पंजाब की रहने वाले हरनाज कौर संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीत लिया है. 21 साल की हरनाज ने पैराग्वे और साउथ अफ्रीका की मॉडल को हराकर मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम किया. मिस यूनिवर्स 2021 प्रतियोगिता का आयोजन इजराइल के Eilat में हुआ था. मिस यूनिवर्स का ताज भारत के हाथ 21 सालों के बाद लगा है. हरनाज से पहले साल 2000 में लारा दत्ता ने इस खिताब को जीता था.
हरनाज ने इस सवाल का दिया जवाब
प्रतियोगिता के टॉप तीन राउंड में कंटेस्टेंट्स से सवाल किया था. इस सेरेमनी के होस्ट स्टीव हार्वी ने पूछा, ''आज के समय में यंग महिलाओं को आप क्या सलाह देना चाहेंगी कि वह रोजाना की लाइफ के प्रेशर से कैसे डील करें?''
इसके जवाब में हरनाज कौर संधू ने कहा, ''आज के समय में सबसे बड़ा प्रेशर जिसका यंग लोग सामना कर रहे हैं, वो है खुद पर विश्वास करना. आप अलग हैं और यही बात आपको खूबसूरत बनाती है. दूसरों से खुद की तुलना करना बंद करो और दुनिया में हो रही जरूरी चीजें पर बात करो. बाहर आओ और खुद के लिए बात करो, क्योंकि आप अपनी जिंदगी के लीडर हो. आप अपनी आवाज हो. मैं खुद पर भरोसा करती हूं, इसीलिए आज यहां खड़ी हूं.''
FINAL STATEMENT: India. #MISSUNIVERSE
— Miss Universe (@MissUniverse) December 13, 2021
The 70th MISS UNIVERSE Competition is airing LIVE around the world from Eilat, Israel on @foxtv pic.twitter.com/wwyMhsAyvd
उर्वशी रौतेला थीं जज
हरनाज के इस जवाब ने जजों को खुश किया. साथ ही होस्ट स्टीव हार्वी भी उनके इस जवाब पर मुस्कुराते नजर आए. हार्वी ने कहा- यह सही बात है. इस सेरेमनी की सिलेक्शन कमिटी में एक्ट्रेस और मिस यूनिवर्स इंडिया 2015 रहीं उर्वशी रौतेला शामिल थीं. उनके साथ Adamari López, Adriana Lima, Cheslie Kryst, Iris Mittenaere, Lori Harvey, Marian Rivera और Rena Sofer भी सिलेक्शन कमिटी की सदस्य थीं.
हरनाज कौर संधू अपने नाम के ऐलान पर रो पड़ी थीं. उन्हें मिस यूनिवर्स 2020 रहीं मेक्सिको की Andrea Meza ने ताज पहनाया. ताज पहनने के बाद हरनाज ने भगवान, अपने माता-पिता और भारत की मिस इंडिया आर्गेनाईजेशन को शुक्रिया कहा. साथ ही उन्होंने जीत के बाद अन्य मॉडल्स से मुलाकात की और 'चक दे फट्टे इंडिया' कहा.