कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से एक शॉकिंग खबर सामने आ रही है. गुरुवार को एक फिल्म सेट पर हुए एक्सीडेंट में यंग लाइट बॉय की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि ये लाइट बॉय 30 फुट की सीढ़ी पर चढ़ा हुआ था, जहां से वो नीचे गिर पड़ा था.
गंभीर चोटों के साथ उसे हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया. इस मामले में पुलिस ने कन्नड़ सिनेमा के जाने माने फिल्ममेकर योगराज भट्ट के खिलाफ शिकायत दर्ज की है.
कन्नड़ फिल्म की शूटिंग में गई लाइटबॉय की जान
जानकारी के अनुसार, 3 सितंबर को कन्नड़ फिल्म 'Manada Kadalu' के शूट के दौरान लाइटबॉय मोहन 30 फुट लंबी सीढ़ी से गिर पड़ा और उसे गंभीर चोटें आईं. इस एक्सीडेंट के बाद मोहन को गोरगुंटे पाल्या हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन पूरी कोशिश के बाद भी उसकी जान नहीं बच सकी. गुरुवार को मोहन ने आखिरी सांस ली. पुलिस ने इस मामले में फिल्म के डायरेक्टर योगराज भट्ट और मैनेजर सुरेश समेत तीन लोगों के खिलाफ, शूट पर सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही की शिकायत के साथ एफ.आई.आर. दर्ज की है.
मोहन की उम्र 30 साल थी और उसका भाई भी फिल्म इंडस्ट्री में लाइटबॉय है. दोनों भाई तुमकुर जिले से हैं और बैंगलोर के पास रहकर फिल्मों में नौकरी कर रहे थे. मोहन के साथ एक्सीडेंट की घटना मदनायकनहल्ली इलाके के वी.आर.एल एरीना में हुई जहां शूट चल रहा था.
कन्नड़ इंडस्ट्री के बड़े डायरेक्टर हैं योगराज
'Manada Kadalu' फिल्म, जिसके सेट पर मोहन के साथ हादसा हुआ, योगराज भट्ट के डायरेक्शन में बन रही है. योगराज, कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के नामी डायरेक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने KGF star यश और उनकी पत्नी की फिल्म 'ड्रामा' (2012) भी बनाई है.
वो कन्नड़ इंडस्ट्री के लीडिंग स्टार सुदीप के साथ भी काम कर चुके हैं. KGF से पहले योगराज की फिल्म Mungaru Male, लंबे समय तक कन्नड़ सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म रही है. ये कन्नड़ सिनेमा की पहली 50 करोड़ कमाने वाली फिल्म थी और एक साल तक थिएटर्स में चलती रही थी.