scorecardresearch
 

Mahashivratri 2022: महाशिवरात्रि पर खेसारी लाल-निरहुआ संग बोले 'बम बम भोले', मिस ना करें ये सुपरहिट भोजपुरी सॉन्ग

Mahashivratri 2022 Bhojpuri Hit Bhakti Songs: खेसारी लाल यादव, पवन सिंह, निरहुआ, आम्रपाली दुबे जैसे हिट भोजपुरी स्टार्स पर फिल्माए भगवान श‍िव के ये गीत सुनने के लिए आज से बेहतर मौका और क्या हो सकता है. आइए आप भी सुनें श‍िव की भक्त‍ि से ओत-प्रोत इन भक्त‍ि गीतों को.

Advertisement
X
खेसारी लाल यादव-निरहुआ
खेसारी लाल यादव-निरहुआ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महाश‍िवरात्र‍ि पर भोलेनाथ के भक्त‍ि गीत
  • भोजपुरी स्टार्स संग हो जाएं श‍िव की भक्त‍ि में लीन

श‍िव की भक्त‍ि के लिए कोई एक दिन तय नहीं है, पर महाश‍िवरात्र‍ि का दिन सबसे खास माना जाता है. श‍िव भक्तों के प्र‍िय भगवान श‍िव का महापर्व महाश‍िवरात्र‍ि आज यान‍ि 1 मार्च को मनाया जा रहा है. देशभर के मंद‍िर मंत्रोच्चारण, आरती और मंद‍िर की घंटी के स्वरों से गूंजायमान है. 

Advertisement

श्रद्धालु, श‍िव की भक्त‍ि में मग्न हैं. भोलेनाथ के जलाभ‍िषेक के लिए कतारें लगी हुई हैं. लोग हाथ में फूल और प्रसाद लिए श‍िव के दर्शन का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे पावन मौके पर श‍िव के भक्त‍ि गीतों को सुनने में अलग ही आनंद आता है.

Rani Chatterjee ने जीता बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड, चूड़ियां-मांग टीके में छाया एक्ट्रेस का ट्रेडिशनल लुक

महाश‍िवरात्रि जैसे खास अवसर के लिए ही भोजपुरी सिंगर्स ने कुछ गाने बनाए हैं. खेसारी लाल यादव, पवन सिंह, निरहुआ, आम्रपाली दुबे जैसे हिट भोजपुरी स्टार्स पर फिल्माए भगवान श‍िव के ये गीत सुनने के लिए इससे बेहतर मौका और क्या हो सकता है. 

आइए आप भी सुनें श‍िव की भक्त‍ि से ओत-प्रोत इन भक्त‍ि गीतों को. 

 

Advertisement
Advertisement