scorecardresearch
 

'दिस इज माई लास्ट कॉल मम्स...', विक्की गोस्वामी का फोन, दुबई में ममता की 'तपस्या' और बंबइया मसाले वाली एक प्रेम कहानी!

ममता कुलकर्णी 25 साल बाद भारत वापसी के साथ ही सुर्खियों में हैं. कभी उनके महामंडलेश्वर बनने को लेकर विवाद हुआ तो कभी उनकी गुजरी जिंदगी की कहानियां लोगों को लुभा रही हैं. हाल ही में एक टीवी शो में ममता कुलकर्णी ने गैंगस्टर विक्की गोस्वामी के साथ अपने रिश्तों पर खुलकर बात की और दुबई की अपनी गुमनाम जिंदगी को लोगों के सामने रखा.

Advertisement
X
ममता कुलकर्णी ने पलटा विक्की गोस्वामी वाला चैप्टर!  (फोटो-आजतक)
ममता कुलकर्णी ने पलटा विक्की गोस्वामी वाला चैप्टर! (फोटो-आजतक)

'दिस इज माई लास्ट कॉल मम्स, मुझे नहीं मालूम मैं जिंदा रहूंगा... मरूंगा'. एकांत के क्षणों में वो गैंगस्टर बॉलीवुड की सिजलिंग डिवा ममता मुकुंद कुलकर्णी को 'मम्स' कहकर बुलाता था. बात 25 से 30 साल पहले के बीच की है. दुबई की खूंखार जेल. इस जेल के अंडा सेल में एक कैदी तड़प रहा था. ये कैदी भले ही इस वक्त हताश और लाचार था. लेकिन बंबई का सिनेमा जगत इस कैदी से सिहरता था. इसकी एक कॉल से सामने वाला तुतलाने लगता था. 

Advertisement

विक्की गोस्वामी नाम के इसी कैदी ने अपने रसूख का इस्तेमाल करते हुए दुबई की जेल के अंदर से एक कॉल घुमाया. ये कॉल था उस समय की चमकती दमकती अभिनेत्री ममता कुलकर्णी के नाम. 

ममता ने कॉल उठाया. उसके बाद क्या हुआ खुद ममता कुलकर्णी की जुबानी सुनिए. जो उन्होंने टीवी शो 'आप की अदालत' में बताया. 

दिस इज माई लास्ट कॉल मम्स

ममता ने कहा, "मैंने भी फर्स्ट टाइम उसका फोन आया तो नीचे रख दिया, फिर वापस उसने लगातार मुझे फोन करना शुरू कर दिया. मैंने कहा- यस वेक्स... उसने कहा- ठीक है, दिस इज माई लास्ट कॉल मम्स, मुझे नहीं मालूम मैं जिंदा रहूंगा... मरूंगा. मुझे सॉलिटरी कन्फाइनमेंट में डाल दिया है इन लोगों ने."

ममता बोलीं- 'मैंने कहा तू क्या चाहता है मेरे से.?' 

विक्की गोस्वामी ने कहा- 'मैं तुमसे सिर्फ अंतिम समय के लिए बोलना चाहता हूं.'

Advertisement

उस समय तक ममता कुलकर्णी क्रांतिवीर, करन अर्जुन, सबसे बड़ा खिलाड़ी, आंदोलन और बाजी जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुकीं थी और वो बॉलीवुड की टॉप और हॉट अभिनेत्रियों में शुमार थीं. 

ममता ने कहा कि विक्की गोस्वामी फोन करते हुए रो रहा था. ममता ने विक्की गोस्वामी को जवाब देते हुए कहा, "ठीक है, मेरे पास तो तुम्हारे इन सवालों का तो जवाब नहीं है कि तुम्हारा क्या होगा, लेकिन मैं जाकर अपने गुरु से बात करती हूं."

ममता कुलकर्णी और गैंगस्टर विकी गोस्वामी (फाइल फोटो)

ममता बताती है कि वो अपनी गाड़ी लेकर गगनगिरी महाराज के आश्रम में गईं. वो रात में झूले पर अकेले बैठे थे. समाधि में थे. ममता के अनुसार उन्होंने गगनगिरी महाराज से पूछा, मैंने उनसे सिर्फ एक लाइन बोला, वो तो इतने बड़े स्वामी हैं, उन्हें कुछ बताने की जरूरत नहीं है. मैंने कहा कि मैं उन्हें क्या जवाब दूं?

महाराज ने कहा कि वो आएगा बाहर, वहां से निकलेगा, लेकिन उसे कुछ समय लगेगा. 12 साल, 15 साल. 

ममता कहती हैं कि इस दौरान उन्होंने व्रत रखा. नवरात्र किये. लेकिन लोग आते थे और मुझे होटल जाने को कहते थे. मेरा संकल्प भ्रष्ट हो रहा था. 

ममता ने विक्की गोस्वामी के दूसरे कॉल का जिक्र करते हुए कहा, " उसने  मुझे एक बार बोला- मम्स कैन यू कम एंड सी मी, मैंने कहा- ठीक है. तब मेरी मां चल बसी थी, मैं खुद को अकेला महसूस कर रही थी. इस दौरान मुझे विक्की का फोन आया. मुझे लगा कम से कम एक आदमी तो है मेरे लिए.मुझे लगा मैं उससे मिलकर आऊं. वो बोल रहा है जिंदा रहेगा कि मर जाएगा, कुछ पता नहीं. तो उसको मिलने मैं दुबई जेल गई." 

Advertisement

गैंगस्टर विक्की गोस्वामी से मुलाकात की कहानी बताते हुए अभिनेत्री ममता ने 'आप की अदालत' में बताया कि विक्की ने मुझे कहा- तुम किसी शेख-वेख के पास नहीं जाओगी, मुझे वचन दो अपना. मैंने कहा- क्यूं? उसने बोला- फिर वो मुझे नहीं छोड़ेंगे, तुमको देखने के बाद. मैंने कहा, ठीक है फिर मरे पास एक ही रास्ता रह गया ध्यान का. ईश्वर भक्ति का, गुरु भक्ति का."

दुबई का शेख जायद रोड और फ्लैट में ममता की तपस्या

ममता कहती है कि फिर उन्होंने 12 से 13 साल ब्रह्मचर्य व्रत का पालन किया. ममता का दावा है कि इस ब्रह्मचर्य से उनकी कुंडीलिनी शक्ति जागृत हुई. वो कहती हैं- एक एक देवी देवता ने मेरी परीक्षा ली. ममता के अनुसार उन्होंने ये तपस्या दुबई के शेख जायद रोड में स्थित एक फ्लैट में की थी. 

ममता कुलकर्णी का दावा है कि 2012-13 में प्रयागराज में कुंभ हुआ था. वे इस कुंभ में आईं थीं और इसी दौरान विक्की जेल से छूट भी गया था. 

वो आदमी दिल से बहुत अच्छा है

गैंगस्टर विक्की गोस्वामी के बारे में ममता का दावा है कि वो आदमी दिल से बहुत अच्छा है. 

जब उनसे पूछा गया कि तपस्या करने के लिए उन्हें दुनिया के व्यस्तम शहर दुबई क्यों सूझी? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि ये व्यक्ति का अज्ञान है कि एश्वर्य से भरे स्थान पर तपस्या और साधना नहीं हो सकती है. आपका हिमालय में ही परमेश्वर प्राप्त होगा. मेरे पास एक ही फ्लैट था. उसमें कुछ ही सुविधा नहीं है, सिर्फ नीचे एक कंबल था. जैसे एक योगी रहता है. अगर आपको भोग की ही लालसा है तो आप हिमालय की गुफा में भी वो साधन जुटा लेंगे. 

Advertisement

नष्ट हो गया शादी करने की लालसा का आनंद 

ममता कुलकर्णी पर जब आरोप लगाए गए कि उन्होंने अपनी साधना का इस्तेमाल एक ड्रग माफिया को बचाने के लिए क्यों किया? इसके जवाब में उन्होंने कहा, "मैं साधना कर रही थी, एक-एक महीना मैंने अन्न त्याग किया. 40 दिन मैं पानी पर रही और तप की. दो दो महीना मैं बिना अन्न के ह जाती थी." ममता ने कहा कि इससे क्या हुआ कि उस आदमी के जेल से बाहर आने और उसके साथ शादी करने का जो आनंद था वो खत्म हो गया.  ब्रह्मचर्य व्रत से उसे पाने की मेरी इच्छा नष्ट हो गई. 

इट इज बैटर वी ब्रेक ऑफ राइट नाऊ

ममता बताती हैं कि 1996 में जब विक्की गोस्वामी ने उन्हें एप्रोच करना शुरू किया तो इसी दौरान उन्हें पता चला कि उसकी पहले से शादी हुई थी. ममता के अनुसार विक्की ने एक फिरंगन से शादी की थी. ममता बताती हैं, "मुझे समझ में आया कि वो शादीशुदा है तो मैंने उसे झाड़ दिया, मैंने कहा ये तू क्या कर रहा है मेरे साथ. उसने कहा- मम्स व्हाट हैपेंड. मैंने कहा तुमने शादी की बात नहीं बताई... इट इज बैटर वी ब्रेक ऑफ राइट नाऊ. फिर उसने बताया कि उसका रिश्ता उस औरत से उतना नहीं है और वो उससे अलग रहता है. 

Advertisement

विक्की गोस्वामी की कहानी बताते हुए ममता कहती हैं, "विक्की गोस्वामी का केन्या, साउथ अफ्रीका में उसके प्राइवेट कसीनो और प्राइवेट जेट में काफी शूटिंग होती थी. वो 15 साल दुबई में जेल में था. 1996 में पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री उससे मिलकर आ चुकी थी. मैं सबसे लास्ट वहां जाने वाली लड़की थी. उस वक्त मेरा सेक्रेटरी चेंज हुआ था. उसी सेक्रेटरी के जरिये उसने मुझसे संपर्क किया, मुझे अच्छा लगा बात करते वक्त. मेरे काफी को-स्टार्ट वहां जा चुके थे. मैंने उनको पूछा ये कौन है विक्की गोस्वामी? 

ममता ने आगे बताया, "सब लोग उसकी तारीफ कर रहे थे. मैं सिर्फ 10 रोज उससे मिली थी. फिर मैं बॉम्बे आ गई. उसकी एक होटल की ऑपनिंग थी. वहां आधी बॉलीवुड सेलिब्रेटीज पहुंची थी. मैं नाम नहीं बताऊंगी.  सिवाय मेरे, सब पहुंचे थे. मैं शूटिंग में बिजी थी.उसी रात जब मुंबई में उसके होटल की ओपनिंग थी वो दुबई में अरेस्ट हो गए."

इसके बाद उसने मुझे जेल के अंदर से कॉल किया था. 

ममता ने बताया कि विक्की गोस्वामी अभी अमेरिका के जेल में है. 2013 में वो जेल से निकला और केन्या चला गया सीधा. मुझसे मुलाकात नहीं हुई. उसके बाद एक दो साल वो व्यवस्थित भी रहा. उसके साथ दुर्व्यवहार हुआ. ममता ने कहा कि वो विक्की के कर्मों को उसपर छोड़ती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement