फिल्म रैप में जानिए कि रविवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. हीरामंडी: द डायमंड बाजार में मल्लिका जान बनी मनीषा कोइराला ने ऐसी छाप छोड़ी कि हर कोई उनका मुरीद हो गया. इसके अलावा YSRCP विधायक सिल्पा रवि, जिनका असली नाम सिंगारेड्डी रविंचद्र किशोर रेड्डी है. 13 मई को सत्तारूढ़ पार्टी के उम्मीदवार के रूप में फिर से चुनाव लड़ने जा रहे हैं.
Mr & Mrs Mahi Trailer: पत्नी से प्यार, सपनों की उड़ान या... सीढ़ी, क्रिकेट फील्ड से दिलचस्प कहानी कहता है ट्रेलर
Mr & Mrs Mahi Trailer out: सपनों और फर्ज के बीच जूझते हीरो की कहानी तो पहले भी फिल्मों में कई बार कही गई है. लेकिन उन सपनों को अपनी पत्नी के जरिए पूरा करने की कहानी नई सी लगती है. देखें कैसी है मिस्टर एंड मिसेज माही की फिल्म का ट्रेलर.
कैंसर से उबरी थी, गंदे पानी में 12 घंटे तक भीगी रही, 53 की उम्र में भी बेमिसाल हूं- बोलीं मनीषा कोइराला
मनीषा कोइराला ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया, जहां उन्होंने मल्लिका जान किरदार निभाने को लेकर अपने जज्बात जाहिर किए. मनीषा ने लिखा- मैं कभी सोच भी नहीं सकती थी कि कैंसर और 50 साल का होने के बाद, मेरा जीवन इस दूसरे फेज में इस तरह से खिलेगा. इसकी दो वजह हैं.
पवन सिंह को मिला पत्नी का सपोर्ट, इमोशनल हुई मां, आंचल फैलाकर मांगी जीत की दुआ
एक वक्त था जब पवन सिंह का उनकी पत्नी ज्योति सिंह के साथ झगड़ा चल रहा था. उनकी शादीशुदा जिंदगी इतनी खराब हो गई थी कि बात तलाक तक पहुंच गई थी. पर 2024 भोजपुरी सुपरस्टार की जिंदगी में ढेर सारी खुशियां लेकर और सारी बिगड़ीं चीजों को ठीक कर दिया.
दोस्त MLA के घर पहुंचे अल्लू अर्जुन को देखकर क्रेजी हुए फैन्स, पुलिस ने एक्टर पर दर्ज किया केस
YSRCP विधायक सिल्पा रवि, जिनका असली नाम सिंगारेड्डी रविंचद्र किशोर रेड्डी है. 13 मई को सत्तारूढ़ पार्टी के उम्मीदवार के रूप में फिर से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन अपना समर्थन दिखाने के लिए अल्लू अर्जुन विधायक के घर पहुंचे थे. वहां उन्हें देखने के लिए भारी तादाद में भीड़ जमा हो गई.
'सोढ़ी' को ढूंढ़ते हुए 'तारक मेहता...' के सेट पर पहुंची पुलिस, खंगाल रही CCTV फुटेज
पुलिस कोशिश कर रही है कि वो जल्द मिल सकें. बता दें कि गुरुचरण ने दिल्ली के पालम एरिया में अपना फोन छोड़ा. पुलिस के लिए एक्टर को ढूंढ पाना अब एक चैलेंज बनता जा रहा है. न्यूज रिपोर्ट्स की मानें तो पुलिस इन्वेस्टिगेशन करते हुए प़पुलर सिटकॉम के सेट पर पहुंची.