scorecardresearch
 

Miss Universe 2022: मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद इमोशनल हुईं गेब्रिएल, भारत की हरनाज संधू ने पहनाया ताज

Miss Universe 2022 Winner: मिस यूनिवर्स 2022 के विनर के नाम का ऐलान हो चुका है. अमेरिका के न्यू ऑर्लेअंस शहर में आयोजित 71वें मिस यूनिवर्स का ताज USA की R'Bonney Gabriel ने अपने नाम किया है.

Advertisement
X
मिस यूनिवर्स 2022 ग्रेब्रिएल
मिस यूनिवर्स 2022 ग्रेब्रिएल

Miss Universe 2022 Winner: मिस यूनिवर्स 2022 के विनर के नाम का ऐलान हो चुका है. अमेरिका के न्यू ऑर्लेअंस शहर में आयोजित 71वें मिस यूनिवर्स का ताज USA की R'Bonney Gabriel ने अपने नाम किया है. इस खिताब को जीतकर वे काफी खुश हैं. दुनियाभर की हसीनाओं को पीछे छोड़कर USA की गेब्रिएल मिस यूनिवर्स 2022 बन गई हैं.

Advertisement

ताज जीतने के बाद इमोशनल हुईं मिस यूनिवर्स गेब्रिएल

मिस यूनिवर्स 2022 का खिताब जीतने के बाद गेब्रिएल काफी इमोशनल दिखीं. साथ ही उनके चेहरे पर जीत की खुशी देखने लायक है. मिस यूनिवर्स गेब्रिएल को भारत की हरनाज संधू ने ताज पहनाया. सोशल मीडिया पर मिस यूनिवर्स R'Bonney Gabriel के विनिंग मोमेंट का वीडियो वायरल हो रहा है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Miss Universe (@missuniverse)

टॉप 3 में इन हसीनाओं ने बनाई जगह

71वें मिस यूनिवर्स का आयोजन अमेरिका के लुइसियाना स्टेट के न्यू ऑर्लेअंस शहर में किया गया. मिस यूनिवर्स टॉप 3 में अमेरिका की आर बॉनी ग्रेब्रिएल, वेनेजुएला की अमांडा डुडामेल न्यूमेन और डोमिनिकन रिपब्लिक की एंड्रीना मार्टिनेज ने अपनी जगह बनाई थी. फर्स्ट रनर अप वेनेजुएला की अमांडा और सेकेंड रनर अप डोमिनिकन रिपब्लिक की एंड्रीना मार्टिनेज रहीं. लेकिन इस ब्यूटी पीजेंट में मिस USA की आर बॉने ग्रेब्रिएल ने 86 हसीनाओं को मात देकर मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम किया है.

Advertisement

 

टॉप 16 में रहीं भारत की दिविता 

इस साल मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत की ओर से दिविता राय पहुंचीं थीं, लेकिन दिविता टॉप 16 के बाद बाहर हो गई थीं. वे टॉप टॉप 5 में अपनी जगह नहीं बना पाईं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Miss Diva (@missdivaorg)

 

कौन हैं मिस यूनिवर्स ग्रेब्रिएल?

मिस यूनिवर्स R'Bonney Gabriel 28 साल की हैं. वे पेशे से एक मॉडल और फैशन डिजाइनर हैं. वह मिस यूएसए जीतने वाली पहली फिलिपिनो अमेरिकी भी हैं. वो अपने कपड़ों को डिजाइन करते वक्त उसके मैटेरियल को रिसाइकल करके प्रदूषण को कम करती हैं.

 

Advertisement
Advertisement