पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में बेहतरीन सिंगर्स की भरमार है. यही कारण है कि हर रोज कोई न कोई पंजाबी गाना यू-ट्यूब के ट्रेंड में बना रहता है. इसी टेंडिंग की कड़ी में हाल में रिलीज हुआ एक पंजाबी गाना शामिल हो गया है. यह गाना अमृत मान का है, जिसे 48 घंटे के अंदर 60 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
गाने का टाइटल है 'ऑल बंम्ब' (All Bamb New Punjabi Song). यह पंजाबी गाना यू-ट्यूब पर ट्रेंडिग गानों में शामिल हो गया है. वर्तमान में यह गाना 11 नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. इस गाने को गुरलेज अख्तर और नीरु बाजवा पर फिल्माया गया है.
गाने में दोनों की जोड़ी जबरदस्त लग रही है. गाने की मेकिंग बेहद शानदार है. वैसे भी पंजाबी गाने म्यूजिक, धुन और लाजवाब मेकिंग के लिए जाने जाते हैं. इस गाने में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है. वीडियो में कार से लेकर हेलीकॉप्टर तक का इस्तेमाल किया गया है.
इस गाने को अमृत मान और गुरलेज अख्तर ने गाया है. गाने में म्यूजिक इक्विंदर सिंह का है और लिरिक्स भी अमृत मान ने ही लिखे हैं. गाने को सुख संघेरा ने डायरेक्ट किया है. स्पीड रिकॉर्ड के बैनर तले रिलीज हुए इस पंजाबी गाने को तबाड़तोड़ व्यूज मिल रहे हैं.