scorecardresearch
 

Miss Universe 2023 Winner: Sheynnis Palacios के सिर सजा मिस यूनिवर्स 2023 का ताज, हुईं इमोशनल

Miss Universe 2023 Winner: 72वें मिस यूनिवर्स का खिताब Sheynnis Palacios ने अपने नाम कर लिया है. मिस यूनिवर्स 2022 आर बोनी ने शेन्निस पलासियोस को ताज पहनाया, जिसके बाद वो काफी इमोशनल हो गईं. दुनियाभर के लोग शेन्निस पलासियोस को मिस यूनिवर्स 2023 बनने पर बधाइयां दे रहे हैं.

Advertisement
X
मिस यूनिवर्स 2023
मिस यूनिवर्स 2023

Miss Universe 2023 Winner: मिस यूनिवर्स 2023 के विनर के नाम का आखिरकार ऐलान हो गया है. 72वें मिस यूनिवर्स की विनर निकारागुआ की शेन्निस पलासियोस (Sheynnis Palacios) बनी हैं. दुनियाभर की हसीनाओं की पीछे छोड़कर उन्होंने ये ताज अपने नाम कर लिया है. मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर वो काफी ज्यादा खुश हैं. 

Advertisement

इमोशनल हुईं शेन्निस पलासियोस

मिस यूनिवर्स 2022 आर बोनी ने शेन्निस पलासियोस (Sheynnis Palacios) को मिस यूनिवर्स 2023 का ताज पहनाया है. ताज पहनकर शेन्निस पलासियोस काफी इमोशनल हो गईं. उनकी आंखों में खुशी के आंसू साफ देखे जा सकते हैं. 

सबसे खास बात ये है कि मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली शेन्निस पलासियोस निकारागुआ की पहली महिला हैं. इसलिए 'ब्यूटी क्वीन' का खिताब जीतना उनके लिए और भ़ी ज्यादा मायने रखता है. 

टॉप 3 में इन सुंदरियों ने बनाई जगह
टॉप 3 में इस बार थाईलैंड और ऑस्ट्रेलिया की सुंदरियों ने अपनी जगह बनाई थी. लेकिन दोनों को पछाड़ते हुए शेन्निस पलासियोस ने मिस यूनिवर्स 2023 का ताज अपने नाम कर लिया है. सौंदर्य प्रतियोगिता में थाईलैंड की एन्टोनिया पोर्सिल्ड (Anntonia Porsild) फर्स्ट रनर-अप रहीं, जबकि ऑस्ट्रेलिया की मोरया विल्सन (Moraya Wilson) के सिर सेकंड रनर-अप का ताज सजा. 

Advertisement

टॉप 20 में रहीं भारत की श्वेता शारदा
इस साल मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में चंडीगढ़ में जन्मी श्वेता शारदा ने भारत का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने टॉप 20 फाइनलिस्ट में अपनी जगह बनाई. हालांकि, वो ताज नहीं जीत पाईं. वहीं, इस साल पाकिस्तान ने भी पहली बार मिस यूनिवर्स 2023 में डेब्यू किया था. 

84 देशों के सुंदरियों के बीच हुई प्रतियोगिता

अल सल्वाडोर की राजधानी सैन सेल्वाडोर में हुए 72वें मिस यूनिवर्स 2023 के भव्य कार्यक्रम में 84 देशों की हसीनाएं एक-दूसरे के खिलाफ प्रतियोगिता में शामिल हुई थीं, जिसमें शेन्निस पलासियोस (Sheynnis Palacios) ने सभी को पीछे छोड़ते हुए जीत का परचम लहराया. इस उपलब्धि पर उन्हें ढेरों बधाइयां. 

Live TV

Advertisement
Advertisement