scorecardresearch
 

टीवी के बाद ओटीटी पर 'धप्पा' बोलेंगी Monalisa, शेयर किया नया लुक

पिंक कलर की साड़ी में मोनालिसा के पोज सीरीज को लेकर उनकी एक्साइटमेंट और कॉन्फिडेंस को बयां कर रहे हैं. मोनालिसा के फैंस उनकी फोटोज और अपकमिंग सीरीज दोनों को लेकर ही खुश हैं.

Advertisement
X
मोनालिसा
मोनालिसा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्मार्ट जोड़ी शो में मोनालिसा को किया गया पसंद
  • सीरीज को लेकर एक्साइटेड हैं मोनालिसा

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) हर दिन कामयाबी की नई कहानी लिखती नजर आ रही हैं. भोजपुरी सिनेमा में नाम कमाने के बाद उन्होंने टीवी की दुनिया में कदम रखा. टेलीविजन फैंस पर अपनी गहरी छाप छोड़ने के बाद अब मोनालिसा अपने पहले ओटीटी डेब्यू को तैयार हैं. ओटीटी डेब्यू को लेकर वो लगातार चर्चा में भी बनी हुई हैं. वहीं अब उन्होंने अपकमिंग सीरीज से जुड़ी एक पोस्ट भी शेयर की है. 

Advertisement

रेड साड़ी में कायमत लगीं मोनालिसा 
भोजपुरी क्वीन मोनालिसा जल्द ही 'धप्पा' (Dhappa) वेब सीरीज में नजर आने वाली हैं. हाल ही में वो 'धप्पा' के इवेंट में भी पहुंचीं थीं. वहीं अब मोनालिसा ने इंस्टाग्राम पर कुछ नई फोटोज शेयर की हैं. इन तस्वीरों में मोनालिसा पिंक कलर की साड़ी में गजब की खूबसूरत लग रही हैं. फोटोज में 'धप्पा' का Logo भी लगा है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि शायद सीरीज में वो इसी लुक में नजर आयें.  'धप्पा' हंगामा प्ले पर रिलीज होगी, जिसमें जय भानुशाली लीड रोल में दिखने वाले हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)

आम्रपाली नहीं मोनालिसा की मोहब्बत में भीगे निरहुआ, क्या होगा अंजाम?

पिंक कलर की साड़ी में मोनालिसा के पोज सीरीज को लेकर उनकी एक्साइटमेंट और कॉन्फिडेंस को बयां कर रहे हैं. मोनालिसा के फैंस उनकी फोटोज और अपकमिंग सीरीज दोनों को लेकर ही खुश हैं. 'धप्पा' के अलावा मोनालिसा 'रात्रि के यात्री 2' सीरीज में भी नजर आने वाली हैं, जिसे लेकर मोनालिसा पहले ही खुशी जाहिर कर चुकी हैें. 

Advertisement

भोजपुरी स्टार्स का शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन, Then & Now लुक देख होंगे सरप्राइज

तय किया लंबा सफर 
भोजपुरी सिनेमा से लेकर ओटीटी डेब्यू तक मोनालिसा ने एक लंबा सफर तय किया है. सालों पुरानी मोनालिसा की तस्वीरें और वीडियोज इस बात का सबूत भी हैं. भोजपुरी सिनेमा हो या टीवी मोनालिसा ने अपने टैलेंट से साबित कर दिया कि अगर काबिलियत हो, तो इंडस्ट्री में आपको आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है. यही नहीं, 39 साल की उम्र में मोनालिसा हर दिन अपनी बोल्डनेस सोशल मीडिया का टेम्प्रेचर हाई करती रहती हैं. 

मोनालिसा की वेब सीरीज देखने के लिये रेडी हो ना?

 

Advertisement
Advertisement