scorecardresearch
 

Miss Universe 2022: 20 डॉलर लिए अमेरिका आए थे R Bonney Gabriel के पिता, पुराने कोट से ड्रेस बनाकर जीता था मिस टेक्सास पेजेंट

मिस यूएसए आर बॉनी गेब्रिएल मिस यूनिवर्स बन गई हैं. 28 साल की गेब्रिएल, फिलिपिनो मूल की पहली यूएसए नागरिक महिला हैं जो मिस यूनिवर्स बनी हैं. उनके पिता एक प्रवासी थे जो अपना देश छोड़कर अमेरिका आए थे. गेब्रिएल के पास खुद फैशन डिजाईन की डिग्री है और वो खुद भी ड्रेस तैयार करती हैं.

Advertisement
X
आर बॉनी गेब्रिएल और उनके पिता (क्रेडिट: ट्विटर)
आर बॉनी गेब्रिएल और उनके पिता (क्रेडिट: ट्विटर)

मिस यूएसए रहीं आर बॉनी गेब्रिएल (R'Bonney Gabriel), अब मिस यूनिवर्स 2022 बन चुकी हैं.  अमेरिका से आने वालीं गेब्रिएल के सिर पर वो ताज सज चुका है जिसे पाने का सपना दुनिया की लाखों लड़कियां देखती हैं. इस बात को लेकर भले एक अलग बहस हो कि ब्यूटी पेजेंट्स जीतने से क्या बदल जाता है, लेकिन ये जरूर है कि मिस यूनिवर्स को दुनिया भर की लड़कियां एक एस्पिरेशन की तरह मानती हैं. 

Advertisement

बॉनी के मिस यूनिवर्स क्राउन के पीछे, उनकी पर्सनल लाइफ भी अब उन लड़कियों के लिए एक इंस्पिरेशन बनेगी जो अमेरिका में प्रवासी हैं. गेब्रिएल के पिता एक प्रवासी हैं और लाखों लोगों की तरह वो भी अपने एशियाई देश, फिलीपीन्स से बेहतर मौकों की तलाश में अमेरिका पहुंचे थे. 

गेब्रिएल के पिता का संघर्ष  
गेब्रिएल ने मिस टेक्सास 2022 जीतकर इतिहास रच दिया था. वो फिलिपिनो मूल की पहली अमेरिकन हैं जिन्होंने ये पेजेंट जीता था. इस जीत के बाद दिए इंटरव्यू में गेब्रिएल ने अपने प्रवासी पिता के संघर्ष की कहानी बताई थी. गेब्रिएल ने बताया था कि उनके पिता रेमीजियो बॉनजॉन 'आर बॉन' गेब्रिएल, 19 साल की उम्र में अमेरिका आए थे.

आर बॉनी गेब्रिएल के पिता (क्रेडिट: ट्विटर)

फिलिपीन्स में मनीला के रहने वाले उनके पिता को एक स्कॉलरशिप पर अमेरिका आने का मौका मिला था. जब वो अमेरिका पहुंचे तो उनकी जेब में सिर्फ 20 डॉलर थे. गेब्रिएल के पिता ने यूनिवर्सिटी ऑफ हाउस्टन से साइकोलॉजी में डॉक्टरेट की डिग्री पूरी की. बाद में उन्होंने अपनी कार रिपेयर शॉप शुरू की. अमेरिका में एक नया जीवन शुरू कर रहे 'बॉन' गेब्रिएल, टेक्सास में ही पहली बार बॉनी की मां से मिले थे, जो बेऑमोंट की रहने वाली थीं. अपने एक इंटरव्यू में बॉनी गेब्रिएल ने बताया था कि उन्हें अपने फिलीपीन मूल पर बहुत गर्व है. 

Advertisement

टीनेज में दिख गया था ड्रेस डिजाईन का टैलेंट 
15 साल की उम्र में सिलाई शुरू कर देने वालीं गेब्रिएल को फैब्रिक और टेक्सटाइल से चीजें बनाने का बहुत शौक था. कम उम्र में ही गेब्रिएल का टैलेंट सामने के बावजूद उनके पिता ने ये तय किया कि उन्हें पढ़ाई भी जरूर करनी होगी. गेब्रिएल ने अपने शौक को ही पढ़ाई में डाला और 2018 में यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ टेक्सास से फैशन डिजाईन में अपनी डिग्री ली. फाइबर, गेब्रिएल की डिग्री का माइनर सब्जेक्ट था. इसके बाद उन्होंने न्यू यॉर्क में फैशन डिजाइनर निकोल मिलर के साथ इंटर्नशिप भी की. 

पेजेंट में पहनी सेकंड हैंड कोट की बनी ड्रेस 
खुद को ईको-फ्रेंडली डिजाइनर बताने वालीं गेब्रिएल को कपडे रीसायकल करने का खास शौक है. वो अक्सर इंटरव्यूज और रिहर्सल के लिए अपनी ड्रेस इसी तरह यूज्ड मैटेरियल से खुद डिजाईन करती हैं. मिस टेक्सास USA के लिए गेब्रिएल ने जो ड्रेस पहनी थी वो एक सेकंड हैंड कोट से डिजाईन की गई थी, जो उन्हें एक सेकंड हैंड चीजें बेचने वाले एक स्टोर से मिला था. 

ड्रेस डिजाईन करतीं गेब्रिएल (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

मिस यूएसए बनने के बाद एक इंटरव्यू में बॉनी गेब्रिएल ने कहा था, 'मुझे इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया पर फिलिपीन की लड़कियों और महिलाओं के मैसेज मिल रहे हैं. वे मुझे बता रही हैं कि उन्होंने कितनी एक्साइटमेंट है और वो कितनी खुश हैं.' उन्होंने आगे कहा, 'ऐसा लगता है कि मैं उनके लिए, जो भी वो चाहती हैं उसमें आगे बढ़ने का रास्ता तैयार कर रही हूं. तो ये एक सम्मान है.'

Advertisement

अब जब फिलीपीन मूल की बॉनी मिस यूनिवर्स बन गई हैं, तो यकीनन बहुत सारी एशियन और प्रवासी परिवारों की लड़कियों के सपनों के भी पंख लगेंगे.

 

Advertisement
Advertisement