scorecardresearch
 

स्टार प्लस के शो में Monalisa-Vikrant, 'स्मार्ट जोड़ी' बन कर जीतेंगे लोगों का दिल!

मोनालिसा और विक्रांत की जोड़ी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की पॉपुलर जोड़ियों में से एक है. ये जब-जब साथ आते हैं कुछ कमाल करते हैं. स्मार्ट जोड़ी से पहले दोनों ने स्टर प्लस के शो 'नच बलिये' में अपने डांस का जलवा दिखाया था. इसलिये इस शो में इनसे कुछ बेहतर की उम्मीद की जा रही है.

Advertisement
X
विक्रांत-मोनालिसा
विक्रांत-मोनालिसा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टीवी पर साथ दिखेंगे मोनालिसा-विक्रांत
  • स्टार प्लस के शो में पति-पत्नी का जलवा

फेमस रियलिटी शो नच बलिये से देश भर में अपनी छाप छोड़ने वाली जोड़ी विक्रांत सिंह राजपूत और मोनालिसा एक बार फिर से छोटे पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं. इस बार ये जोड़ी लोकप्रिय चैनल स्टार प्लस नये रियलिटी शो ‘स्मार्ट जोड़ी’ में अपना जलवा बिखेरते नजर आ रहे हैं, जो 26 फरवरी से ऑन एयर हो रहा है. यह रियलिटी शो एक अनोखे फॉर्मेट में है, जिसमें अभिनय, नृत्य, क्रिकेट, संगीत, कॉमेडी और कोरियोग्राफी जैसे विभिन्न क्षेत्रों की सेलिब्रिटी जोड़ियां एकसाथ नजर आने वाली हैं. अच्छी बात ये है कि शो में विक्रांत और मोनालिसा को भी पार्टिसिपेट करने का मौका मिला है. 

Advertisement

विक्रांत-मोनालिसा का जलवा
विक्रांत सिंह राजपूत ने इस शो को लेकर कहा कि ये शो अपने आप में अलग है. इस शो में 10 कपल्स शामिल हो रहे हैं, जिनमें आपको दिखाना होता है कि आप दूसरों से कैसे अलग हैं. इसमें 83 वर्ल्ड कप के क्रिकेटर श्रीकांत जैसे सेलिब्रिटी अपनी वाइफ के साथ शामिल हो रहे हैं. आपको बता दें कि विक्रांत इन दिनों जीटीवी के शो 'अगर तुम ना होते' में भी नजर आ रहे हैं. साथ ही कई भोजपुरी और अन्य प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)

 
इसी बीच जब स्टार प्लस की ओर से उन्हें इस अनोखे शो में आने का मौका मिला, तो उन्होंने इसे भी स्वीकार कर लिया. जानकारों का मानना है कि विक्रांत और मोनालिसा की जोड़ी बेहद प्रतिस्पर्धी है. यह शो के लिए बेहद खास होने वाला है, क्योंकि दोनों ने जिस तरह नच बलिये में लोगों का दिल जीत लिया था. यहां उनसे उससे ज्यादा की उम्मीद की जा रही है. 

Advertisement

Sridevi Death Anniversary: मां श्रीदेवी की याद में खोईं Khushi Kapoor, शेयर की अनदेखी फोटो

क्या है शो का कॉन्सेप्ट?
आपको बता दें कि ‘स्मार्ट जोड़ी’ नामक इस रियलिटी शोमें कुल 10 चर्चित जोड़ियां दर्शकों का उत्साह बढ़ाने की अग्निपरीक्षा में उतर रही है. विक्रांत - मोनालिसा के अलावा इस शो में हिंदी सिनेमा जगत की जानी मानी अदाकारा भाग्यश्री और उनके पति हिमालय दासानी, मशहूर अभिनेत्री अंकिता लोखंडे जैन और विक्की जैन, 'गुम है किसीके प्यार में' शो के लीड नील भट्ट-ऐश्वर्या शर्मा भट्ट, 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के ओपनिंग बैट्समैन रह चुके क्रिकेटर कृष्णम्माचारी श्रीकांत और उनकी पत्नी विद्या श्रीकांत भी दिखाई देने वाली हैं. 

पिंक आउटफिट में खिली-खिली दिखीं Tejasswi Prakash, बॉयफ्रेंड Karan Kundrra ने किया कमेंट

वहीं अर्जुन बिजलानी और नेहा स्वामी बिजलानी, कॉमेडियन बलराज और उनकी वाइफ दीप्ति तुली, राहुल महाजन-नताल्या महाजन, गायक अंकित तिवारी-पल्लवी शुक्ला तिवारी और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर गौरव तनेजा वाइफ पत्नी ऋतु राठी तनेजा के साथ धमाल मचाते नजर आने वाले हैं. वैसे कौन-कौन मोनालिसा-विक्रांत को सपोर्ट कर रहा है. 

Advertisement
Advertisement