कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 का फीवर इन दिनों हर किसी पर चढ़ता नजर आ रहा है. कार्तिक और कियारा की फिल्म भूल भुलैया 2 को लेकर सिर्फ फैंस के बीच ही क्रेज नहीं है, बल्कि कई सेलेब्स भी फिल्म और उसके गानों के दीवाने हो रहे हैं. अब लगता है भोजपुरी क्वीन मोनालिसा भी भूल भुलैया 2 के गानों की दीवानी हो गई हैं.
मोनालिसा ने किया जबरदस्त डांस
मोनालिसा यूं तो अक्सर ही अपने वीडियो और फोटोज शेयर करके फैंस को खुश कर देती हैं. लेकिन अब एक्ट्रेस अपने नए वीडियो में कार्तिक आर्यन की सुपरहिट फिल्म भूल भुलैया 2 के टाइटल ट्रैक पर जोरदार अंदाज में थिरकती हुई नजर आ रही हैं.
बिकिनी में इंटरनेट सेंसेशन Avneet Kaur का जलवा, मालदीव में वॉटर विला के बीच किया धमाकेदार डांस
भूल भुलैया 2 के सॉन्ग पर मोनालिसा का डांसिंग रील वीडियो फैंस को काफी एंटरटेनिंग लग रहा है. लगना भी चाहिए आखिर एक्ट्रेस ने वीडियो में अपनी डांसिंग स्किल्स के साथ अपने जबरदस्त एक्सप्रेशंस से भी जलवे बिखेरे हैं. वीडियो में मोनालिसा ने वाकई में धमाल मचा दिया है.
फैंस ऐसे कर रहे मोनालिसा की तारीफ
मोनालिसा के लुक की बात करें, तो एक्ट्रेस क्रॉप टॉप और डेनिम शॉर्ट्स में नजर आ रही हैं. नेचुलर लुक में मोनालिसा कमाल लग रही हैं. भूल भुलैया 2 के टाइटल ट्रैक पर मोनालिसा के एनर्जेटिक डांस और किलर एक्सप्रेशंस पर फैंस फिदा हो रहे हैं. यूजर्स मोनालिसा के वीडियो पर Hm to mar gye🔥❤️🤪😜, Fantastic 😍😊😊😍😍, Suprb🔥🔥🔥🔥 लिखकर एक्ट्रेस की तारीफें कर रहे हैं.
वैसे मोनालिसा का डांस देखकर आप भी खुश हो गए होंगे...क्यों सही कहा ना हमनें?