साउथ के पॉपुलर स्टार शिवकार्तिकेयन के फैंस के लिये एक गुड न्यूज है. शिवकार्तिकेयन जल्द ही तमिल-तेलुगू फिल्म SK 20 में नजर आने वाले हैं. हाल ही में कारईकुड़ी में फिल्म की पूजा भी कराई गई थी. रुकिये असली खबर ये नहीं है. बड़ी खबर ये है कि शिवकार्तिकेयन की अपकमिंग फिल्म में उनकी को-स्टार साउथ एक्ट्रेस नहीं, बल्कि यूक्रेन एक्ट्रेस होगी.
कौन है शिवकार्तिकेयन की हीरोइन?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिवकार्तिकेयन स्टारर फिल्म SK 20 के लिये यूक्रेन एक्ट्रेस मारिया रियाबोशपका को अप्रोच किया गया है. साउथ मूवी में मारिया लीड रोल अदा करेंगी. मारिया के अलावा फिल्म में एक दूसरी लीड एक्ट्रेस भी होगी, जो उनके साथ अहम किरदार निभाती दिखेंगी. हालांकि, वो अदाकार कौन है इस बारे में अभी पता नहीं चल पाया है.
लेडी लव Malaika Arora के प्यार में खोये दिखे Arjun Kapoor, Valentine Day पर कही दिल की बात
जानकारी के लिये बता दें कि SK 20 शिवकार्तिकेयन के करियर की पहली ऐसी फिल्म है, जिसका डायरेक्शन वो खुद करेंगे. वहीं फिल्म के प्रोडक्शन का जिम्मा सुरेश प्रोडक्शन ने संभाला है. इसके अलावा फिल्म का म्यूजिक ए थमन देने वाले हैं. शिवकार्तिकेयन साउथ के जाने-माने स्टार हैं और इसलिये उनकी फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड रहते हैं.
Valentine Day: कटरीना की रोमांटिक पोस्ट का पति विक्की ने दिया जवाब- 'तुम्हारे साथ हर दिन...'
कहा जा रहा है कि मारिया से पहले शिवकार्तिकेयन की फिल्म में ओलिविया मॉरिस के शामिल होने की खबरें सामने आ रही थीं. ओलिविया मॉरिस एसएस राजामौली की RRR में अहम रोल अदा कर रही हैं. पर अब वहीं फिल्म में मारिया के नाम की मुहर लगाई जा रही है. पूरी सच्चाई क्या है? इसके बारे में कुछ ही समय में पता चल ही जायेगा.
शिवकार्तिकेयन की फिल्म का हिस्सा बनने से पहले मारिया 'स्पेशल ओपीएस 1.5: द हिम्मत स्टोरी' को लेकर खूब सुर्खियां बटोर चुकी हैं. आप मारिया के साउथ डेब्यू के एक्साइटेड हैं या नहीं?