पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा की पॉपुलैरिटी यूथ में काफी ज्यादा देखने को मिलती है. वे बिग बॉस ओटीटी में नजर आए थे. इसमें भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह संग उनकी जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिली थी. अब मिलिंद इस बार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. मिलिंद ने साल 2022 को अपना वेडिंग ईयर चुनने का मन बना लिया है. शादी की डेट्स भी आउट हो गई हैं. हाल ही में मिलिंद गाबा ने अपनी शादी को लेकर बातें कीं. वे अपनी गर्लफ्रेंड प्रिया बेनीवाल संग शादी करने जा रहे हैं.
सिंगर मिलिंद की शादी
एक इंटरव्यू के दौरान मिलिंद ने अपनी शादी की खबर का खुलासा किया. इस समय वे संगीत सेरेमनी और आउटफिट ट्रायल्स में बिजी हैं. एक्टर 16 अप्रैल, 2022 को प्रिया बेनीवाल संग शादी के बंधन में बंध जाएंगे. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि- मैं थोड़ा नर्वस हूं. लेकिन ये एक्साइटिंग भी है. ये एडवेंचरस भी है. ये जीवन का एक नया चैप्टर है. मैंने कई सारे वेडिंग शोज में परफॉर्म किया है मगर कभी अपनी वेडिंग का एक्सपीरियंस किया नहीं. प्रिया बेनीवाल संग उनकी जोड़ी फैंस की पसंदीदा है. दोनों पिछले 4 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.
सिंगर ने आगे कहा- मैं जो कुछ भी कर रहा हूं वो उसके लिए ही है. मैं उसे मुस्कुराते हुए देखना चाहता हूं. 4 साल पहले चीजे अलग थीं और मुश्किल भी थी. मैं स्ट्रगल तो आज भी कर रहा हूं मगर आज चीजें पहले के मुकाबले आसान है. जब मैं कुछ नहीं था तब प्रिया ने मेरा सपोर्ट किया था. ये बात मेरे लिए बहुत मायने रखती है. मैं इस बात के लिए उसकी कद्र करता हूं कि उसने शुरू से ही मेरा साथ दिया. जब मैं कमजोर पड़ा तब उसने मेरी मदद की. आज मैं उसके साथ भावनात्मक रूप से काफी ज्यादा जुड़ गया हूं.
कॉमेडियन से पंजाब के मुख्यमंत्री बनने तक का सफर, कौन हैं Bhagwant Mann?
शादी की चल रही फुल ऑन तैयारी
शादी की तैयारियों के बारे में बात करते हुए मिलिंद ने कहा- मेहमानों की लिस्ट बहुत बड़ी है. हम अभी भी इसपर काम कर रहे हैं. कार्ड्स बनने शुरू हो चुके हैं. मैं हर एक चीज अपनी तरफ से पर्फेक्ट चाहता हूं. मेरे लिए ये कुछ ऐसी ही फीलिंग है जैसा किसी को एग्जाम देने से पहले लगता है. लुक्स की बात करूं तो मैं अपने बालों को लेकर काफी कॉन्सियस हूं. मुझे नहीं पता कि मैं सेहरा में कैसा लगूंगा. प्रिया की बात करूं तो वो एक्स्ट्रा कॉन्सियस रहती है लुक्स को लेकर. उसे पता रहता है कि किस वक्त उसे क्या पहनना है और कैसा आउटफिट बेहतर होगा.