भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से कई बार जुड़ चुका है. जहां करियर की शुरुआत में उनका नाम एक्ट्रेसेज के साथ जोड़ा गया, वहीं बाद में कहा गया कि धोनी रिटायरमेंट के बाद अब एक्टिंग की तरफ जा सकते हैं. हालांकि इन रिपोर्ट्स पर कभी कोई कन्फर्मेशन नहीं आया.
अब एक नई खबर सामने आई है जिसके अनुसार धोनी एक नई पारी खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. 2019 में धोनी ने अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू किया था जिसका नाम धोनी एंटरटेनमेंट था. इसे माही के अथ मिलकर उनकी पत्नी साक्षी धोनी चलाती हैं. रिपोर्ट्स बता रही हैं कि धोनी अब अपनी कंपनी को बड़े लेवल पर ले जाने के लिए तैयार हैं और अब फिल्में लेकर आने को तैयार हैं.
नयनतारा के साथ पहली फिल्म
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आ रहा है कि धोनी एंटरटेनमेंट तमिल, तेलुगू और मलयालम फिल्मों के प्रोडक्शन में उतरने जा रहा है. लेकिन बात बस इतनी ही नहीं है, बल्कि फैन्स की एक्साइटमेंट बढ़ाने वाली एक और डिटेल इसमें शामिल है. कहा जा रहा है कि धोनी की पहली फिल्म की एक्ट्रेस लेडी सुपरस्टार नयनतारा होने वाली हैं. इन रिपोर्ट्स को धोनी की कम्पनी या नयनतारा की तरफ से ऑफिशियली कन्फर्म नहीं किया गया है. लेकिन अगर ये खबर सच हुई, तो इतना तय है कि फिल्म के लिए जनता बहुत एक्साइटेड रहेगी.
पहले भी आई थी खबर
इसी साल मई में भी इस तरह की कुछ रिपोर्ट्स सामने आई थीं जिनमें किसी संजय नाम के शख्स का जिक्र था, जो रिपोर्ट्स के हिसाब से धोनी की कंपनी की तरफ से नयनतारा से डील कर रहे थे. लेकिन धोनी एंटरटेनमेंट ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से स्टेटमेंट शेयर करते हुए कहा था कि वो संजय नाम के किसी व्यक्ति के साथ काम नहीं कर रहे. हालांकि कंपनी ने ये जरूर कहा था कि वो कुछ एक्साइटिंग प्रोजेक्ट्स लेकर आने वाले हैं.
धोनी एंटरटेनमेंट की वेब सीरीज
2020 में खबर आई थी कि धोनी की कंपनी ने एक डेब्यू कर रहे राइटर की किताब के राइट्स खरीदे हैं और इसपर वेब सीरीज बनाने का प्लान है. 'द हिडन हिंदू' (The Hidden Hindu) नाम के इस प्रोजेक्ट को साक्षी धोनी ने कन्फर्म भी किया था और बताया था कि ये एक अघोरी की कहानी होगी. अभी इस प्रोजेक्ट का क्या स्टेटस है ये अपडेट सामने नहीं आया है.
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में खेलने वाले महेंद्र सिंह धोनी अगर नयनतारा के साथ फिल्म लेकर आते हैं तो ये उनके तमिल कनेक्शन को और भी मजबूत करेगा. साथ ही राज्य की आईपीएल फ्रैंचाइजी के लिए खेलने से धोनी के जो पक्के वाले फैन्स बने हैं वो यकीनन फिल्म देखने भी जरूर पहुंचेंगे.