scorecardresearch
 

भोजपुरी गीतकार बृजकिशोर दुबे की मौत से हड़कंप, बाथरूम में संदिग्ध हालत में मिली लाश, बंधे हुए थे पैर

भोजपुरी गीतकार और लेखक बृजकिशोर दुबे की मौत हो गई है. बृजकिशोर दुबे का शव उनकेे दोस्त केे घर के बाथरूम मेें मिला. उनके दोनों पैर गमछे से बंधे हुए थे. एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उन्होंने आत्महत्या की जिम्मेदारी अपने ऊपर ली है और किसी को दोषी नहीं ठहराया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Advertisement
X
बृजकिशोर दुबे
बृजकिशोर दुबे

बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. भोजपुरी गीतकार और लेखक बृजकिशोर दुबे की मौत हो गई है. पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के केसरी नगर इलाके के एक मकान से बृजकिशोर दुबे का शव बाथरूम में मिला है. बाथरूम में शव मिलने से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.

Advertisement

बृजकिशोर दुबे की रहस्यमयी मौत

बृजकिशोर दुबे का केसरी नगर में जब शव मिला तो उनके दोनों पैर गमछे से बंधे हुए थे. एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उन्होंने आत्महत्या की जिम्मेदारी अपने ऊपर ली है और किसी को दोषी नहीं ठहराया. लेकिन जब शव मिला उस वक्त उनके दोनों पैर गमछे से बंधे हुए थे. बृजकिशोर दुबे जिस हालत में बाथरूम में पाए गए थे वो सीन डरावना है. गीतकार के पैर बंधे हुए थे. पानी भरे टब में उनका सिर डूबा हुआ था और  बाकी का उनका शरीर कुर्सी पर था. क्राइम सीन पर लाश को इतनी संदिग्ध हालत में देख पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर केस की जांच कर रही है.

दोस्त के घर पर मिला गीतकार का शव

बृजकिशोर दुबे पटना के दीघा इलाके में रहते थे. लेकिन केसरी नगर के एक के घर से उनकी लाश मिलने के बाद परिवारवालों ने हत्या की आशंका जताई है. परिवारवालों का कहना है कि जिस मकान के बाथरूम में उनका शव मिला वो उनके दोस्त का था और वह कब और किस काम से वहां गए थे इसकी उन्हें जानकारी नहीं है.

Advertisement
बृजकिशोर दुबे-पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

दूसरी तरफ, घटना की जानकारी मिलते ही पटना पुलिस के कई आला अधिकारी मौका-ए-वारदात पर पहुंचे और एफएसएल की टीम से जांच भी करवाई. पटना के लॉ एंड ऑर्डर डीसपी संजय कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है. क्योंकि सुसाइड नोट मिला है, जिसमें गीतकार ने किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है. लेकिन हम लोग हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर केस की जांच कर रहे हैं.

कौन थे बृजकिशोर दुबे?
बृजकिशोर दुबे का लोक संगीत बिहार में खास योगदान था. उन्हें 2017 में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया था. वे भोजपुरी अकादमी में सहायक निदेशक पद पर थे. गीतकार पटना आकाशवाणी से भी जुड़े हुए थे. उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा समेत कई भोजपुरी स्टार्स के लिए गाने लिखे थे.

(इनपुट- सुजीत कुमार)

 

Advertisement
Advertisement