अगर आप भोजपुरी एक्टर और राजनेता मनोज के गानों के फैन हैं तो ये खबर आपके लिए है. लंबे समय बाद मनोज तिवारी का कोई गाना रिलीज हुआ है. ये धमाल बात इसलिए भी है क्योंकि मनोज तिवारी के इस गाने में टीवी के मोस्ट पॉपुलर एक्टर्स शामिल हैं.
मनोज तिवारी का रोमांटिक सॉन्ग
गाने का नाम है दिलदार. जिसे विशाल आदित्य मिश्रा और अपर्णा दीक्षित पर फिल्माया गया है. ये एक रोमांटिक गाना है जिसमें दो कपल की क्यूट ही लव स्टोरी को दिखाया गया है. कैसे दोनों की आंखें चार होती हैं, पहली नजर का प्यार, वो बेकरारी और आंखों आंखों में होती बातें... इस प्यारी लव स्टोरी को देख आपको भी यकीनन अपने लव्ड वन्स की याद आ जाएगी.
#Boycott RRR in Karnataka: रिलीज से दो दिन पहले सोशल मीडिया पर बायकॉट RRR की आंधी, क्या है वजह?
देखें गाना...
विशाल-अपर्णा की जमी जोड़ी
विशाल आदित्य सिंह और अपर्णा दीक्षित की जोड़ी रिप्रेशिंग लगी है. दोनों साथ में अच्छे लगे हैं. सबके चहेते डैशिंग स्टार विशाल आदित्य सिंह हमेशा की तरह हैंडसम लगे हैं. उनका लुक इतना किलर है कि लड़कियां अपना दिल हार बैठे. विशाल का स्वैग और कूल अंदाज फैंस का दिल जीत रहा है. गाने के बोल भोजपुरी में हैं. गाना जबसे रिलीज हुआ है फैंस का फेवरेट बना हुआ है. इसे 9 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. गाने पर सोने पर सुहागा है मनोज तिवारी की आवाज.
इस गाने को विशाल मिश्रा ने कंपोज किया है. लिरिक्स मनोज तिवारी के हैं. खबरों के मुतबिक, ये गाना भोजपुरी इंडस्ट्री का सबसे महंगा और ग्रैंड सॉन्ग है. इसका बजट 80 लाख बताया गया है. गाने की शूटिंग काशी में हुई है. गाने में बनारस के घाट को काफी खूबसूरती के साथ दिखाया गया है.
आप भी जरूर सुनें ये गाना.