मनोज बाजपेयी का पहला खांटी भोजपुरी रैप 'बंबई में का बा' सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा है. इसे काफी पसंद किया जा रहा है. इस गाने में यूपी-बिहार से मुंबई जाने वाले लोगों के दुख-दर्द को भोजपुरिया स्टाइल में परोसा गया है. सोशल मीडिया पर इसकी लाइनें तैर रही हैं. लोग मनोज बाजपेयी और अनुभव सिन्हा के इस गाने की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
कुछ लोग इस नए प्रयोग को भोजपुरी संगीत को फिर से जिंदा करने की कोशिश बता रहे हैं, तो कुछ इसे रैप का माई-बाप. 6 मिनट 21 सेकेंड का यह रैप पूर्वांचल और बिहार के प्रवासी लोगों के दुखों को समाहित करता है. इसमें मनोज बाजपेयी गाकर बताते हैं कि दो वक्त की रोटी के लिए लोग किस प्रकार अपनी कोठियों को छोड़ने पर मजबूर हो जाते हैं और फिर उन्हें मुंबई में किस हाल में गुजर-बसर करना पड़ता है.
पूरा गाना भोजपुरी में गाया गया है. T Series द्वारा रिलीज किए गए इस गाने (Bambai Main Ka Ba) का डायरेक्शन अनुभव सिन्हा ने किया है. वहीं, मनोज बाजपेयी ने इसे गाया और इस पर परफॉर्म किया है. इस गाने के वीडियो बैकग्राउंड में मजदूरों को लॉकडाउन के दौरान पैदल जाते दिखाया गया है. इसके अलावा मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन को दिखाया गया है.
ई ला। देखा। बिने वॉर्निंग के।
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) September 9, 2020
‘बम्बई में का बा’@BajpayeeManoj @DrsagarJNU @AnuraagPsychaea @SankarshanT @itsBhushanKumar https://t.co/aW0uCHvMMg
इस रैप को डॉ. सागर ने लिखा है और अनुराग सैकिया ने संगीत दिया है. यह गाना बिहार के प्रवासी लोगों की कहानी को बयां करता है. मनोज बाजपेयी ने इस गाने को शेयर करते हुए लिखा, 'जनता के भरपूर मांग पर पेश है....'
Presenting you the most awaited जनता के भरपूर माँग पर with love 💓 #BambaiMeinKaBa https://t.co/c2MMafskEx @anubhavsinha @itsBhushanKumar @TSeries@BenarasM @AnuraagPsychaea @DrsagarJNU @BenarasB #BambaiMainKaBa
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) September 9, 2020
गाने की कुछ लाइनें....
दु बिगहा में घर बा, लेकिन सुतल बानी टेम्पु में!
जीनगी ई अझुराईल बाटे, नून तेल व सेंपु में!!
मनवा हरिहर लगे भईया हाथ लगवाते माटी मे,
जियरा अजुओ अटकल बेटे गरमे चोखा भाठी में!!
गाना रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर जैसे इसके चाहने वालों की बाढ़ सी आ गई है. लोग इसे गर्दा भोजपुरी स्टाइल बता रहे हैं...
ग़ज़ब माहौल बना दिया आप दोनो ने! भोजपुरी संगीत को फिर से ज़िंदा करने कि इस कोशिश को सलाम! एकदमे बवाल बा! Do listen to these 6 mins of pure magic by @anubhavsinha and @BajpayeeManoj
— Marya Shakil (@maryashakil) September 9, 2020
Bambai Main Ka Ba | Manoj Bajpayee |Anubhav Sinha | Anur... https://t.co/YhPd8eJqFr via @YouTube
I had a constant smile watching this. रैप्स का माई-बाप... Whatta @BajpayeeManoj 😎#BambaiMainKaBa @anubhavsinha 😃🙌https://t.co/RxDrShexRR
— Mimansa Shekhar (@mimansashekhar) September 9, 2020
The result of this collaboration between @anubhavsinha & @BajpayeeManoj is LIVE now!
— TSeries (@TSeries) September 9, 2020
Get vibing to the tunes of this Bhojpuri Rap. #BambaiMainKaBa song out now! https://t.co/1vh9wgm6E6
@itsBhushanKumar @BenarasM @AnuraagPsychaea @DrsagarJNU @BenarasB
Seen it thrice n now I’m gonna be humming it for a few days unintentionally. How cool this sounds. I think make a few more. I think we can manage to address a few more topics easily 😄 ka baa? https://t.co/1CAupGHpwq
— taapsee pannu (@taapsee) September 9, 2020
गजब!!!! 🙏🏽🙏🏽🙏🏽🤩🤩🤩🥳🥳🥳 https://t.co/CglVRqGm69
— Swara Bhasker (@ReallySwara) September 9, 2020
ये बस एक गाना भर नहीं है।
— Ravi (@ravikavi_) September 9, 2020
ये एक कहानी है कि एक 'निवासी'आखिर 'प्रवासी' क्यूं बन जाता हैं।
सच कहें हैं @DrsagarJNU
और @BajpayeeManoj
-
बड़े शहरों तो वैसा कुछ खास नहीं,
बस जो जरूरी है, वही अपने पास नहीं।
शानदार।। https://t.co/GMIFpvfzLC