ष ने बतौर राइटर काम किया था. वे सभी कलाकारों की स्क्रिप्ट लिखा करते थे. उन्होंने कॉमेडी सर्कस के तानसेन, कॉमेडी नाइट बचाओ, कॉमेडी नाइट लाइव जैसे शोज की स्क्रिप्ट लिखी है.
 

10:07 PM (4 वर्ष पहले)

सुशांत केस में अपडेट नहीं मिलने से नाराज शेखर सुमन

Posted by :- sudhanshu maheshwari

शेखर सुमन ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट कर सीबीआई पर निशाना साधा है. उनकी नजरों में इस संवेदनशील मामले की जांच में काफी देरी की जा रही है. ट्वीट में शेखर ने लिखा है- इतना टाइम हो गया है लेकिन अभी तक सीबीआई सुशांत केस में कोई बड़े सबूत के साथ सामने नहीं आई है. क्या जांच एजेंसी हमे अपडेट देंगी. हमारा शांत रहने का मतलब ये नहीं है कि हमने ये केस छोड़ दिया है या फिर हम सब भूल चुके हैं.

Advertisement
9:48 PM (4 वर्ष पहले)

बॉलीवुड छोड़ने के बाद सना खान ने की सीक्रेट शादी?

Posted by :- pallavi

बिग बॉस 6 में नजर आईं एक्ट्रेस सना खान ने हाल ही में एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया था. सना खान ने कहा था कि अब वह शोबिज छोड़ कर भगवान में ध्यान लगाने वाली हैं. हालांकि अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर ये माना जा कि सना खान ने शादी कर ली है. 

8:15 PM (4 वर्ष पहले)

जेट स्की पर ऑरेंज बिकिनी में शिबानी ने दिया पोज

Posted by :- Monika Gupta

एक्ट्रेस शिबानी दांडेकर हाल ही में बॉयफ्रेंड फरहान अख्तर संग मालदीव वेकेशन पर गई थीं. कपल के साथ फरहान की बेटी अकीरा भी थीं. शिबानी ने वेकेशन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं. फोटो में वो स्टनिंग दिखीं. उनके हॉलिडे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. एक फोटो में शिबानी दांडेकर जेट स्की पर बैठीं दिखीं. उन्होंने ऑरेंज बिकिनी पहनी हुई थी. ऑरेंज बिकिनी पहने जेट स्की पर बैठी शिबानी ग्लैमरस दिखीं. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा- Island life #thatbrowngirl 

8:14 PM (4 वर्ष पहले)

सिंगर जस्टिन बीबर ने पूछी भारत में कोरोना की सिचुएशन,

Posted by :- pallavi

हॉलीवुड पॉप सिंगर जस्टिन बीबर विदेशों के साथ-साथ देसी फैन्स के भी फेवरेट हैं. जितना प्यार जस्टिन के भारतीय फैन्स उन्हें करते हैं, पॉप सिंह भी भारत को उतना ही चाहते है. हाल ही में जस्टिन ने टिकटॉकर रियाज अली से एक इंस्टाग्राम लाइव सेशन में बातचीत की. ऐसे में उन्होंने रियाज से भारत की कोरोना सिचुएशन के बारे में सवाल किये.

8:10 PM (4 वर्ष पहले)

Film Wrap: भारती सिंह गिरफ्तार, अक्षय के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे राशिद

Posted by :- pallavi

शनिवार के दिन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में ऐसा बहुत कुछ हुआ, जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी. जहां एक तरफ कॉमेडियन भारती सिंह को एनसीबी ने ड्रग्स मामले में गिरफ्तार कर लिया, वहीं दूसरी तरफ अक्षय कुमार के मानहानि केस के बदले यूट्यूबर राशिद सिद्दीकी ने एक्शन लेने की बात कह दी है. आइये बताएं आज के दिन में और क्या-क्या हुआ, हमारे फिल्म रैप में.

7:41 PM (4 वर्ष पहले)

कभी भूखे पेट गुजारी रात, 10 साल में कॉमेडी क्वीन बनीं भारती सिंह

Posted by :- pallavi

भारती का जन्म 3 जुलाई 1984 को हुआ था. वह अमृतसर पंजाब की रहने वाली हैं. उनके पिता नेपाली थे और मां पंजाबी. भारती सिंह एक ऐसी कॉमेडिन हैं, जिन्होंने अपनी जिंदगी में कई उतार चढ़ाव देखे हैं. बचपन से दर्द और आंखों में आंसू लेकर बड़ी हुई भारती सिंह आज देशभर में लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए काम करती हैं.
 

Advertisement
6:48 PM (4 वर्ष पहले)

मास्क पहनकर वीकेंड पर काम करने निकलीं प्रियंका चोपड़ा

Posted by :- pallavi

बीते काफी वक्त से बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा लंदन में वक्त बिता रही हैं. सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली प्रियंका अपनी रील और रियल लाइफ के बारे में फैन्स को अपडेट करती रहती हैं. शनिवार सुबह उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह काफी अलग अंदाज में नजर आईं.

5:59 PM (4 वर्ष पहले)

सिंगर नेहा भसीन का खुलासा, 10 साल की उम्र में हुआ था यौन शोषण

Posted by :- pallavi

किसी भी जिंदगी में यौन शोषण का सामना करना बहुत बड़ा ट्रॉमा होता है. भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री में पहचान बनाने वाली सिंगर नेहा भसीन ने अपने साथ हुए उत्पीड़न का खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि कैसे 10 साल की उम्र में किसी ने उनके साथ बदसलूकी की थी. 

5:36 PM (4 वर्ष पहले)

इंडियाज बेस्ट डांसर के ग्रैंड फिनाले में मलाइका की परफॉर्मेंस

Posted by :- Monika Gupta

इंडियाज बेस्ट डांसर्स ने फैंस को खूब एंटरटेन किया. अब शो अपने आखिरी चरण पर पहुंच गया है. जल्द ही शो के विनर का नाम पता चल जाएगा. इंडियाज बेस्ट डांसर्स का ग्रैंड फिनाले होने जा रहा है. शो की चार्मिंग जज मलाइका अरोड़ा ग्रैंड फिनाले में अपने डांस का तड़का लगाएंगी. वो शो में अपने पॉपुलर सॉन्ग मुन्नी बदनाम हुई, अनारकली डिस्को चली और छैंया छैंया जैसे गानों पर डांस थिरकती नजर आएंगी.

5:06 PM (4 वर्ष पहले)

एकता ने रुबीना को दिया इम्यूनिटी स्टोन

Posted by :- Monika Gupta

बिग बॉस 14 के वीकेंड का वार में इस हफ्ते एकता कपूर आने वाली हैं. शो में वो कंटेस्टेंट्स से टास्क करवाएंगी. साथ ही एक कंटेस्टेंट को इम्यूनिटी भी देंगी. ये इम्यूनिटी कंटेस्टेंट को नॉमिनेशन में सुरक्षित करेगी. खबरें हैं कि इसके लिए एकता ने रुबीना को चुना है. स्पॉटबॉय ने सोर्स के हवाले से लिखा, एकता कपूर शनिवार के एपिसोड में अपनी वेब शोज Dark White 7 और बिच्छु का खेल प्रमोट करने आ रही हैं. शोज के मैन लीड सुमित व्यास और देव्येंदू शर्मा भी उनके साथ होंगे. एकता कपूर हाउसमेट्स से टास्क कराएंगी. वो कंटेस्टेंट से एक-दूसरे की मिमिक्री भी कराएंगी. वो कविता और रुबीना से पवित्रा और एजाज की मिमिक्री करवाती हैं. खबर है कि एकता कपूर रुबीना दिलैक से एकता काफी इंप्रेस होंगी और इम्यूनिटी स्टोन रुबीना को दे देंगी. इससे रुबीना नॉमिनेशन से बच जाएंगी. 

4:09 PM (4 वर्ष पहले)

पिता के जन्मदिन पर ऐश्वर्या ने लिखी पोस्ट

Posted by :- pallavi

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन के पिता कृष्णा राज राय को इस दुनिया से गए 3 साल हो गए हैं. मार्च 2017 में ऐश्वर्या के पिता ने अपनी आखिरी सांस ली थी. वह लम्बे समय से कैंसर से पीड़ित थे और जंग लड़ रहे थे. आज कृष्णा राज राय की बर्थ एनिवर्सरी है. पिता की याद में ऐश्वर्या ने उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. 

Advertisement
4:08 PM (4 वर्ष पहले)

बेबी प्लान‍िंग को लेकर मोना सिंह ने की है ये तैयारी

Posted by :- priya shandilya

जस्सी जैसी कोई नहीं सीरियल से फेम पाने वाली एक्ट्रेस मोना सिंह ने पिछले साल 39 साल की उम्र में शादी की थी. अब शादी को लगभग एक साल होने जा रहा है. इस बीच उन्होंने बेबी प्लान‍िंग को लेकर खुलासा किया है. मोना ने कहा कि वे दोनों बच्चे को लेकर जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं. और अपने बच्चे के लिए उन्होंने इसकी पहले से खास तैयारी कर रखी है. 

3:31 PM (4 वर्ष पहले)

रकुल प्रीत ने बिकिनी में शेयर की Photos

Posted by :- priya shandilya

एक्ट्रेस रकुल प्रीत इन दिनों मालदीव में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस मालदीव अपने भाई और फैमिली संग छुट्ट‍ियां बिता रही हैं. उन्होंने अपने इस वेकेशन ट्र‍िप से ऑरेन्ज बिकिनी में ग्लैमरस फोटोज शेयर की हैं.

2:47 PM (4 वर्ष पहले)

बिग बॉस 14 में रश्मि देसाई की एंट्री? एक्ट्रेस ने बताया सच

Posted by :- priya shandilya

इस बार बिग बॉस के सीजन 14 में शो के तीन एक्स-कंटेस्टेंट्स ने बतौर सुपर सीन‍ियर्स एंट्री लेकर सभी को सरप्राइज कर दिया था. हिना खान, सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान तीनों के आने से फैंस काफी एक्साइटेड थे. घर में कुछ दिन रहने के बाद तीनों शो से चले गए. अब इस बीच खबर आ रही थी क‍ि बिग बॉस की एक्स-कंटेस्टेंट पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस रश्म‍ि देसाई भी शो में एंट्री लेने वाली हैं. 

2:43 PM (4 वर्ष पहले)

प्रोड्यूसर विजान बोले- हमने नहीं दिए पैसे

Posted by :- pallavi

सुशांत सिंह राजपूत केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के हाथ एक सुराग लगा था, जिसे प्रोड्यूसर दिनेश विजान और उनके प्रोडक्शन हाउस Maddock Films से जोड़ा जा रहा है. बताया जा रहा है कि सुशांत को 17 करोड़ रुपये की रकम दी गयी थी और यह फिल्म 'राब्ता' के लिए थी. अब इस मामले पर दिनेश विजान ने अपना बयान जारी किया है. दिनेश विजान ने अपने प्रोडक्शन हाउस Maddock Films की तरफ से बताया है कि उन्होंने कोई पैसे सुशांत को नहीं दिये थे. स्टेटमेंट में कहा गया है, ''Maddock Films ने सुशांत सिंह राजपूत को हंगरी में कोई पेमेंट नहीं की. और Maddock ने एक्टर से फीस या किसी अन्य तरह से हंगरी में 17 करोड़ रुपये की पेमेंट ली भी नहीं थी, जैसा कि आपके आर्टिकल में बताया गया है.

2:15 PM (4 वर्ष पहले)

पेरेंट्स के साथ समय बिता रहीं अनुष्का शर्मा

Posted by :- priya shandilya

अनुष्का शर्मा ने शाम की एक फोटो शेयर की है जिसमें वे पिंक सलवार-सूट में गॉर्ज‍ियस नजर आ रही हैं. बाल्कनी में कुर्सी में आराम करती अनुष्का कैमरे की तरफ देखकर मुस्कुराती नजर आ रही हैं. वहीं शीशे में उनके पिता की परछाई भी देखी जा सकती है. इसपर अनुष्का ने कैप्शन भी लिखा है. 'जब आपके डैड आपकी परफेक्ट चाय टाइम कैंड‍िड फोटो लेते हैं और उन्हें फ्रेम से कट करने को कहते हैं...पर आप ऐसा नहीं करते क्योंकि बेटी हो ना!'. 

Advertisement
2:05 PM (4 वर्ष पहले)

तोरबाज ट्रेलर: पॉवरफुल अवतार में सामने आए संजय दत्त

Posted by :- pallavi

संजय दत्त का किरदार रिफ्यूजी कैंप में जिन बच्चों की मदद करने गया है, वो आतंकवादियों के निशाने पर हैं. इन बच्चों की किस्मत में आतंकवाद का हथियार और सुसाइड बॉम्बर बनना है. खुद अपने अतीत से लड़ रहे संजय दत्त इन बच्चों को क्रिकेट की ट्रेनिंग देकर उनकी किस्मत को पलटने का प्रयास कर रहे हैं. 

2:01 PM (4 वर्ष पहले)

BB14: इस वीकेंड सलमान लगाएंगे अभिनव की क्लास, एकता कपूर घरवालों को देंगी ये टास्क

Posted by :- Puneet Parashar

बिग बॉस सीजन 14 का अपकमिंग वीकेंड का वार काफी खास होने वाला है. क्योंकि इस बार जहां सलमान खान घरवालों की क्लास लेते नजर आएंगे वहीं शो में बतौर मेहमान शामिल होंगी चर्चित प्रोड्यूसर और टीवी क्वीन एकता कपूर. एकता शो में अपनी वेब सीरीज का प्रमोशन करने पहुंची हैं. 

1:17 PM (4 वर्ष पहले)

शहनाज से नहीं हट रहीं सिद्धार्थ शुक्ला की नजरें, शूटिंग सेट से वायरल हुई ये तस्वीर

Posted by :- Puneet Parashar

बिग बॉस सीजन 13 के विजेता रहे सिद्धार्थ शुक्ला और एक्स कंटेस्टेंट शहनाज गिल एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. बिग बॉस के इस सीजन में नहीं बल्कि कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के शो में. जी हां, वायरल हो रही खबरों के मुताबिक ये दोनों चर्चित कलाकार जल्द ही द कपिल शर्मा शो में नजर आएंगे. शो की शूटिंग के दौरान की तस्वीरें पहले ही वायरल हो चुकी हैं.

12:01 PM (4 वर्ष पहले)

बिग बॉस: कैप्टेंसी टास्क के दौरान भिड़े पवित्रा-अली, एक्ट्रेस ने दी थी गौहर को गालियां

Posted by :- Puneet Parashar

बिग बॉस सीजन 14 के शुक्रवार के एपिसोड में अली गोनी और पवित्रा पुनिया आपस में भिड़ते नजर आए. कैप्टेंसी टास्क के दौरान पवित्रा पुनिया संचालक की भूमिका निभा रही थीं और अली गोनी जैस्मिन को सपोर्ट करते दिखाई पड़े. शो में पवित्रा कविता कौशिक को सपोर्ट करती दिखाई पड़ीं जो कि घर के इनसाइडर कंटेस्टेंट्स के लिए भी काफी सरप्राइजिंग रहा.

11:55 AM (4 वर्ष पहले)

फैंस ने की जैस्मिन की तारीफ, रुबीना-अभिनव को बताया 'सस्ता वकील'

Posted by :- priya shandilya

राहुल के इस फैसले के बाद रुबीना दिलैक ने उन्हें काफी कुछ सुनाया. उन्होंने कहा कि राहुल ने पहले से ही विनर का फैसला कर लिया था. जब उसने फैसला कर ही लिया था तो फिर क्यों  बिना वजह दो लड़क‍ियों को डिब्बे के अंदर रखा. इसके बाद रुबीना और अभ‍िनव ने भी इस बारे में बातें की. जैस्मिन के बेस्ट फ्रेंड अली गोनी को भी रुबीना ने यही बात समझाई कि राहुल का डिसिजन पहले से ही हो चुका था. उसने कव‍िता और जैस्मिन को बिना मतलब के डिब्बे के अंदर बिठाकर रखा.

Advertisement
11:14 AM (4 वर्ष पहले)

मौनी रॉय ने शेयर की लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें, फैन्स ने बांधे तारीफों के पुल

Posted by :- Puneet Parashar

बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपनी रील और रियल लाइफ से जुड़ी चीजें इंस्टाग्राम और फेसबुक पर शेयर करती रहती हैं ताकि उनके फैन्स उनके बारे में अपडेट रहें और उनके साथ जुड़े रहें. हाल ही में उन्होंने अपने ताजा फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जिन्हें काफी पसंद किया जा रहा है.

10:44 AM (4 वर्ष पहले)

जब कैप्टेंसी टास्क के लिए 41 घंटों तक डिब्बे में बंद थे काम्या-संग्राम

Posted by :- priya shandilya

बिग बॉस 7 में भी ऐसा ही टास्क दिया गया था जिसमें काम्या पंजाबी और संग्राम सिंह ने 41 घंटे 16 मिनट का रिकॉर्ड बनाया था. दिसंबर 2013 में यह सीजन ऑन एयर हुआ था. काम्या और संग्राम दोनों को बॉक्स के अंदर रहकर कैप्टेंसी टास्क पूरा करना था. 

9:08 AM (4 वर्ष पहले)

Exclusive: सुशांत को किया गया 17 करोड़ की पेमेंट मिसिंग

Posted by :- priya shandilya

इंड‍िया टूडे से एक्सक्लूस‍िव बातचीत में सूत्र ने बताया क‍ि इस पेमेंट को लेकर जांच चल रही है. 17 करोड़ का यह पेमेंट 2017 में सुशांत की फिल्म 'राब्ता' के लिए किया गया था. ईडी फिल्म के प्रोड्यूसर दिनेश विजान से पिछले महीने इस बारे में पूछताछ कर चुकी है. दिनेश को पेमेंट संबंधी कुछ कागजात जमा करने को कहा गया था. हालांकि वे हंगरी में शूट हुए फिल्म के ओवरसीज शूट बजट की ड‍िटेल जमा नहीं कर पाए थे. 

9:05 AM (4 वर्ष पहले)

बंगाली ब्राइड बनीं उड़ान फेम एक्ट्रेस शीतल, सामने आईं शादी की पहली तस्वीरें

Posted by :- Puneet Parashar

टीवी शो उड़ान फेम एक्ट्रेस शीतल पांडेय अपने बचपन के दोस्त अभिषेक भट्टाचार्य संग शादी के बंधन में बंध गई हैं. उन्होंने 20 नवंबर को पारंपरिक रीति रिवाजों के साथ अभिषेक संग शादी कर ली जिसकी तस्वीरें सामने आ गई हैं.

9:03 AM (4 वर्ष पहले)

थिएटर्स खुलने के बाद भी नहीं गया फिल्म-मेकर्स का डर

Posted by :- priya shandilya

केंद्र सरकार द्वारा 15 अक्टूबर को सिनेमाघरों को खोलने की इजाजत दे दी गई थी. बावजूद इसके सिर्फ गिनी चुनी फिल्में ही सिनेमाघरों में रिलीज की गईं. जिन फिल्मों को सिनेमाघरों में रिलीज किया भी गया उनके भी लिमिटेड शोज ही चलाए गए.

Advertisement
9:02 AM (4 वर्ष पहले)

मोनालिसा के जन्मदिन पर जानिए उनके भोजपुरी स्टार बनने तक का पूरा सफर

Posted by :- priya shandilya

भोजपुरी सिनेमा की बड़ी एक्ट्रेस मोनालिसा आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं. मोनालिसा ने भोजपुरी के अलावा हिंदी, बंगाली और तेलुगू सिनेमा में भी काम किया है. अपनी किरदार के दम पर मोनालिसा आज उस मुकाम पर खड़ी हैं जहां उन्हें किसी इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है.

8:53 AM (4 वर्ष पहले)

इस दिन जैद दरबार संग निकाह करने जा रहीं गौहर खान, डेट आई सामने

Posted by :- Puneet Upadhyay

करीबी सूत्रों से ऐसा सुनने में आ रहा है कि गौहर और जैद अगले महीने ही निकाह करने जा रहे हैं. इसकी डेट भी सामने आ गई हैं. दोनों 25 दिसंबर. 2020 के दिन निकाह करने जा रहे हैं. 

8:17 AM (4 वर्ष पहले)

कपिल के शो पर पहुंचे सिद्धार्थ-शहनाज? वायरल फोटो देख फैन्स खुश

Posted by :- Puneet Upadhyay

एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की केमिस्ट्री तो सभी के दिल पर राज करती है. दोनों ने कम समय में सभी के दिल में अलग जगह बना ली है. अब वे अपने आप को बताते जरूर दोस्त हैं, लेकिन दोनों की  बॉन्डिंग देख सभी खुश हो जाते हैं. मेकर्स भी हमेशा उसी बॉन्डिंग को भुनाने की कोशिश में रहते हैं. इसी वजह से दोनों के साथ कई म्यूजिक वीडियो बनाई जा चुकी हैं. अब सिडनाज का नया म्यूजिक वीडियो रिलीज होने वाला है.

Advertisement
Advertisement