एंटरटेनमेंट की दुनिया में बुधवार को शॉकिंग न्यूज सुनने को मिली. मलाइका और अमृता अरोड़ा के पिता अनिल मेहता ने अपने घर की छत से कूदकर जान दे दी. मलाइका के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. वहीं साउथ एक्टर जयम रवि के तलाक का मैटर उलझता हुआ दिख रहा है. जानें और क्या खास हुआ...
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता की मौत हो गई है. अनिल ने बुधवार को छत से कूदकर आत्महत्या की है. घटना सुबह 9 बजे की है. घटना के बाद मलाइका का परिवार और उनके जानने वाले सदमे में हैं. सूचना मिलने पर मुंबई पुलिस एक्ट्रेस के घर पहुंच गई है और जानकारी जुटा रही है. मलाइका और उनके परिवार के लिए ये बेहद दुखद और मुश्किल भरा वक्त है.
बीती रात मलाइका ने की दोस्तों संग पार्टी, फिर बहन अमृता संग गईं पिता के घर?
जिस वक्त अनिल मेहता ने ये बड़ा कदम उठाया, उस वक्त मलाइका मुंबई में मौजूद नहीं थीं. बीती रात वो मुंबई में दोस्तों के साथ डिनर के लिए गई हुई थीं. पार्टी के बाद उन्हें बहन अमृता अरोड़ा के साथ पिता अनिल के घर के बाहर देखा गया था.मलाइका और अमृता ने हंसते हुए सोसायटी के बाहर मौजूद लोगों से मुलाकात की. उनके साथ उनका डॉगी भी था.
रोते हुए चेहरों पर कैमरा... पैप्स पर भड़के वरुण धवन- इंसानियत मत भूलो
अनिल मेहता की मौत के बाद उनका परिवार सदमे में है. पैपराजी में आते जाते सेलेब्स को अपने कैमरे में कैद करने की होड़ सी मची है. ये देख एक्टर वरुण धवन का गुस्सा फूटा है. वो लिखते हैं- जो लोग दुख मना रहे हैं उनके मुंह पर कैमरा लगाना काफी असंवेदनशील है. प्लीज इसके बारे में सोचो कि आप क्या कर रहे हो या किसी पर क्या बीत रही होगी जब आप ऐसा करते हो.
पत्नी-बच्चों को नहीं पड़ी भनक, एक्टर ने तोड़ी 15 साल की शादी, बोली- शॉक्ड हूं
साउथ एक्टर जयम रवि ने हाल ही में अपने तलाक की जानकारी दी. उन्होंने पत्नी आरती संग 15 साल की शादी तोड़ने का फैसला किया है. मालूम पड़ा है जयम ने पत्नी की सहमति लिए बिना तलाक की पब्लिक अनाउंसमेंट की है. आरती ने इंस्टा पोस्ट में दावा किया कि शादी तोड़ने का फैसला एकतरफा है. उनकी सारी कोशिशों पर पानी फिर चुका है.
714 हीरे जड़ी सलमान खान की घड़ी, कीमत 10-20 नहीं 48 करोड़! फैन्स शॉक्ड
हाल ही में सलमान खान की मुलाकात लग्जरी ज्वेलरी और वॉच कंपनी जेकब एंड को, कंपनी के मालिक जेकब अराबो से हुई. ऐसे में जेकब ने अपनी करोड़ों की हीरे जड़ी घड़ी को सलमान खान को पहनने के लिए दे दिया. जेकब खुद सलमान को घड़ी पहनाते दिख रहे हैं. सलमान की इस घड़ी में कुल 714 व्हाइट डायमंड लगे हुए हैं. इसकी कीमत 10-20 नहीं बल्कि पूरे 43 करोड़ रुपये है.
राणा दग्गुबाती ने छुए शाहरुख के पैर, किंग खान बोले- नई जनरेशन तो इज्जत…
आईफा अवॉर्ड्स 2023 को शाहरुख खान होस्ट करते नजर आएंगे. इस बीच उन्हें इवेंट में डायरेक्टर करण जौहर संग देखा गया. यहां एक्टर राणा दग्गुबाती और सिद्धांत चतुर्वेदी भी पहुंचे थे. इवेंट के स्टेज पर राणा, शाहरुख और करण जौहर से मिलने पहुंचे. उन्होंने किंग खान को गले लगाया और फिर उनके पैर छुए. शाहरुख को राणा का ये अंदाज काफी पसंद आया.