scorecardresearch
 

पुलिस की नौकरी से रिटायर होकर बने फिल्मों के विलेन, एक्टर पीसी जॉर्ज के निधन से दुखी फैंस

पीसी जॉर्ज को मुख्य तौर पर विलेन्स के रोल्स के लिए जाना जाता है. जॉर्ज पुलिस के एसपी के पद से रिटायर हुए थे. जॉर्ज ने अपना एक्टिंग करियर थिएटर से शुरू किया था और फिर मलयालम फिल्म्स में एंट्री ली.

Advertisement
X
पीसी जॉर्ज
पीसी जॉर्ज
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 73 साल की उम्र में पीसी जॉर्ज का निधन हो गया
  • कई शानदार फिल्मों में पीसी जॉर्ज ने किया काम

मलयालम फिल्मों के पॉपुलर एक्टर पीसी जॉर्ज अब इस दुनिया में नहीं रहे. पीसी जॉर्ज मलयालम फिल्म इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम थे. शुक्रवार को Thrissur में एक प्राइवेट हॉस्पिटल में उनका निधन हो गया. वो 73 साल के थे और बीमार थे. उनका अंतिम संस्कार शनिवार को उनके घर पर होगा. उनके निधन से मलयालम इंडस्ट्री में शोक की लहर है.

Advertisement

Film entertainment tracker श्रीधर पिल्लई ने ट्विटर पर दुख व्यक्त करते हुए लिखा- मलयालम सिनेमा में एक और लोकप्रिय कैरेक्टर एक्टर पीसी जॉर्ज, एक पुलिसकर्मी से अभिनेता बने, जिन्होंने लगभग 70 फिल्में की हैं, का आज निधन हो गया.

विलेन के रोल के लिए फेमस थे पीसी जॉर्ज
पीसी जॉर्ज को मुख्य तौर पर विलेन्स के रोल्स के लिए जाना जाता है. जॉर्ज पुलिस के एसपी के पद से रिटायर हुए थे
जॉर्ज ने अपना एक्टिंग करियर थिएटर से शुरू किया था और फिर मलयालम फिल्म्स में एंट्री ली. अस्सी के दशक की शुरुआत में राज्य की राजधानी में पोस्टेड होने के बाद उनके फिल्मी करियर को ब्रेक मिला.


भाई-बहन के निधन से सदमे में हैं मुकेश खन्ना, बोले- मुश्किल समय में जी रहा हूं

ममूटी के साथ फिल्म से मिली सफलता
1988 में ममूटी स्टारर- 'संघम' में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद उनके करियर का ग्राफ तेजी से बढ़ गया. उसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. फिर उन्होंने अपने आधिकारिक करियर से लंबी छुट्टी ली और उन्होंने 70 फिल्मों में अभिनय किया. उन्होंने कई दिग्गज डायरेक्टर्स KG George और  Joshiy संग काम किया है.

Advertisement

वैक्सीन लगवाने का अपॉइंटमेंट नहीं मिलने से परेशान एक्ट्रेस रानी चटर्जी, जाहिर की नाराजगी 

 
वो Ayirapara, Innale, Chanakyan, अथर्वम जैसी फिल्मों में दिखें. जूम के मुताबिक, उनकी शादी Kochumary से हुई है. उनके बच्चों की बात करें तो बेटियां Kanakambal, Kanchana हैं और बेटा  Saban Rijo.

 

Advertisement
Advertisement