scorecardresearch
 

शुरू हुआ कंगना रनौत का शो, पायल रोहतगी से हो गई पहले ही दिन बहस

कंगना रनौत के शो लॉक अप की शुरुआत हो गई है. शो फैंस को पहले से ही काफी पसंद आ रहा है. लोग इसे एक प्रोमिसिंग शो के तौर पर देख रहे हैं और अच्छे खासे एंटरटेनमेंट की उम्मीद लगाए बैठे हैं. कंगना इस शो के जरिए टीवी की दुनिया में छा जाने के लिए तैयार हैं.

Advertisement
X
कंगना रनौत
कंगना रनौत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कंगना रनौत के टीवी शो का पहला दिन
  • पूनम पांडे कर रही हैं पार्टिसिपेट
  • पायल रोहतगी संग हुई कंगना की बहस

कंगना रनौत का शो लॉक अप शुरू हो चुका है. शो को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. फैंस बेसब्री से इस यूनिक शो का इंतजार कर रहे थे. शो को लेकर पहले ऐसा अनुमान था कि ये सलमान खान के बिग बॉस जैसा होगा. मगर शो के प्रोमोज ने लोगों की इस धारणा को गलत साबित किया है. इसके कई सारे प्रोमोज रिलीज किए गए हैं जिसमें कंटेस्टेंट्स कंगना संग भिड़ते भी नजर आ रहे हैं. सभी अपने आप में नामी चेहरे हैं. शो में अनाउंसर के तौर पर द ग्रेट खली की आवाज को सुना गया है. कंटेस्टेंट्स भी उनकी आवाज सुनकर एक्साइटेड नजर आए.

Advertisement

करणवीर बोहरा ने किया शो में एंटर

टीवी की दुनिया का जाना-माना नाम करणवीर ने शो में एंटर की और आते ही उनसे ये सवाल पूछ लिया गया कि वे तो रियलिटी शोज हारने के लिए जाने जाते हैं इसबार क्या होगा. करणवीर इसपर पॉजिटिव रिस्पॉन्स देते नजर आए. उन्होंने ये भी कहा कि वे अपने इस लूजर्स टैग को हमेशा के लिए हटाना चाहेंगे. करणवीर बोहरा थोड़ा गुस्से में नजर आए साथ ही इस बार से दुखी भी नजर आए कि उन्हें काम इतनी आसानी से नहीं मिलता. वे एक पत्रकार के सवाल पर इमोशनल हो गए.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ALTBalaji (@altbalaji)

तहसीन पूनावाला, पायल रोहतगी ने साथ में किया एंटर

पायल रोहतगी ने कहा कि जब कहीं आग लगेगी तो वे चाहेंगी कि वे एक ऐसी चींटी बने जो एक तिनके के सहारे भी आग बुझाने की कोशिश करे और आग जलाए नहीं. वहीं तहसीन पूनावाला ने कंगना की इस बात को नकारा कि वे सेल्फ ऑब्सेस्ड हैं. इसी बीच एक पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए जब पायल को कंगना ने बीच में रोका तो पायल भड़क गईं. कंगना और पायल के बीच में बहसा-बहसी भी देखने को मिली और बढ़ने लगी. कंगना ने सब्र के साथ काम लिया और बात को वहीं छोड़ आगे बढ़ने का फैसला लिया. मगर पायल को देखर एकदम साफ था कि वे कंगना से जुबानी जंग के पूरे मूड में थीं.

Advertisement

निशा रावल ने अपने दर्दनाक सच पर की बात

टीवी एक्टर करण मेहरा संग अपने कंट्रोवर्सियल रिलेशनशिप की वजह से सुर्खियों में आईं निशा रावल ने अपने स्ट्रगल्स पर बातें कीं. उन्होंने बताया कि जब वे पहली बार करण से मिली थीं तो वे 23 साल की थीं. उनके लिए भी ये एक बड़ा फैसला था क्योंकि उनका एक बच्चा भी है. निशा ने बताया कि क्यों उन्हें इस रिलेशनशिप को खत्म करने में 9 साल लगे.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ALTBalaji (@altbalaji)

शिवम शर्मा ने की कंगना संग फ्लर्ट

शिवम शर्मा ने शो में एंट्री की और वे एंट्री करते ही कंगना संग छेड़छाड़ शुरू कर दी. वे शायरी करने लगे. उनके साथ सिद्धार्थ शर्मा ने एंट्री मारी. मगर दोनों को ही कंगना ने जेल के अंदर नहीं भेजा. इसके लिए उन्होंने तीसरी कंटेस्टेंट का सहारा लिया. शो में इन्फ्ल्युएंसर अंजली अरोड़ा ने शिरकत की. अंजली को ही इस बात का फैसला करना था कि वे सिद्धार्थ और शिवम में से किसे चुनती हैं. अंजली ने सिद्धार्थ ने चुना मगर कंगना ने शिवम को भी एक मौका दिया है. मतलब तीनों ही कंटेस्टेंट्स जेल में गए.

सारा ने बोल्ड अंदाज में की एंट्री

सिल्वर आउटफिट में सारा काफी खूबसूरत नजर आईं. उन्होंने कहा कि वे एक सिंपल लड़की हैं. जब इंसान अपनी लाइफ में ग्रो करता है तो उनसे काफी गलतियां होती हैं. उनके साथ भी ऐसा हुआ मगर आज वे यहां तक पहुंची हैं तो सिर्फ अपने काम की वजह से ही पहुंची हैं.

Advertisement

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ALTBalaji (@altbalaji)

बबिता फोगाट शो का बनीं हिस्सा

देश की सक्सेसफुल छोरी बबिता फोगाट ने कंगना रनौत के शो में शिरकत की और उन्होंने कुछ कटु सवालों का सामना भी किया. उन्होंने बताया कि एक पॉलिटिशियन के तौर पर वे खुद को कैसे देखती हैं. बबिता फोगाट ने ये भी बताया कि उन्होंने रिंग के बाहर भी लोगों की पिटाई की है. बबिता ने आते ही सभी को सचेत भी कर दिया है कि कोई भी उनसे उलझेगा तो उन्हें धोबी पछाड़ लगाने में जरा भी देर नहीं लगेगी.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ALTBalaji (@altbalaji)

पूनम पांडे की एंट्री

कंगना रनौत के शो लॉक अप में पूनम पांडे ने शिरकत की. उन्होंने अपने डांस और बोल्ड अंदाज से समा बांध दिया. पूनम का डांस फैंस खूब एंजॉय करते नजर आए. एडल्ट फिल्में बनाने के आरोप पर पूनम ने कहा कि वे एरोटिक फिल्में बनाती हैं और वे देश का कोई भी नियम नहीं तोड़तीं. हर एक चीज वो कानून की मर्यादा रखते हुए करती हैं. पूनम ने कुबूला कि उन्होंने अपने जीवन में कई सारी गलती कीं. पब्लिसिटी के लिए और लोगों के बहकावे में आकर उन्होंने कुछ ऐसी चीजें कीं जिन्हें वे दोबारा नहीं करना चाहेंगी.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ALTBalaji (@altbalaji)

साइशा सिंदे हैं स्वामी चक्रपाणि की पार्टनर

स्वपनिल सिंदे से साइशा सिंदे तक का सफर तय करने वाली फैशन डिजाइनर ने शो में शिरकत की. वे  जेंडर चेंज करने के अपने स्ट्रगल के बारे में बात करते नजर आए. साइशा और स्वामि एक साथ जेल में रहेंगे. दोनों ने अपने-अपने पसंद की तीन चीजें अपने ब्रीफकेस से ली और जेल की तरफ बढ़े.

Advertisement

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ALTBalaji (@altbalaji)

स्वामी चक्रपाणि लॉक अप के दूसरे कंटेस्टेंट

अपने बयानों से कंट्रोवर्सी में रहने वाले स्वामी चक्रपाणि ने शो में एंट्री की. उनसे कंगना ने कुछ सवाल पूछे. कंगना ने स्वामी चक्रपाणि को हैंडसम कहा. इसपर स्वामी जी ने कहा कि ऐसा गौमूत्र पीने की वजह से है. कंगना ने कहा कि चक्रपाणि का नेचर काफी कूल है ऐसे में वे कैसे कंटेस्टेंट्स के साथ डील करेंगे. इसपर चक्रपाणि जी ने कहा कि लॉकअप अब संतों की शोभा हो गई है. आसाराम से रामरहीम तक सब तो जेल में ही हैं. अब वे भी आ गए. 

कंगना के जेल की पहली झलक

कंगना रनौत का जेल कैसा होगा इसको लेकर काफी उत्सुकता थी. अब कंगना के लॉक अप की झलक सामने आ गई है. कंगना ने रवीना टंडन को अपनी जेल दिखाई. जैसा सोचा जा रहा था कुछ वैसा ही हुआ. कंगना की जेल में नियम सख्त हैं. बाथरूम तक जाने के लिए कंटेस्टेंट्स को झुकना पड़ेगा. यही नहीं जेल के अंदर एक और जेल भी है. जो जेलर की बात नहीं मानेगा उसे जेल के अंदर की जेल में डाला जाएगा. इस दौरान कंटेस्टेंट को बेसिक सुविधाएं भी नहीं मिलेंगी. साथ ही जेल में काला पानी की सजा का भी पूरा इंतजाम है. मतलब कैदियों की तो खैर नहीं. 

Advertisement

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ALTBalaji (@altbalaji)

रवीना टंडन ने की शॉकिंग एंट्री

कंगना के शो में जब अचानक रवीना टंडन ने एंट्री की तो सभी दंग रह गए. कंगना खुद भी चकित रह गईं और उन्होंने रवीना से पूछा कि क्या वे भी शो में कंटेस्टेंट हैं. इसपर रवीना ने कहा कि वे सिर्फ कंगना का हौसला बढ़ाने आई हैं. कंगना ने रवीना को शो के बारे में ब्रीफ भी किया. 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ALTBalaji (@altbalaji)

मुनव्वर फारूकी स्टेज पर आने वाले पहले कंटेस्टेंट

मुनव्वर फारूकी ने अपना इंट्रोडक्शन दिया और कंगना के साथ बातचीत के दौरान हाजिरजवाबी से सभी को इंप्रेस करते नजर आए. मुनव्वर ने बताया कि उन्होंने सड़क से ये हुनर सीखा है. कॉमेडियन सुनील पॉल ने भी शो में एंटर किया और मुनव्वर संग कॉमेडी को लेकर उनकी डिबेट भी देखने को मिली. कंगना ने मुनव्वर को सजा सुनाई और वे जेल के अंदर अपने ब्रीफकेस से सिर्फ 3 चीजें ही लेकर जा सके. 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ALTBalaji (@altbalaji)

कंगना ने की धमाकेदार शुरुआत

कंगना रनौत ने अपनी फिल्म जजमेंटल हो क्या के गाने गूची अरमानी पर जोरदार डांस कर स्टेज पर एंट्री मारी. वे सिल्वर कलर के आउटफिट में खूबसूरत लग रही हैं. कंगना ने खुद को इस शो को होस्ट करने का बेस्ट ऑप्शन बताया. 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ALTBalaji (@altbalaji)

कौन कौन है हिस्सा ?

Advertisement

शो में कुल 6 कंटेस्टेंट्स अभी तक ऐसे हैं जो कन्फर्म हो चुके हैं. इसमें निशा रावल, मुनव्वर फारूकी, करणवीर बोहरा, बबिता फोगाट, पूनम पांडे और सिद्धार्थ निगम जैसे एक्टर्स का नाम शामिल है. हालांकि अभी और कंटेस्टेंट्स के नाम का खुलासा होना बाकी है. 

 

Advertisement
Advertisement