scorecardresearch
 

भोजपुरी इंडस्ट्री की 'विवादित छवि' को बदलेंगे Manoj Tiwari, इस वेब शो से करेंगे नई शुरुआत

मनोज तिवारी ने ये भी कहा कि वो बिजी होने की वजह से भोजपुरी सिनेमा से दूर नहीं हुए. मुद्दा ये था कि इंडस्ट्री के पास अच्छी कहानी नहीं थी. हालांकि, फिर भी उनके शोज होते रहते थे.

Advertisement
X
मनोज तिवारी
मनोज तिवारी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भोजपुरी सिनेमा से क्यों दूर हुए थे मनोज तिवारी
  • भोजपुरी OTT प्लेटफॉर्म से खुश हैं एक्टर

अभिनेता से नेता बने मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) भोजपुरी सिनेमा का जाना-माना चेहरा हैं. जल्द ही मनोज तिवारी भोजपुरी वेब सीरीज 'धरती पुत्र' लेकर हाजिर होने वाले हैं. ये सीरीज भोजपुरी के पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म चौपाल पर रिलीज की जायेगी. हाल ही में चौपाल के लॉन्च पर मनोज तिवारी ने भोजपुरी सिनेमा और उसमें आने वाले बदलावों पर बात की है.   

Advertisement

OTT से भोजपुरी स्टार्स को होगा फायदा
एक इंटरव्यू के दौरान मनोज तिवारी ने भोजपुरी OTT प्लेटफॉर्म पर बात करते हुए इसे कलाकारों के लिये एक वरदान बताया है. मनोज तिवारी का कहना है कि बिहार देश का बड़ा राज्य है. पर वहां के थिएटर फिल्म देखने लायक नहीं हैं. ऐसे में चौपाल का आना भोजपुरी इंडस्ट्री और यहां के स्टार्स के लिये फायदेमंद साबित होने वाला है. 

आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि साउथ की फिल्में अच्छा बिजनेस इसलिये करती हैं, क्योंकि वहां 5-6 किमी की दूरी पर हर जगह मॉर्डन थिएटर बने हुए हैं. भोजपुरी सिनेमा वाले मॉर्डन थिएटर तो नहीं बना पाये. पर चौपाल जैसे प्लैटफॉर्म के लिये अभय सिन्हा और संदीप बंसल तारीफ के काबिल हैं. मनोज तिवारी का कहना है कि चौपाल के जरिये भोजपुरी कहानियों और मुद्दों को सिनेमा में जगह मिल पायेगी. 

Advertisement

लाल रंग के सूट में Sapna Choudhary ने स्टेज पर दिखाये लटके-झटके, Video वायरल

भोजपुरी सिनेमा की इमेज को पहुंचा नुकसान 
ऐसे कई मौके आये जब भोजपुरी सिनेमा पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया गया. इस बारे में बात करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि गलतियां हुईं. यही कारण है कि भोजपुरी सिनेमा से लोगों का मन भी उठा है. मैं भी इनमें शामिल हूं. वो कहते हैं कि मुझे लगा कि ये जो हो रहा है ठीक नहीं है. इसलिये अब मैंने दोबारा नई शुरुआत करने का मन बनाया है. कोशिश रहेगी कि वल्गैरिटी और अश्लीलता को खत्म करके दबी हुई अच्छी चीजों को बाहर निकाला जाये. 

बिंदी, झुमका, हरी चूड़ियां, येलो सूट में Monalisa की सादगी ने लूटा फैंस का दिल, Photos

मनोज तिवारी ने ये भी कहा कि वो बिजी होने की वजह से भोजपुरी सिनेमा से दूर नहीं हुए. मुद्दा ये था कि इंडस्ट्री के पास अच्छी कहानी नहीं थी. हांलाकि, फिर भी उनके शोज होते रहते थे. मनोज तिवारी को जो कहना था वो कह दिया. अब आगे देखते हैं कि वो अपनी सीरीज के जरिये सिनेमा में क्या बदलाव लाते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement