scorecardresearch
 

मलयालम सिनेमा ने 2024 में दीं सबसे बेहतरीन फिल्में, फिर भी हुआ 700 करोड़ का घाटा

मलयालम सिनेमा की फिल्मों ने साल 2024 में पहले की तुलना में कहीं बेहतर कमाई भी की है, लेकिन अब केरला फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने अनाउंस किया है कि इतनी दमदार फिल्मों के बावजूद इंडस्ट्री को इस साल बहुत तगड़ा घाटा हुआ है.

Advertisement
X
मलयालम सिनेमा 2024
मलयालम सिनेमा 2024

2024 में अगर किसी एक सिनेमा इंडस्ट्री ने इंडियन सिनेमा को लगातार सबसे ज्यादा बेहतरीन फिल्में दी हैं, तो वो है मलयालम सिनेमा. 'आट्टम', 'प्रेमालु', 'ब्रह्मयुगम', 'आवेशम', 'मंजुमेल बॉयज', 'आदुजीवितम' और 'किष्किंधा कांडम' जैसी एक से बढ़कर एक दमदार फिल्में मलयालम सिनेमा से आईं. 

Advertisement

साल खत्म होते-होते भी मलयालम इंडस्ट्री की फिल्म 'मार्को' थिएटर्स में जनता को भरपूर थ्रिल दे रही है, जिसे इंडियन सिनेमा की सबसे हिंसक फिल्म बताया जा रहा है. पहले ही वीकेंड नाकाम होती बॉलीवुड फिल्म 'बेबी जॉन' के शोज, थिएटर्स में 'मार्को' के हिंदी वर्जन से रिप्लेस किए जा रहे हैं. मलयालम सिनेमा की फिल्मों ने इस साल, पहले की तुलना में कहीं बेहतर कमाई भी की है, लेकिन अब केरला फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने अनाउंस किया है कि इतनी दमदार फिल्मों के बावजूद इंडस्ट्री को इस साल बहुत तगड़ा घाटा हुआ है. 

मलयालम इंडस्ट्री को हुआ 700 करोड़ का घाटा 
रिपोर्ट के अनुसार, केरला फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने एक बयान जारी करते हुए बताया है कि 2024 में इंडस्ट्री को 700 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. रिपोर्ट में एसोसिएशन ने बताया है कि इस साल मलयालम इंडस्ट्री ने कुल 199 फिल्में प्रोड्यूस कीं जिनमें से केवल 26 ही कामयाब रहीं. इन फिल्मों की टोटल प्रोडक्शन कॉस्ट 1000 करोड़ रुपये रही जिसमें से सिर्फ 300 करोड़ रुपये ही रिकवर हुए. और इस तरह 2024 में मलयालम इंडस्ट्री को 700 करोड़ रुपये का घाटा हुआ. 

Advertisement

एक्टर्स की बढ़ती फीस से बढ़ा घाटा
रिपोर्ट में बताया गया कि प्रोडक्शन की बढ़ती कॉस्ट और एक्टर्स की बढ़ती फीस इस घाटे की बड़ी वजह है. प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने 2025 में जनता को थिएटर्स में ज्यादा से ज्यादा संख्या में लाने पर भी जोर दिया. 2024 में मलयालम इंडस्ट्री की कई फिल्मों को खूब चर्चा मिली और ये बॉक्स ऑफिस पर भी कामयाब साबित हुईं. हालांकि, इंडस्ट्री के आइकॉन्स में से एक मोहनलाल की फिल्म 'बारोज' थिएटर्स में है और बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है. इस फिल्म के शुरुआत वैसी नहीं रही है जैसी उम्मीद मोहनलाल की फिल्म से की जाती है. 

सैकनिल्क के अनुसार, 'मंजुमेल बॉयज' इस साल मलयालम इंडस्ट्री की सबसे कमाऊ फिल्म है. इसने इंडिया में 141.6 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया. वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 240 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया. 'प्रेमालु', 'आदुजीवितम' और 'आवेशम' और 'ARM' मलयालम इंडस्ट्री की उन फिल्मों में शामिल हैं जिन्होंने 2024 में वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपये से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन किया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement