जब इंडस्ट्री के हैंडसम हंक मिलिंद सोमन ने अंकिता कोंवर से अपनी शादी की खबर अनाउंस की थी, तो पूरे सोशल मीडिया समेत इंडस्ट्री के गलियारों में कानाफुसी होने लगी थी.
दरअसल मिलिंद और अंकिता के ऐज गैप ने फैंस व मीडिया का अंटेंशन बटोरा था. 52 साल के मिलिंद ने 26 साल की अंकिता से शादी कर सभी को चौंका दिया था. आज इस कपल की शादी को तीन साल पूरे हो गए हैं. तमाम आलोचनाओं के बावजूद इनका प्यार जस का तस है.
तुम्हें हर लम्हा मिस करता हूं
शादी के तीन साल पूरे होने पर मिलिंद अंकिता संग खूबसूरत तस्वीरों को शेयर कर एक इमोशनल पोस्ट लिखते हैं. अंकिता को मिस करते हुए मिलिंद ने लिखा, शादी की तीसरी सालगिरह मुबारक हो अंकिता.. तुम्हें हर लम्हा मिस करता हूं. वहीं अंकिता ने भी मिलिंद को डेडिकेट करते हुए तस्वीरों संग अपनी पुरानी यादें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. अंकिता लिखती हैं, आपके साथ बिताया हर लम्हा रोमांच से भरा होता है. चाहे वो एनिवर्सरी हो या वैलेंटाइन्स डे.
Cannes 2021 के रेड कारपेट पर उतरीं सुपर मॉडल बेला हदीद, नेकलेस देखकर उड़े सबके होश
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का हिंदी गाना 'मेरी वफा' रिलीज के साथ ही वायरल
अनोखे ढंग से रचाई थी शादी
अंकिता आगे लिखती हैं, स्पेन के उस छोटे से जंगल में झरने के पास हमारी जादुई शादी हुई थी. आपके साथ रहना हमेशा जादू भरा होता है. आप मेरी जमीन के आसमान हो, आपने मुझे आकार दिया है, आपके साथ बढ़ते रहना चाहती हूं. हर मिनट शेयर करने वाले इस बंधन की मैं आभारी हूं.
बता दें, मिलिंद और अंकिता की अनोखी शादी फैंस के बीच चर्चा का विषय रही थी. यह कपल तीन यूनिक स्टाइल से शादी के बंधन में बंधे थे. अलीबाग में शादी की कसमें खाने के बाद वे स्पेन में फेयरीटेल अंदाज में शादी रचाई थी. इसके बाद यह कपल देश के आखिरी गांव नामक जगह पहुंचकर परिवार व करीबी दोस्तों के बीच सात फेरे लेता नजर आया था.