माहिरा खान के फेमस टीवी शो सदके तुम्हारे ने 8 साल पूरे कर लिये हैं. इस मौके पर माहिरा संग फिल्म की पूरी कास्ट और क्रू सेलिब्रेट कर रहे हैं. 8 साल पुराने इस शो को डायरेक्टर मोहम्मद एहतेशमुद्दीन ने बनाया था. शो की कहानी राइटर खलील उर रहमान कमर की असल जिंदगी की लव स्टोरी पर आधारित थी. अब अपने शो की एनिवर्सरी पर खलील ने एक शॉकिंग बात कह दी है.
माहिरा ने शेयर किया पोस्ट
टीवी शो सदके तुम्हारे में माहिरा खान ने शन्नो नाम की लड़की का किरदार निभाया था. शो की एनिवर्सरी पर उन्होंने दो वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं. उन्होंने इन वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ''आज सदके याद आया. मैंने सुना है कि अब सदके तुम्हारे आखिरकार यूट्यूब पर आ गया है.''
खलील को माहिरा से है शिकायत
वहीं माहिरा खान के पोस्ट के स्क्रीनशॉट को खलील ने ट्विटर पर शेयर किया. उन्होंने इसके साथ लिखा, ''मैं सदके तुम्हारे में इस औरत को इतना पाक रोल देने के लिए हमेशा अपने आप को कोसूंगा.'' माहिरा के प्रति अपनी नफरत के बारे में बताते हुए खलील ने एक पुराने ट्वीट को शेयर किया. मार्च 2020 में माहिरा ने खलील के लिए एक ट्वीट किया था.
I ll always curse on me for the sin I committed by casting her in a very sacred role in my Sadqay Tumhare pic.twitter.com/vNbNYKWYAb
— Khalil Ur Rehman Qamar (@KrqOfficial) April 27, 2022
मिलने वाली है मनोरंजन की बूस्टर डोज, Amazon Prime Video किया मिर्जापुर-फैमिली मैन का ऐलान
खलील पर ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट मरवी सरमद को नेशनल टीवी पर अपशब्द कहने का इल्जाम लगा था. इस बारे में माहिरा ने ट्वीट किया था, ''मैंने जो अभी सुना और देखा है उसके बाद में शॉक में हूं. मेरा मन अंदर तक खराब हो गया है. जिस आदमी ने टीवी पर एक महिला को अपशब्द कहे उसे ही प्रोजेक्ट के बाद प्रोजेक्ट दिए जा रहे हैं, किसलिए? इस सोच को बढ़ावा देने के लिए हम ही जिम्मेदार हैं.''
माहिरा खान के इस ट्वीट को शेयर करते हुए खलील उर रहमान कमर ने लिखा, ''ये है इस औरत का वो ट्वीट जो इसने मरवी सरमद के साथ वाले होने वाकये के अगले दिन किया था. मैं इसका बेहद एहतराम करता था लेकिन इसकी यह जबान और घटियापन मुझे मरते दम तक नहीं भूलेगा.''
ye hai iss aurat ka wo tweet jo iss ne Marvi Sarmad k sath honay walay incident k aglay din kia tha
— Khalil Ur Rehman Qamar (@KrqOfficial) April 27, 2022
May iska behad ehtram karta tha lekin iski ye zaban aur ghatiapan mujhay martay dam tk nahi bhoolay ga pic.twitter.com/UVnkTdC8EW
कैंसर सर्जरी के बाद एक्ट्रेस छवि ने बताया क्या खाना है सबसे खतरनाक, आप भी जान लें
टीवी शो हुआ था हिट
सीरियल सदके तुम्हारे के बारे में बात करें तो यह कहानी खलील उर रहमान कमर की जिंदगी पर आधारित थी. सीरियल की कहानी को खुद खलील ने ही लिखा था. इसमें शन्नो और खलील की प्रेम कहानी को दिखाया गया था, जो बचपन से दोस्त होते हैं. लेकिन उनके परिवार का अतीत दोनों के रिश्ते और शादी के आड़े आता है. इस शो को काफी पसंद किया गया था. माहिरा को इसके लिए बेस्ट एक्ट्रेस का लक्स स्टाइल अवॉर्ड मिला था. वहीं खलील ने भी बेस्ट राइटर का अवॉर्ड जीता था.