scorecardresearch
 

Film wrap: मलाइका के दुख में शामिल हुआ Ex हसबैंड का परिवार, इंटीमेट सीन देने में शरमाया 57 का एक्टर

गुरुवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा ने 11 सितंबर की सुबह सुसाइड कर लिया. एक्स हसबैंड अरबाज खान का पूरा परिवार उन्हें सपोर्ट करने पहुंचा, सिर्फ सलमान खान नजर नहीं आए. एक्ट्रेस सना खान जुड़वां बच्चे चाहती थीं, लेकिन सपना पूरा नहीं हो पाया. 57 साल के राहुल बोस के साथ अनुप्रिया के बोल्ड सीन्स काफी वायरल हो रहे हैं.

Advertisement
X
परिवार के साथ मलाइका अरोड़ा
परिवार के साथ मलाइका अरोड़ा

गुरुवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा ने 11 सितंबर की सुबह सुसाइड कर लिया. एक्स हसबैंड अरबाज खान का पूरा परिवार उन्हें सपोर्ट करने पहुंचा, सिर्फ सलमान खान नजर नहीं आए. एक्ट्रेस सना खान जुड़वां बच्चे चाहती थीं, लेकिन सपना पूरा नहीं हो पाया. 57 साल के राहुल बोस के साथ अनुप्रिया के बोल्ड सीन्स काफी वायरल हो रहे हैं. 

Advertisement

रोती हुई नानी को अरहान ने संभाला, मलाइका के दुख में साथ खड़ा खान परिवार
11 सितबंर को मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा के पिता अनिल मेहता ने घर की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली.

नाना की मौत से दर्द में मलाइका-अरबाज के बेटे अरहान, बने मां का सहारा, VIDEO
मलाइका अरोड़ा पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. 11 सितबंर को उनके पिता अनिल मेहता ने छत से कूदकर आत्महत्या कर ली.

मलाइका के दुख में शामिल हुआ Ex हसबैंड का परिवार, क्यों नहीं आए सलमान?
11 सितंबर को मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता ने घर की छत से कूदकर जान दी. इस खबर ने शोबिज इंडस्ट्री को शॉक्ड कर दिया.

सना खान को जुड़वां बच्चे न होने का मलाल, रुबीना के ट्विन्स देख बोलीं- अल्लाह क्यों...
कभी शोबिज का हिस्सा रहीं सना खान आज इंडस्ट्री छोड़ चुकी हैं. इस्लाम के रास्ते पर चलने के लिए उन्होंने ऐसा किया.

Advertisement

'पानी पानी हो गए थे...', इंटीमेट सीन से शरमाया 57 का एक्टर, हीरोइन ने खोली पोल
एक्टर राहुल बोस, अपारशक्ति खुराना और अनुप्रिया गोयंका की बर्लिन फिल्म 13 सितंबर को जी5 पर रिलीज होने वाली है. 

ये रिश्ता... एक्टर के बदले सुर, नहीं आया था हार्ट अटैक, बोला- गलती से...
अगस्त के महीने में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम मोहसिन खान ने बताया था कि बीते साल 2023 में उन्हें माइल्ड हार्ट अटैक आया था. इसकी वजह उनका खराब लाइफस्टाइल था.

Live TV

Advertisement
Advertisement