scorecardresearch
 

हिजाब विवाद पर राय देकर ट्रोल हुई थीं Harnaaz Sandhu, हेटर्स को दिया करारा जवाब

कुछ वक्त पहले ही मिस यूनिवर्स हरनाज संधू से हिजाब विवाद पर उनकी राय मांगी गई थी. जिस पर बात करते हुए हरनाज ने कहा था कि 'लड़कियों को उनकी मंजिलों तक पहुंचने दिया जाए. उन्हें आसमान में उड़ने दिया जाए. उनके परों को काटा ना जाए.'

Advertisement
X
हरनाज संधू
हरनाज संधू
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ट्रोल करने वालों को हरनाज का मुहंतोड़ जवाब
  • मिस यूनिवर्स ने रखी अपनी राय

मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू (Miss Universe 2021 Harnaaz Sandhu) इन दिनों कई वजहों से सुर्खियों में हैं. पहले हरनाज हिजाब विवाद ( Hijab Controversy) पर अपनी राय देकर सुर्खियों में आईं. इसके बाद उन्हें लैक्मे फैशन वीक (Lakme Faishon Week) में रैंप वॉक करते हुए देखा गया. जहां वो अपने बढ़ते वजन को लेकर ट्रोल हो गईं. खैर, दुनिया चाहे कुछ बोले पर हरनाज ट्रोल करने वालों को बखूबी चुप कराना जानती हैं.  जैसे उन्होंने अभी हिजाब विवाद पर करा दिया है. 

Advertisement

हिजाब विवाद पर हरनाज का बयान 
कुछ वक्त पहले ही मिस यूनिवर्स हरनाज संधू से हिजाब विवाद पर उनकी राय मांगी गई थी. जिस पर बात करते हुए हरनाज ने कहा था कि 'लड़कियों को उनकी मंजिलों तक पहुंचने दिया जाए. उन्हें आसमान में उड़ने दिया जाए. उनके परों को काटा ना जाए.' हरनाज ने बस इतना कहा ही था और उनके स्टेटमेंट को लेकर कंट्रोवर्सी होने लगी. 

कपड़ों पर कमेंट करने पर Sussanne Khan की बहन को Urfi Javed का करारा जवाब, लिखा- आप पहने तो टेस्टफुल, मैं पहनूं तो घटिया

हिजाब बयान पर खुद को चारों ओर से घिरता देख हरनाज ने एक बार फिर अपने बयान को क्लीयर किया है. हरनाज का कहना है कि 'देश का युवा होने के नाते... मैंने Public administration में मास्टर्स किया है... दुनियाभर में जो भी हो रहा है, उस पर अपना नजरिया होना जरूरी है.'  आगे हरनाज कहती हैं कि 'मैंने सिर्फ अपना नजरिया बताया है. अगर लड़कियां हिजाब पहन रही हैं, तो ये उनकी पसंद है. वहीं अगर पितृसत्तात्मक व्यवस्था (Patriarchy System) उन पर हावी होने की कोशिश कर रही है, तो उन्हें खुद आगे आकर बोलना पड़ेगा. जब वो खुद का समर्थन नहीं करतीं, मैं उन्हें कैसे सपोर्ट कर सकती हूं. ये उनकी पसंद है, उन्हें उनकी मर्जी के मुताबिक जीने दिया जाये.'

Advertisement

Sameera Reddy को भी थी Alopecia की बीमारी, विल स्मिथ विवाद के बाद किया खुलासा

क्यों बढ़ा हरनाज का वजन?
ये तो बात हुई हिजाब विवाद की. अब आते हैं कि बीते कुछ महीनों में ही हरनाज फिट से फैट कैसे हो गईं. बढ़ते वजन पर बात करते हुए हरनाज ने कहा था कि उन्हें Celiac नामक बीमारी है. इस बीमारी में इंसान को ग्लूटेन से एलर्जी होती है, जिस कारण वेट मेंटेन करना काफी मुश्किल हो जाता है. मुद्दा चाहें जो भी हो लेकिन जिस तरह मिस यूनिवर्स अपनी राय पेश करती हैं, उसके लिये तालियां बनती हैं. 


 

Advertisement
Advertisement