scorecardresearch
 

Film Wrap: कुमार संगकारा को डेट कर रहीं मलाइका अरोड़ा? सलमान ने दी फैंस को ईदी, किया सलाम

अर्जुन कपूर संग रिश्ता टूटने के बाद क्या उनकी जिंदगी में किसी नए शख्स की एंट्री हुई है? ये सवाल तबसे वायरल है, जबसे इंटरनेट पर मलाइका की पूर्व श्रीलंकाई कप्तान और राजस्थान रॉयल्स के कोच कुमार संगाकारा संग फोटो सामने आई है. वहीं तमाम खतरों के बावजूद, सलमान ने अपने घर की बालकनी से सभी चाहने वालों को सलाम करने आए. वो व्हाइट कुर्ता पायजामा में डैशिंग लगे.

Advertisement
X
पढ़ें आज की बड़ी खबरें फिल्म रैप में...
पढ़ें आज की बड़ी खबरें फिल्म रैप में...

क्या मलाइका अरोड़ा को फिर से प्यार हो गया है? अर्जुन कपूर संग रिश्ता टूटने के बाद क्या उनकी जिंदगी में किसी नए शख्स की एंट्री हुई है? ये सवाल तबसे वायरल है, जबसे इंटरनेट पर मलाइका की पूर्व श्रीलंकाई कप्तान और राजस्थान रॉयल्स के कोच कुमार संगाकारा संग फोटो सामने आई है. वहीं तमाम खतरों के बावजूद, सलमान ने अपने घर की बालकनी से सभी चाहने वालों को सलाम करने आए. वो व्हाइट कुर्ता पायजामा में डैशिंग लगे. बालकनी में लगे बुलेट प्रूफ ग्लास के पीछे से सलमान ने सभी फैंस का हाथ जोड़कर शुक्रिया अदा किया. पढ़ें आज की बड़ी खबरें हमारे फिल्म रैप में... ॉ

Advertisement

करीना-सैफ के घर मना ईद का जश्न, जीजा कुणाल ने बनाई स्वीट डिश, खुश हुईं पत्नी सोहा

ईद का त्योहार है. इस मौके पर पटौदी खानदान में भी जश्न का माहौल देखने को मिला, जहां पूरा परिवार साथ नजर आया. परिवार की खुशहाल तस्वीरें सोहा अली खान ने शेयर कर फैंस को ईदी दे दी. सभी चहकते नजर आए. ईद के मौके पर पटौदी खानदान के दामाद कुणाल खेमु ने स्पेशल स्वीट डिश सेवई बनाई. 

कुमार संगाकारा को डेट कर रहीं मलाइका? IPL मैच में दिखे साथ, सामने आया सच

क्या मलाइका अरोड़ा को फिर से प्यार हो गया है? अर्जुन कपूर संग रिश्ता टूटने के बाद क्या उनकी जिंदगी में किसी नए शख्स की एंट्री हुई है? ये सवाल तबसे वायरल है, जबसे इंटरनेट पर मलाइका की पूर्व श्रीलंकाई कप्तान और राजस्थान रॉयल्स के कोच कुमार संगाकारा संग फोटो सामने आई है.

Advertisement

सलमान ने दी ईदी, बुलेट प्रूफ ग्लास से किया फैंस को सलाम, साथ दिखी नन्ही भांजी

ईद का मौका है तो भई सलमान खान की झलक देखे बिना फैंस को ईदी कैसे मिलेगी? हर साल उनके घर के बाहर लंबी लाइन लगती है. इसका ख्याल बॉलीवुड के भाईजान भी बखूबी रखते हैं. उन्होंने ईद पर फैंस को निराश नहीं किया. तमाम खतरों के बावजूद, सलमान ने अपने घर की बालकनी से सभी चाहने वालों को सलाम करने आए. वो व्हाइट कुर्ता पायजामा में डैशिंग लगे. बालकनी में लगे बुलेट प्रूफ ग्लास के पीछे से सलमान ने सभी फैंस का हाथ जोड़कर शुक्रिया अदा किया. 

Sikandar Box Office Day 1: सलमान खान की 'सिकंदर' को मिली बढ़िया शुरुआत, पहले दिन कमाए इतने करोड़

सलमान खान की 'सिकंदर' लंबे इंतजार के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म को देखने के लिए ढेरों फैंस और दर्शक सिनेमाघर पहुंचे थे. डायरेक्टर ए आर मुरुगदास के निर्देशन में बनी इस फिल्म को मिक्स रिव्यू मिले हैं. बताया जा रहा है कि भाईजान की मूवी उतनी खास नहीं है, जितना इसे लेकर बज बना हुआ था. तो वहीं सलमान खान के डाई हार्ड फैंस पिक्चर को देख खुशी से झूम रहे हैं. इस बीच फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है.

Advertisement

'एम्पुरान' पर विवाद, फिल्म से हटेंगे दंंगों के सीन, मोहनलाल ने फैंस से मांगी माफी 

मलयालम स्टार मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की हालिया रिलीज फिल्म एल2: एम्पुरान बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है. लेकिन फिल्म में दिखाए गए दंगों के सीन्स पर टेंशन बढ़ती जा रही है. मूवी में 2002 में हुए गुजरात दंगों का जिक्र हुआ है. उनसे जुड़े कुछ आपत्तिजनक सीन्स दिखाए गए हैं. विवाद को बढ़ता देख फिल्म के हीरो मोहनलाल ने रिएक्ट किया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement