scorecardresearch
 

Pushpa के बाद Pawankhind की बॉक्स ऑफिस पर धूम, मराठा शूरवीरों के बलिदान की दास्तां है फिल्म

मराठी फिल्म पावनखिंड की जबरदस्त चर्चा है. ओपनिंग वीकेंड में मूवी ने 6 करोड़ का कलेक्शन किया है. पैनडेमिक के समय में फिल्म की ऐसी कमाई को अच्छे नंबर्स में गिना जा रहा है. हमारी इस रिपोर्ट में जाने पावनखिंड की कहानी, बॉक्स ऑफिस और इसके स्टार्स के बारे में.

Advertisement
X
पावनखिंड पोस्टर
पावनखिंड पोस्टर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पावनखिंड के कलाकारों की तारीफ
  • मराठा वारियर की कहानी है फिल्म

कहते हैं अच्छे सिनेमा को लोगों तक पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता. इसका सबसे बड़ा उदाहरण अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा है. कैसे फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर डंका बजाया, उसकी गूंज अभी तक कायम है. रीजनल सिनेमा का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. साउथ इंडियन फिल्मों के बाद मराठी मूवीज भी अपना दमखम दिखा रही हैं. हालिया रिलीज मराठी मूवी पावनखिंड की बॉक्स ऑफिस पर धूम है. सोशल मीडिया में फिल्म की जबरदस्त चर्चा है. जानते हैं इस पीरियड ड्रामा के बारे में.

Advertisement

पावनखिंड एक ऐतिहासिक ड्रामा है. जिसे दिगपाल लांजेकर (Digpal Lanjekar) ने डायरेक्ट किया है. ये मराठा वारियर बाजी प्रभु देशपांडे की जिंदगी पर आधारित है. जो पावनखिंड की लड़ाई दिखाती है. लीड स्टारकास्ट में चिन्मय मंडलेकर,  मृणाल कुलकर्णी, अजय पुरकर, समीर धर्मधिकारी जैसे सितारे शामिल हैं. इस फिल्म के कलाकारों की तारीफ हो रही है.

रिलीज से पहले Gangubai Kathiawadi की खुली कहानी, Spoiler ने रिवील किया सबसे बड़ा ट्रैक
 

क्या है फिल्म की कहानी? 
छत्रपति शिवाजी महाराज और उनकी मराठा सेना ने Panhalgad पर कब्जा जमा लिया है. सिद्धि जौहार ने शिवाजी महाराज को पकड़ने के लिए किले के चारों तरफ पहरा खड़ा कर दिया है. इसकी वजह से मराठा सेना और शिवाजी किले में ही फंस गए हैं. तब जाकर वारियर बाजी प्रभु देखपांडे और बंदाल सेना वहां से भागने की रणनीति बनाते है. पावनखिंड मराठा सूर वीरों के बलिदान और पराक्रम की कहानी है. 

Advertisement

कैसे बाजी प्रभु देशपांडे और उनकी 600  लोगों की बंदाल सेना ने सिद्धि मसूद और आदिलशाही सल्तनत के सैनिकों के खिलाफ को धूल चटाई, ये गाथा पूरे महाराष्ट्र में चर्चित है. इसका परिणाम ये हुआ कि Panhalgad किले से छत्रपति शिवाजी महाराज को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया. अपने राजा छत्रपति शिवाजी महाराज के लिए बाजी प्रभु देखपांडे अपनी जान गंवा देते हैं. उनकी इस बहादुरी की आज भी मिसाल दी जाती है.

Ira Khan मिस कर रहीं विन्टर सीजन, बॉयफ्रेंड नूपुर और पापा आमिर खान संग शेयर की थ्रोबैक फोटो
 

बॉक्स ऑफिस पर पावनखिंड का धमाल
पावनखिंड 18 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. महज 3 दिनों मे फिल्म ने शानदार कमाई की है. पहले दिन मूवी ने 1.15  करोड़ कमाए. शनिवार को फिल्म की कमाई में 80 फीसदी इजाफा देखा गया. इसने 2.05 करोड़ कमाए. रविवार को मूवी ने 3 करोड़ कमाए. ओपनिंग वीकेंड  का मूवी का कलेक्शन 6 करोड़ है.

पहले दिन से फिल्म मुंबई के  B और C सेंटर्स में हाउसफुल थी. अकेले महाराष्ट्र में फिल्म को 1990 शोज मिले हैं. खबरें हैं कि ये फिल्म महाराष्ट्र रीजन में आलिया की गंगूबाई काठियावाड़ी को तगड़ा कॉम्पिटिशन दे सकती है. राष्ट्रभक्ति से सराबोर ये फिल्म आपको इमोशनल भी करती है. आप भी जरूर देखें ये फिल्म, इसे मिस करना होगी भूल.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement