scorecardresearch
 

Garima Parihar की मोहब्बत में दीवाने हुए Pawan Singh, एक्ट्रेस का हुआ बुरा हाल

भोजपुरी फिल्म ‘मेरा भारत महान’ का गाना बिंदिया लीलार के रिलीज होते ही फैंस के बीच छा गया है. इस गाने में पवन सिंह एक्ट्रेस गरिमा परिहार के प्यार में खोये हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
गरिमा परिहार, पवन सिंह
गरिमा परिहार, पवन सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भोजपुरी म्यूजिक वीडियो 2022
  • पवन सिंह-गरिमा परिहार का रोमांस

कभी प्रोफेशनल तो कभी पर्सनल, भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह आये दिन न्यूज में छाये रहते हैं. ज्योति सिंह से तलाक की खबरों के बीच पवन सिंह के कई म्यूजिक वीडियोज रिलीज किये जा चुके हैं. जो कि सुपर-डुपर हिट भी हो रहे हैं. वहीं अब भोजपुरी स्टार का नया गाना रिलीज हो चुका है. ये सॉन्ग एक्टर की फिल्म ‘मेरा भारत महान’ (Mera Bharat Mahan) से है. सॉन्ग रिलीज होते ही लोगों की जुबान पर चढ़ने लगा है. 

Advertisement

पवन सिंह का न्यू सॉन्ग रिलीज 
भोजपुरी फिल्म ‘मेरा भारत महान’ का गाना ‘बिंदिया लीलार के‘ रिलीज होते ही फैंस के बीच छा गया है. इस गाने में पवन सिंह एक्ट्रेस गरिमा परिहार के प्यार में खोये हुए नजर आ रहे हैं. म्यूजिक वीडियो में पवन सिंह को कुर्ता-पायजामा के साथ जैकेट में देखा जा सकता है. वहींं गरिमा वाइट कलर के ब्रालेट और धोती स्टाइल वाले डिजाइनर आउटफिट में अपनी अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं.

बिंदिया लीलार के सॉन्ग को देख कर आपको 80 और 90 के दशक के कई बॉलीवुड गाने याद आना वाजिब है. गाने का फिल्मांकन काफी बेहतरीन तरीके से किया गया है. इसके अलावा पवन सिंह और गरिमा परिहार ने एक्ट भी काफी अच्छा किया है. दोनों ही स्टार्स अपने-अपने लुक में काफी जच रहे हैं, जिन्हें साथ में देखना काफी सुकून देता है. 

Advertisement

बिकिनी में Namrata Malla ने फायरिंग अंदाज से मचाया हल्ला, फैंस बोले- Ufff

Worldwide Records Bhojpuri के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किये गाने को फैंस का काफी प्यार मिल रहा है. अब जिस गाने में पवन सिंह होंगे, उसे तो हिट होना ही है. पर सच कहा जाये तो गाने के लिरिक्स से लेकर इसके पिक्चराइजेशन तक हर चीज को काफी बारीकी से शूट किया गया है. 21 मई को रिलीज हुए गाने पर कुछ ही घंटे में 2 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. 

भोजपुरी इंडस्ट्री की 'विवादित छवि' को बदलेंगे Manoj Tiwari, इस वेब शो से करेंगे नई शुरुआत

गाने से पहले मेरा भारत महान फिल्म के ट्रेलर को भी काफी पसंद किया गया था. फिल्म में पवन सिंह देशभक्त शहीद चंद्रशेखर आजाद का किरदार अदा करते दिखेंगे. पवन सिंह के अलावा रवि किशन भी फिल्म में अहम रोल निभाते देखे जायेंगे. क्या आपको भी इस फिल्म का इंतजार है?

Advertisement
Advertisement