scorecardresearch
 

हीरोइन संग होटल में थे महेश बाबू के भाई, देखकर पत्नी हुई आगबबूला, फिर उठाई चप्पल

साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के भाई नरेश विवादों में हैं. उनकी एक्स वाइफ राम्या ने कंट्रोवर्सी क्रिएट की है. राम्या ने एक होटल में एक्ट्रेस पवित्रा संग नरेश को रंगे हाथों पकड़ा. नरेश पर उनकी एक्स वाइफ राम्या ने हमला करने की कोशिश की है. ये क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Advertisement
X
नरेश, राम्या रघुपति
नरेश, राम्या रघुपति
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विवादों में महेश बाबू के भाई
  • चौथी शादी करने की खबरें
  • इस एक्ट्रेस संग चल रहा अफेयर

साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के सौतेले भाई नरेश बाबू की पर्सनल लाइफ में बड़ी उठा पटक चल रही है. खबरें हैं नरेश बहुत जल्द कन्नड़ एक्ट्रेस पवित्रा लोकेश संग चौथी शादी करने वाले हैं. ये भी सुनने में आया है कि वे अपनी तीसरी पत्नी राम्या रघुपति से अलग हो गए हैं. मगर लगता है चौथी शादी की राह नरेश के लिए इतनी आसान नहीं होने वाली है. तभी तो उनकी लव लाइफ को लेकर बड़ा ड्रामा क्रिएट हो गया है.

Advertisement

नरेश पर हमले की कोशिश

एक वीडियो सामने आया है जिसमें नरेश को राम्या ने मैसूर के एक होटल में पवित्रा के साथ रंगे हाथों पकड़ा है. नरेश पर उनकी एक्स वाइफ राम्या ने हमला करने की कोशिश की है. ये क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वीडियो में नरेश-पवित्रा होटल रूम से पुलिस प्रोटेक्शन के बीच बाहर आते दिख रहे हैं. जबकि राम्या उनपर अपनी चप्पल फेंकने की कोशिश और गालियां देती नजर आईं.

राम्या रघुपति

इसके बाद नरेश ने लिफ्ट में जाते हुए राम्या को धोखेबाज और फ्रॉड महिला बताया. दावा किया कि राकेश शेट्टी नाम के शख्स से राम्या का अफेयर चल रहा है. वे दोनों मिलकर उन्हें ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहे हैं. 

Khatron Ke Khiladi 12: जिस जंगली जानवर से शेर भी हैं घबराते, सामने आया और खा गया एक्ट्रेस का पैर?

Advertisement

वहीं राम्या ने एक इंटरव्यू में कहा- वे दावा करते हैं कि बेस्ट फ्रेंड हैं लेकिन रात भर एक रूम में साथ रहे. मुझे अपने बेटे के भविष्य की चिंता सता रही है. मैं हिंदू परिवार से हूं, मुझे अपने पति से अलग होना पसंद नहीं.

नरेश संग लिव इन में रह रहीं पवित्रा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पवित्रा लोकेश ने मैसूर पुलिस को अप्रोच किया है और राम्या के खिलाफ स्टॉक करने और साइबर हैरेसमेंट की शिकायत की है. चर्चा है नरेश और पवित्रा लिव इन में रह रहे हैं. ये बात अलग है नरेश और पवित्रा ने कभी अपने रिलेशन को कंफर्म नहीं किया. मगर वे साथ में कई जगहों पर देखे जाते हैं. पवित्रा साल 2007 में अपने पति सुचेंद्र प्रसाद से अलग हुई थीं. दोनों ने अभी तक तलाक नहीं लिया है. पवित्रा को आखिरी बार महेश बाबू की फिल्म Sarkaru Vaari Paata में देखा गया था. मूवी में वे महेश बाबू की मां बनी थीं.

इंटरनेट पर छाई Alia Bhatt की हमशक्ल, शाहरुख खान के गाने पर किया ऐसा डांस, देखकर होगी हैरानी

तीन शादियां कर चुके हैं नरेश

नरेश दिग्गज अदाकारा विजया निर्मला और उनके पहले पति कृष्णामूर्ति के बेटे हैं. नरेश की पहली शादी डांस मास्टर  Srinu की बेटी से हुई,  फिर रेखा शास्त्री से  और तीसरी राम्या  से. राम्या से नरेश अलग हो  चुके हैं. दोनों का अभी ऑफिशियली तलाक नहीं हुआ है. नरेश बाबू पेशे से एक्टर, नेता और सामाजिक कार्यकर्ता हैं.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement