scorecardresearch
 

पाकिस्तानी शो Sadqay Tumhare में Mahira Khan की कास्टिंग से नाखुश राइटर, कहा- हमेशा खुद को कोसूंगा

टीवी शो सदके तुम्हारे में माहिरा खान ने शन्नो नाम की लड़की का किरदार निभाया था. इसमें राइटर खलील उर रहमान कमर की असल जिंदगी की प्रेम कहानी को दिखाया गया था. शो की एनिवर्सरी पर खलील ने माहिरा खान के बारे में ऐसी बात कह दी है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है.

Advertisement
X
माहिरा खान
माहिरा खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • माहिरा के शो को हुए 8 साल
  • राइटर को नहीं पसंद माहिरा
  • ट्वीट कर बताई वजह

माहिरा खान के फेमस टीवी शो सदके तुम्हारे ने 8 साल पूरे कर लिये हैं. इस मौके पर माहिरा संग फिल्म की पूरी कास्ट और क्रू सेलिब्रेट कर रहे हैं. 8 साल पुराने इस शो को डायरेक्टर मोहम्मद एहतेशमुद्दीन ने बनाया था. शो की कहानी राइटर खलील उर रहमान कमर की असल जिंदगी की लव स्टोरी पर आधारित थी. अब अपने शो की एनिवर्सरी पर खलील ने एक शॉकिंग बात कह दी है. 

Advertisement

माहिरा ने शेयर किया पोस्ट

टीवी शो सदके तुम्हारे में माहिरा खान ने शन्नो नाम की लड़की का किरदार निभाया था. शो की एनिवर्सरी पर उन्होंने दो वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं. उन्होंने इन वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ''आज सदके याद आया. मैंने सुना है कि अब सदके तुम्हारे आखिरकार यूट्यूब पर आ गया है.''

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mahira Khan (@mahirahkhan)

खलील को माहिरा से है शिकायत

वहीं माहिरा खान के पोस्ट के स्क्रीनशॉट को खलील ने ट्विटर पर शेयर किया. उन्होंने इसके साथ लिखा, ''मैं सदके तुम्हारे में इस औरत को इतना पाक रोल देने के लिए हमेशा अपने आप को कोसूंगा.'' माहिरा के प्रति अपनी नफरत के बारे में बताते हुए खलील ने एक पुराने ट्वीट को शेयर किया. मार्च 2020 में माहिरा ने खलील के लिए एक ट्वीट किया था.

मिलने वाली है मनोरंजन की बूस्टर डोज, Amazon Prime Video किया मिर्जापुर-फैमिली मैन का ऐलान

Advertisement

खलील पर ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट मरवी सरमद को नेशनल टीवी पर अपशब्द कहने का इल्जाम लगा था. इस बारे में माहिरा ने ट्वीट किया था, ''मैंने जो अभी सुना और देखा है उसके बाद में शॉक में हूं. मेरा मन अंदर तक खराब हो गया है. जिस आदमी ने टीवी पर एक महिला को अपशब्द कहे उसे ही प्रोजेक्ट के बाद प्रोजेक्ट दिए जा रहे हैं, किसलिए? इस सोच को बढ़ावा देने के लिए हम ही जिम्मेदार हैं.''

माहिरा खान के इस ट्वीट को शेयर करते हुए खलील उर रहमान कमर ने लिखा, ''ये है इस औरत का वो ट्वीट जो इसने मरवी सरमद के साथ वाले होने वाकये के अगले दिन किया था. मैं इसका बेहद एहतराम करता था लेकिन इसकी यह जबान और घटियापन मुझे मरते दम तक नहीं भूलेगा.''

कैंसर सर्जरी के बाद एक्ट्रेस छवि ने बताया क्या खाना है सबसे खतरनाक, आप भी जान लें

टीवी शो हुआ था हिट

सीरियल सदके तुम्हारे के बारे में बात करें तो यह कहानी खलील उर रहमान कमर की जिंदगी पर आधारित थी. सीरियल की कहानी को खुद खलील ने ही लिखा था. इसमें शन्नो और खलील की प्रेम कहानी को दिखाया गया था, जो बचपन से दोस्त होते हैं. लेकिन उनके परिवार का अतीत दोनों के रिश्ते और शादी के आड़े आता है. इस शो को काफी पसंद किया गया था. माहिरा को इसके लिए बेस्ट एक्ट्रेस का लक्स स्टाइल अवॉर्ड मिला था. वहीं खलील ने भी बेस्ट राइटर का अवॉर्ड जीता था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement