scorecardresearch
 

पिता को खोने के 20 दिन बाद काम पर लौटे महेश बाबू, फैन्स ने दिया हौंसला- 'जीवन को चलते रहना होता है भाई'

महेश बाबू के लिए ये साल काफी भारी रहा है. इसी साल भाई और मां को खोने के बाद, नवंबर में महेश के पिता का भी निधन हो गया. पिता के अंतिम संस्कार पर महेश को दुखी देखकर उनके फैन्स टेंशन में आ गए थे. अब सुपरस्टार काम पर लौट आए हैं और फैन्स ने उनकी वापसी का स्वागत करते हुए उन्हें हिम्मत बंधाई है.

Advertisement
X
महेश बाबू
महेश बाबू

तेलुगू सुपरस्टार महेश बाबू के पिता वेटरन एक्टर कृष्णा का, 15 नवंबर को हैदराबाद में देहांत हो गया था. तेलुगू इंडस्ट्री के लेजेंड सुपरस्टार्स में गिने जाने वाले कृष्णा 80 साल के थे और उनका निधन कार्डिएक अरेस्ट के कारण हुआ.

Advertisement

पिता के निधन पर बाद सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर करते हुए महेश बाबू ने लिखा था, 'मेरी प्रेरणा... मेरी हिम्मत... और वो सबकुछ जिससे मैं सीख लेता था और जो मेरे लिए असल में महत्व रखता था, वो एक झटके में यूं ही चला गया. लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि मुझे खुद में एक ताकत महसूस हो रही है, जो मैंने पहले कभी नहीं महसूस की.' ये साल महेश बाबू के लिए बहुत मुश्किल रहा है. पिता से पहले सितंबर में उनकी मां इंदिरा देवी और जनवरी में बड़े भाई रमेश बाबू का भी निधन हो गया था.

पिता के अंतिम संस्कार से महेश बाबू की जो तस्वीरें सामने आईं उन्हें देखकर उनके फैन्स का दिल टूट गया था. इन तस्वीरों में महेश नम आंखें लिए दुख में डूबे और बहुत कमजोर नजर आ रहे थे. फैन्स लगातार सोशल मीडिया पर अपने चहेते सुपरस्टार को हिम्मत दे रहे थे. अब महेश बाबू के फैन्स के लिए एक खुशी की बात सामने आ रही है. पिता के निधन के लगभग 20 दिन बाद महेश वापस काम पर लौट आए हैं. 

Advertisement

महेश बाबू ने सोशल मीडिया पर शेयर की नई तस्वीर 
ट्विटर पर अपनी नई फोटो शेयर करते हुए महेश ने अनाउंस किया कि वो काम पर वापस लौट आए हैं. इस तस्वीर में उनके चेहरे पर हल्की दाढ़ी है और उनका हेयरस्टाइल काफी फ्रेश लग रहा है. नियॉन ग्रीन कलर की स्ट्राइप्स वाली ब्लैक जैकेट पहने महेश बहुत डैशिंग लग रहे हैं. उनकी जैकेट पर लिखा ब्रांड का नाम बता रहा है कि उन्होंने एक पॉपुलर कोल्डड्रिंक ब्रांड के लिए ऐड शूट से काम पर वापसी की है. 

महेश बाबू का ट्वीट

फैन्स ने किया सुपरस्टार का वेलकम 
महेश के काम पर वापस लौटने से उनके फैन्स बहुत खुश हैं और उन्होंने अपने सुपरस्टार का स्वागत करते हुए उन्हें हिम्मत देने वाली बातें कहीं. एक यूजर ने लिखा, 'आपको काम पर वापिस लौटते देखकर खुशी हुई. काम सबकुछ अच्छा कर देता है.' एक दूसरे यूजर ने महेश का हौंसला बढ़ाते हुए ट्वीट में लिखा, 'जीवन को चलते रहना होता है भाई. हां, भगवानों ने ये संसार छोड़ दिया है, लेकिन वो हमेशा आपके और आपके परिवार के साथ रहेंगे, आपको देखते हुए, आशीर्वाद देते हुए. अप जो भी हार्ड वर्क करते हैं उसके लिए बेस्ट ऑफ लक. मुस्कुराइए और ऊंचाइयों को छूते रहिए.' 

Advertisement

बड़े प्रोजेक्ट्स में आने वाले हैं सुपरस्टार 
महेश बाबू के आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उनके पास RRR डायरेक्टर एसएस राजामौली की अगली बड़ी फिल्म है. इस एक्शन एडवेंचर फिल्म पर अभी काम शुरू नहीं हुआ है लेकिन राजामौली अभी से इसे खूब प्रमोट कर रहे हैं. उनका कहना है कि वो महेश के साथ हॉलीवुड की 'इंडियाना जोन्स' स्टाइल में एक जानदार एडवेंचर फिल्म बना रहे हैं जिसमें वो अपना बेस्ट देने जा रहे हैं.

इसके अलावा महेश बाबू 2023 में बड़े तेलुगू डायरेक्टर त्रिविक्रम की फिल्म में पूजा हेगड़े के साथ दिखेंगे. इस फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं है और फैन्स इसे SSMB28 बुला रहे हैं.

Advertisement
Advertisement