scorecardresearch
 

'निकम्मा' हुआ Monalisa का दिल, Shilpa Shetty के गाने पर झूमती नजर आईं भोजपुरी क्वीन

निकम्मा से पहले मोनालिसा ने वरुण धवन के सॉन्ग नाच पंजाबन पर इंस्टा वीडियो बनाया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था. मोनालिसा को यूं ट्रेडिंग गानों पर थिरकता देख साफ पता चलता है कि वो डांस की कितनी दीवानी हैं.

Advertisement
X
मोनालिसा
मोनालिसा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मोनालिसा का जबरदस्त डांस
  • फैंस हुए कायल

भोजपुरी क्वीन मोनालिसा (Bhojpuri Queen Monalisa) अपने बोल्ड और स्टाइलिश अंदाज के लिये जानी जाती हैं. बीते कुछ सालों में मोनालिसा ने अपने काम और मेहनत से फैंस के बीच एक खास पहचान बना ली है. आलम ये है कि अब लोग मोनालिसा की एक झलक पाने को बेताब रहते हैं. वैसे मोनालिसा भी अपने चाहने वालों का पूरा ध्यान रखती हैं. इसलिये समय-समय पर वो सोशल मीडिया पर उनके लिये पोस्ट शेयर किया करती हैं. 

Advertisement

मोनालिसा ने किया डांस 
हां... जी तो एक बार फिर मोनालिसा सोशल मीडिया पर अपना नया डांस वीडियो लेकर हाजिर हो चुकी हैं. इंस्टाग्राम रील में मोनालिसा, शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की फिल्म के गाने पर झूमती दिख रही हैं. वीडियो में मोनालिसा 'निकम्मा किया इस दिल ने' (Nikama Kiya Is Dil Ne) गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो शेयर करते हुए मोनालिसा ने कैप्शन में निकम्मा भी लिखा है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)

फिर दूल्हा बने Khesari Lal Yadav, 'बारात तोहार फिर जाई' गाकर हुए ट्रेंड

निकम्मा गाने पर डांस करती हुई मोनालिसा वीडियो में येलो कलर के टॉप और व्हाइट शॉर्ट्स में दिखाई दे रही हैं. स्मार्ट सी आउटफिट के साथ मोनालिसा ने व्हाइट कलर की फुटवियर पहनी हुई हैं. इसके साथ ही परफेक्ट लुक के लिये उन्होंने बालों को खुला रखा है. भोजपुरी क्वीन का डांस देख कर यूजर्स काफी खुश नजर आ रहे हैं. खुश हो भी क्यों ना भला. मोनालिसा इतनी एनर्जी के साथ डांस जो कर रही हैं. 

Advertisement

बिकिनी पर चूड़ी-झुमका पहनकर Namrata Malla ने लगाया देसी तड़का, फैंस बोले- जवाब नहीं

निकम्मा से पहले मोनालिसा ने वरुण धवन के सॉन्ग नाच पंजाबन पर इंस्टा वीडियो बनाया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था. मोनालिसा को यूं ट्रेडिंग गानों पर थिरकता देख साफ पता चलता है कि वो डांस की कितनी दीवानी हैं. कुछ सालों में ही मोनालिसा ने भोजपुरी सिनेमा से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक जो मुकाम हासिल किया है. वो वाकई सराहनीय है. उम्मीद है कि मोनालिसा यूंही अपने डांस वीडियोज से लोगों को एंटरटेन करती रहेंंगी और हम सबकी फेवरेट बनी रहेंगी.  

 

Advertisement
Advertisement