scorecardresearch
 

इंडियन आइडियल के विवाद पर बोले मनोज मुंतशिर- इससे ज्यादा ड्रामा तो हमारी जिंदगी में होता है

Indian idol 12 इस साल के सबसे कंट्रोवर्सियल शो में से एक रहा है. अब यह शो अपने फिनाले से महज कुछ दूरी पर है. पिछले कुछ समय में इस शो पर ओवर ड्रामा, फेक कॉन्सेप्ट जैसे कई आरोप लगे. शो में जज रहे मनोज मुंतशिर ने ही इस शो की स्क्रिप्टिंग भी की है. इस दौरान वे इन सभी आरोपों पर आजतक से खुलकर बातचीत करते हैं...

Advertisement
X
मनोज मुंतशिर
मनोज मुंतशिर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंडियन आइडल कंट्रोवर्सी पर बोले मनोज मुंतशिर
  • कहा इससे ज्यादा ड्राम तो निजी जिंदगी में होता है
  • फिनाले शो में बनेंगे स्पेशल जज

बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने लिरिसिस्ट मनोज मुंतशिर कुछ दिनों पहले इंडियन आइडल के कुछ एपिसोड जज करते नजर आए थे. बता दें, इंडस्ट्री में भी मनोज के करियर की शुरुआत कौन बनेगा करोड़पति जैसे रियलिटी शो से ही हुई थी. इंडस्ट्री में ज्यादातर रियलिटी शो के राइटर मनोज मुंतशिर ही हैं.

Advertisement

पिछले कुछ दिनों से म्यूजिक रिएलिटी शो इंडियन आइडल काफी विवादों में रहा. इस शो के जज और राइटर के तौर पर जब हमने मनोज से यह जानने की कोशिश की रियलिटी शो में लगने वाले आरोप की आखिर सच्चाई क्या है. जवाब में मनोज कहते हैं, 'इस देश में मुझसे ज्यादा रियलिटी शोज किसी ने लिखा ही नहीं है. मैं पंद्रह साल से रियलिटी शोज लिखता आ रहा हूं. इंडियन आइडल शो, जहां मैं कुछ दिनों से जज बनकर नजर आ रहा हूं. मेरा ही लिखा हुआ शो है. इसके पहले भी झलक दिखला जा, केबीसी, इंडिया गॉट टैलेंट आप नाम लें शो का, जो मैंने नहीं लिखी हो. मैं इस तरह के शो से वाकिफ बहुत हूं और बिलकुल इसी के लिए बना भी हूं. देखिए, मैं रियलिटी शो जाकर सच ही कहता हूं, किसी चीज को सब्सक्राइब नहीं करता.'

Advertisement

Pornography case: नए चेहरों को लॉन्च करना चाहते थे राज कुंद्रा, एक्ट्रेस श्रुति गेरा को दिया था ऑफर

 

फिनाले में भी जज बनकर जा रहा हूं 

मनोज आगे कहते हैं, 'रही बात इंडियन आइडल शो की, तो वाकई इस बार बहुत ज्यादा विवादों में रहा. मैंने इसके दस शो होस्ट भी किए. अब फिनाले में भी जज बनकर जा रहा हूं. इसे इत्तेफाक कहें या महज संयोग, इस बार इतने कमाल के सिंगर्स आकर खड़े हो गए कि उन्हें इग्नोर किया ही नहीं जा सकता था. ये टोली बहुत ज्यादा ही टैलेंटेड थी. इतना अच्छा था कि लोगों के लिए तारीफों पर यकीन कर पाना मुश्किल था. बेशक लोगों के जेहन में भ्रम रहा होगा कि क्या झूठी तारीफ करते रहते हैं. ये भ्रम भी आना लाजमी है. पर यकीन करें, जब हम वहां बैठकर सुन रहे होते थे, तो 100 में से 90 बार कोई गुंजाइश ही नहीं रहती थी कि हम उनकी तारीफ न करें. ये सभी परफेक्ट हैं. बाहर के लोगों को लगता है कि ये आते हैं और गाकर चले जाते हैं. लेकिन हफ्ते भर उनकी ट्रेनिंग होती है. वे पूरे तैयार होकर परफॉर्म करते हैं. उनमें कमियां ढूंढना मुश्किल है.'

साड़ी में दिखा नागिन फेम सुरभि चंदना ने का गॉर्जियस लुक, PHOTOS

Advertisement

इससे ज्यादा ड्रामा असल जिंदगी में है

ड्रामा को लेकर सफाई देते हुए मनोज कहते हैं,' इंडियन आइडल में ऐसा कुछ नहीं है. आप एक ऐपिसोड नहीं बता सकते हैं, जिसे ओवर ड्रामेटाइज किया गया हो. हम इस बात का बहुत एहतियात बरतते हैं कि सच को परोसा जाए. इससे ज्यादा ड्रामा तो हमारी असल जिंदगी में हैं. अगर अरुनिता की ख्वाहिश है कि वो अपने पिता को लंदन घुमाए, तो वे शो कर पैसे इक्ट्ठा करती है. ये तो रियल लाइफ का ड्रामा हुआ न, इसका कोई क्या कर सकता है. क्योंकि ये टीवी पर आ गया, तो ड्रामा बन गया. अगर नहीं आता, तो रोजमर्रा की चीज है. इंडियन आइडल एक ऐसा शो है, जहां अगर कोई ड्रामैटिक मोमंट दिखा भी रहे हैं, तो यह पूरी तरह से रियलिटी से ही प्रेरित है. इसमें हम कुछ भी ठूंस नहीं रहे हैं.'

Advertisement
Advertisement