scorecardresearch
 

Film wrap: नहीं रहीं मिथुन चक्रवर्ती की मां, कैसी है फिल्म 'तरला'?

फिल्म रैप में जानिए कि शुक्रवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. एक्टर-पॉलिटिशयन मिथुन चक्रवर्ती पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. पिता के बाद उनके सिर से मां का साया भी उठ गया है.

Advertisement
X
मिथुन चक्रवर्ती
मिथुन चक्रवर्ती

फिल्म रैप में जानिए कि शुक्रवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. शुक्रवार को मिथुन चक्रवर्ती की मां शांतिरानी ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. शांतिरानी मुंबई में मिथुन की पत्नी योगिता और बच्चों के साथ रहती हैं. इसके अलावा तरला दलाल पर आधारित यह बायोपिक न केवल कुकिंग और उनकी जर्नी पर बात करती है, बल्कि फिल्म एक स्ट्रॉन्ग सोशल मेसेज भी देती है. 

Advertisement

72 Hoorain Review: थिएटर प्ले की तरह लगता है डायरेक्शन, आतंकवाद की कहानी पर नया अप्रोच 
72 Hoorain Film Review: संजय पूरन सिंह की यह फिल्म आतंकवाद पर एक अलग नजरिया पेश करती है. संजय की यह ब्लैक एंड व्हाइट फिल्म बताती है कि आतंकवाद का कोई मजहब नहीं होता है. 

नहीं रहीं मिथुन चक्रवर्ती की मां, लंबी बीमारी के बाद हुआ निधन
एक्टर-पॉलिटिशयन मिथुन चक्रवर्ती पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. पिता के बाद उनके सिर से मां का साया भी उठ गया है. शुक्रवार को उनकी मां शांतिरानी ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. शांतिरानी मुंबई में मिथुन की पत्नी योगिता और बच्चों के साथ रहती हैं. 

Blind Review: सोनम कपूर की 'ब्लाइंड' में नहीं है थ्रिल, धीमी रफ्तार करती है निराश
सोनम कपूर ने बिना किसी शोर-शराबे के फिल्म 'ब्लाइंड' के साथ पर्दे पर वापसी की है. सिल्वर स्क्रीन के बजाए ये फिल्म जियो सिनेमा पर रिलीज हुई. चार साल बाद किसी फिल्म में सोनम को देखने का मौका दर्शकों को मिल रहा है. अगर आप भी ये फिल्म देखने की प्लानिंग कर रहे हैं तो पहले हमारा रिव्यू पढ़ लीजिए.

Advertisement

Tarla Film Review: केवल स्वाद ही नहीं, रिश्तों की अहमियत भी समझाती है 'तरला'
Tarla Film Review: तरला दलाल पर आधारित यह बायोपिक न केवल कुकिंग और उनकी जर्नी पर बात करती है, बल्कि फिल्म एक स्ट्रॉन्ग सोशल मेसेज भी देती है. 

मराठी मूवी 'बाईपण भारी देवा' की ताबड़तोड़ कमाई, बॉक्स ऑफिस पर तोड़े रिकॉर्ड
मराठी फिल्म 'बाईपण भारी देवा' का ताबड़तोड़ कलेक्शन काबिलेतारीफ है. मूवी 2023 की सबसे बड़ी मराठी वीकेंड ओपनर और हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म है. मूवी ने 1 हफ्ते में 11.50 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है. गौर करने वाली बात ये है कि फिल्म का 7वें दिन का कलेक्शन पहले दिन के बिजनेस के कहीं ज्यादा है.

 

Advertisement
Advertisement