
साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार महेश बाबू की मां इंदिरा देवी का निधन हो गया है. मां के गुजर जाने के बाद से ही पूरा परिवार जैसे सदमे में चला गया है. हाल ही में इंदिरा देवी के अंतिम संस्कार की कुछ तस्वीरें और वीडियो वायरल हुई थी. जहां महेश, पत्नी नम्रता और बच्चे सभी रोते बिलखते नजर आए थे. अब महेश बाबू ने एक मां की एक फोटो शेयर की है, जिससे पता चलता है कि वो उन्हें कितना मिस कर रहे हैं. वहीं पत्नी और बेटी सितारा ने भी एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.
ट्विटर पर वायरल वीडियोज
महेश बाबू की मां के निधन के बाद अंतिम संस्कार के कई वीडियोज ट्विटर पर वायरल हो रहे हैं. जहां इंदिरा देवी के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने कई लोग जुटे. महेश के परिवार के लोगों से लेकर, इंडस्ट्री के सेलेब्रिटीज और फैंस तक ने महेश की मां को नमन किया. वहीं परिवार को सांत्वना दी. मां की मौत से सदमे में परिवार रोता-बिलखता नजर आया. महेश बाबू लगातार अपनी और बेटी के आंसू पोछते दिखे. महेश बाबू की बेटी सितारा अपनी दादी के कितने करीब थी ये वीडियो में देखते ही बनता है. सितारा के आंसू लगातार बह रहे थे. कभी मां नम्रता उन्हें संभालती तो कभी महेश अपनी गोद में बैठाकर बेटी को चुप कराते दिखते.
The pain is undefinable 🙏 The loss is unbearable 💔
Stay Strong @urstrulyMahesh Anna 🫂#RIPIndiraDeviGaru #MaheshBabu pic.twitter.com/qlq8dm8Ct8— Dhanush Kumar (@__dhanush75__) September 28, 2022
महेश बाबू ने किया मां को याद
मां की मौत से दुखी महेश बाबू उनकी याद में आंसू बहा रहे हैं. मां को याद कर महेश ने इंदिरा देवी की जवानी के दिनों की एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की. महेश ने फोटो के कैप्शन में सिर्फ दिल इमोजी लिखा. ये देख फैंस महेश को सांत्वना देने में जुट गए. इंदिरा देवी के अंतिम संस्कार के दिन की कई वीडियो वायरल हुई थी, जहां एक्टर को रोते सिसकते देखा गया था. इसके बाद महेश का सिर्फ फोटो पोस्ट कर कुछ ना कहना, फैंस को भी इमोशनल कर गया. जाहिर है कि महेश अभी तक उनकी मौत के सदमें से उबर नहीं पाए हैं. यूजर्स ने कमेंट कर एक्टर को मां की मौत से जूझने की हिम्मत दी.
इमोशनल हुईं नम्रता
महेश बाबू की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस नम्रता शिरोड़कर का भी अपनी सास इंदिरा देवी से काफी लगाव था. अंतिम संस्कार पर नम्रता भी सास को याद कर रोती दिखाई दी थीं. वहीं मजबूती से पति और बच्चों को संभालती भी नजर आई. नम्रता ने भी सास की याद में सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी. नम्रता ने फोटो पोस्ट कर लिखा- हम आपको बहुत याद करेंगे. आप मेरी यादों में हैं. आपने आज मुझे जितना भी प्यार दिया है, वो सब मैं आपके बेटे और आपके पोते-पोती पर बरसाउंगी. हम आपको बहुत प्यार करते हैं मम्मी. आपको बहुत सारा प्यार...
पोती ने लुटाया प्यार
दादी के सबसे करीब महेश बाबू की बेटी सितारा मानी जाती हैं. इसका जीता-जागता सबूत उनके अंतिम संस्कार पर भी देखने को मिला. वायरल वीडियोज में सितारा फूट- फूट कर रोती दिखी थी. मम्मी नम्रता और पापा महेश उन्हें चुप कराने की कोशिश में थे, लेकिन सितारा लगातार रोए ही जा रही थी. दादी को हर पल मिस करती सितारा ने भी दादी की याद में एक पोस्ट शेयर किया है. सितारा ने लिखा- काश आप वापस आ पाती. मैं आपको बहुत मिस करूंगी नैनम्मा. सितारा के साथ ही पोते गौतम ने भी दादी को मिस करते हुए उनकी एक पुरानी फोटो शेयर की है.
इंदिरा देवी लंब समय से बीमार चल रही थीं. ज्यादा गंभीर होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया. 28 सितंबर को तबीयत ज्यादा बिगड़ जाने पर उनका देहांत हो गया. महेश बाबू का परिवार इसके बाद से सदमे में हैं. अपने एक्टर और उनके परिवार की ऐसी हालत देखकर फैंस भी उनके दुख में शामिल हुए. सब उन्हें हिम्मत रखने की सलाह दे रहे हैं. महेश बाबू की मां से पहले उनके भाई रमेश का भी इसी साल निधन हो गया था. फैंस दुआ कर रहे हैं कि इस मुश्किल की घड़ी से वे जल्द ही उबर पाएं.