scorecardresearch
 

एक्ट्रेस ने लगाया यौन शोषण का आरोप, फेमस एक्टर को इस पद से देना पड़ा इस्तीफा

मलयालम एक्ट्रेस रेवती संपत ने सीनियर एक्टर और AMMA (एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट) के महासचिव सिद्दीकी पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. एक्ट्रेस के आरोपों के बाद सिद्दीकी ने AMMA के महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है. 

Advertisement
X
रेवती संपत, सीनियर एक्टर सिद्दीकी
रेवती संपत, सीनियर एक्टर सिद्दीकी

जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट सामने आने के बाद से सिनेमा जगत में हलचल मची हुई है. रिपोर्ट में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के साथ हुए उत्पीड़न और शोषण के मामलों का खुलासा किया गया है. इस बीच मलयालम एक्ट्रेस रेवती संपत ने सीनियर एक्टर और AMMA (एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट) के महासचिव सिद्दीकी पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. एक्ट्रेस के आरोपों के बाद सिद्दीकी ने AMMA के महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आधिकारिक तौर पर एएमएमए अध्यक्ष मोहनलाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है.

Advertisement

इस्तीफे पर क्या बोले सिद्दीकी
सिद्दीकी ने एक टेलीविजन चैनल से बात करते हुए कहा- हां मैंने संगठन के अध्यक्ष मोहनलाल को अपना आधिकारिक इस्तीफा दे दिया है. क्योंकि मेरे खिलाफ आरोप थे. इसलिए मैंने पद पर ना बने रहने का फैसला किया और इस्तीफा दे दिया.

एक्ट्रेस ने सीनियर एक्टर पर लगाया आरोप 
हाल ही में मीडिया बातचीत के दौरान संपत ने दावा किया कि 21 साल की उम्र में उनके साथ यौन शोषण हुआ. एक्टर ने इस घटना के बारे में बात करते हुए कहा कि 'ये किस्सा एक मलयालम फिल्म के दौरान का है, जो नीला थिएटर में दिखाई जा रही थी. उन्होंने मुझे फिल्म के बारे में बात करने के लिए मैस्कॉट होटल में बुलाया था.' 

संपत ने कहा कि 'बातचीत के दौरान उन्होंने मुझे प्यार से बेटी कहा. उस समय मुझे बिल्कुल एहसास नहीं था कि उनके मन में क्या चल रहा है. मैं प्रोफेशनल मीटिंग के लिए उस होटल में गई थी. मुझे अंदाजा नहीं था कि वहां मेरे साथ ये सब होगा. जब मैं बड़ी हुई तो मुझे एहसास हुआ कि ऐसी कोई फिल्म बनी ही नहीं. होटल में उसने मेरा यौन शोषण किया. ये सब मुझे फंसाने की साजिश थी. उसने जो भी कहा कि सब झूठ था.'

Advertisement

आगे एक्ट्रेस ने कहा कि 'मेरी तरह बहुत से लोगों हैं, जिनका यौन शोषण हुआ और आज वो जीवित हैं. मुझे पता है कि मैं मीडिया में क्या बोल रही हूं, लेकिन अगर मैंने नहीं कहा तो किसी को पता नहीं चलेगा कि उसने मेरे साथ कैसा व्यवहार किया.' संपत कहती हैं कि 'उसने मेरी परमिशन के बिना मुझे छुआ और मुझे लात मारी. वो एक अपराधी है, जो झूठी लाइफ जी रहा है. उम्मीद करती हूं कि उनके घर में एक शीशा होगा, जिसमें वो खुद को देख सकते होंगे. अगर नहीं हो, तो मुझे उन्हें गिफ्ट करने में काफी खुशी होगी.'

सोर्स- Shibi
Live TV

Advertisement
Advertisement