स्क्रीन पर एक 'परफेक्ट लाइफ' और 'आइडल रोल' में नजर आने वाली एक्ट्रेस के पर्दे के पीछे की जिंदगी कितनी उलझी हुई होती है, इसी कड़वे सच को दिखाने आ रही हैं माधुरी दीक्षित. नेटफ्लिक्स की 'द फेम गेम' सीरीज से माधुरी दीक्षित धमाकेदार डिजिटल डेब्यू कर रही हैं. इस सीरीज में माधुरी दीक्षित स्टारडम के पीछे के काले सच से फैंस को रूबरू करेंगी.
जब एक टॉप एक्ट्रेस ही गायब हो जाए तो....
चंद पलों में स्टारडम खोने की कहानियां तो आपने बहुत बार देखी होंगी, लेकिन जब एक सुपरस्टार ही गायब हो जाए तो क्या होगा? इस सीरीज में माधुरी एक्ट्रेस की परफेक्ट कही जाने वाली लाइफ के खोखले सच को फैंस के सामने पेश करेंगी. 'द फेम गेम' सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो गया है. माधुरी इस सीरीज में टॉप एक्ट्रेस अनामिका आनंद की जिंदगी को जीती हुई दिखेंगी.
'द फेम गेम' सीरीज एक ऐसी टॉप एक्ट्रेस की कहानी है, जो अपनी पर्सनल लाइफ में एक बेटी, मां, पत्नी बनकर अपनी फैमिली के साथ एक सिंपल लाइफ जीती है. लेकिन अचानक ये टॉप एक्ट्रेस गायब हो जाती है. इस गुत्थी को सुलझाते हुए अनामिका आनंद के कैमरे के पीछे की जिंदगी का सच धीरे-धीरे सामने आता है.
Bhabiji Ghar Par Hai में अपने रोल से खुश नहीं Nehha Pendse, मेकर्स संग विवाद की वजह से छोड़ रहीं शो?
Gangubai Kathiawadi का 'ढोलीडा' सॉन्ग रिलीज, Alia Bhatt ने जबरदस्त डांस से लूटी महफिल
लोगों को लगता है कि अनामिका आनंद की लाइफ परफेक्ट है. लेकिन पर्दे पर अलग-अलग रोल जीने वाली अनामिका अपनी पर्सनल लाइफ में खुद को खोजने की कोशिश करने के लिए जद्दोजहद करती हुई नजर आएंगी.
माधुरी दीक्षित ने अपने इंस्ट्ग्राम हैंडल पर ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- सुना था, स्टारडम एक पल में गायब हो सकता है, पर एक सुपरस्टार ही गायब हो जाए, वो कभी नहीं सुना था. अपनी 'परफेक्ट' लाइफ की कहानी बताने आ रही है अनामिका आनंद बहुत जल्द.
दमदार है माधुरी का किरदार
सीरीज में मानव कौल और संजय कपूर समेत कई बड़े एक्टर्स लीड रोल में नजर आने वाले हैं. 'द फेम गेम' सीरीज 25 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी. ट्रेलर काफी दमदार है और माधुरी का किरदार उससे भी ज्यादा जानदार. लंबे समय बाद माधुरी को इतने शानदार रोल में देखना फैंस के लिए एक बड़ी ट्रीट होगी. ट्रेलर देखकर हम तो यही कहेंगे कि माधुरी दीक्षित की ये सीरीज धमाल मचाने वाली है.