scorecardresearch
 

Dilip Kumar Passes Away: रवि किशन ने सुनाया किस्सा- फिल्म में फर्राटेदार भोजपुरी बोलते थे दिलीप कुमार

Legendary actor Dilip Kumar passes away: रवि किशन ने आगे कहा, 'उनके जाने पर आज के दिन को मैं ब्लैक डे कहूंगा. उनका अंदाज, चलना, देखने के तरीका सब कुछ अलग था. उन्होंने भोजपुरी भाषा में गंगा-जमुना और इन फिल्मों से ही भाषा को बढ़ाना शुरू किया. वो बहुत अच्छी भोजपुरी बोलते थे.'

Advertisement
X
Legendary actor Dilip Kumar passes away (File Photo)
Legendary actor Dilip Kumar passes away (File Photo)

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का आज सुबह निधन हो गया. वो काफी दिनों से बीमार थे और बुधवार की सुबह मुंबई के खार हिंदुजा अस्पताल में  सुबह 7.30 बजे अंतिम सांस ली. दिलीप कुमार के निधन पर अभिनेता और बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा कि दिलीप कुमार के जाने से भारत में सिनेमा का एक अध्याय खत्म हो गया. उन्होंने बताया कि दिलीप कुमार ने उनके साथ भोजपुरी फिल्म में काम किया था, वो बेहतरीन भोजपुरी बोलने में सक्षम थे.

Advertisement

दिलीप कुमार के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कई भाषाओं की फिल्मों में काम कर चुके एक्टर रवि किशन ने आजतक से बातचीत में कहा, 'एक बहुत बड़ा अध्याय आज खत्म हो गया. मैं बड़ा भाग्यशाली रहा कि उनके साथ बहुत समय बिताया. उन्होंने मेरे साथ भोजपुरी में एक फिल्म भी बनाई थी. फिल्म का नाम था 'अब त बन जा सजनवा हमार'. उस वक्त उनके यहां मेरा काफी आना-जाना रहा.'

रवि किशन ने कहा, 'मैंने उन्हें (दिलीप कुमार को) काफी करीब से जाना. वो कई भाषाओं का ज्ञान रखते थे. हमलोग उनके मुरीद थे. उन्होंने मुझे एक्टिंग की बहुत सारी बारीकियां बताईं. उन्होंने 65 फिल्में कीं लेकिन इस दौरान वो कभी पैसे के पीछे नहीं भागे. न ही उन्होंने कभी सोचा कि रेट बढ़ा लूं.'

उन्होंने बताया कि दिलीप कुमार कम काम में विश्वास करते थे लेकिन उसी में डूब जाना उनकी आदत थी. रवि किशन ने आगे कहा, 'उनके जाने पर आज के दिन को मैं ब्लैक डे कहूंगा. उनका अंदाज, चलना, देखने के तरीका सब कुछ अलग था. उन्होंने भोजपुरी भाषा में गंगा-जमुना और इन फिल्मों से ही भाषा को बढ़ाना शुरू किया. वो बहुत अच्छी भोजपुरी बोलते थे. उनका तलफ्फुज बेहद साफ था. उनके जाने पर पूरी इंडस्ट्री और पूरा विश्व उन्हें मिस करेगा.'

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement