scorecardresearch
 

Film wrap: बीमारी से परेशान मौनी रॉय का बढ़ा 30 किलो वजन, रति अग्निहोत्री ने लिया पति से तलाक?

रविवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. मौनी रॉय लाइमलाइट से दूर हैं. काफी समय से स्क्रीन पर भी नजर नहीं आई हैं. एक्ट्रेस का 30 किलो वजन बढ़ा था. जिसके चलते उन्होंने खाना-पीना बंद कर दिया. यूट्यूबर शिवानी कुमारी ने चमचमाती गाड़ी खरीदी है. इसके अलावा रति अग्निहोत्री ने 30 साल बाद पति अनिल विरवानी से तलाक ले लिया है, जिसके बारे में बेटे तनुज ने बताया है.

Advertisement
X
मौनी रॉय
मौनी रॉय

रविवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. मौनी रॉय लाइमलाइट से दूर हैं. काफी समय से स्क्रीन पर भी नजर नहीं आई हैं. एक्ट्रेस का 30 किलो वजन बढ़ा था. जिसके चलते उन्होंने खाना-पीना बंद कर दिया. यूट्यूबर शिवानी कुमारी ने चमचमाती गाड़ी खरीदी है. इसके अलावा रति अग्निहोत्री ने 30 साल बाद पति अनिल विरवानी से तलाक ले लिया है, जिसके बारे में बेटे तनुज ने बताया है. 

Advertisement

सैफ के लाडले संग रिश्ते में पलक? तोड़ी चुप्पी, बोलीं- फर्क नहीं...
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की लाडली बेटी पलक तिवारी का नाम अक्सर ही इब्राहिम अली खान के साथ जुड़ता नजर आया है. 

'जिंदगी खत्म हो गई...', बीमारी से बढ़ा था 30 किलो वजन, परेशान एक्ट्रेस ने छोड़ा खाना-पीना
मौनी रॉय ने नागिन सीरियल करने के बाद लाइमलाइट से दूर हो गई थीं. उनका वजन इतना बढ़ा कि उन्हें लगा सब खत्म हो गया है.

'बेटी की मां कौन है?' सरोगेसी से पिता बना मशहूर डायरेक्टर, हेटर्स को दिया जवाब
करण जौहर ने 7 फरवरी, 2017 को सरोगेसी के जरिए जुड़वां बच्चों यश और रूही जौहर का वेलकम किया था.

शादी के 30 साल बाद पति से अलग हुईं रति अग्निहोत्री, बेटे ने तोड़ी चुप्पी, बोला- हर घर...
साल 1985 में फिल्म एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री ने अनिल विरवानी से शादी रचाई थी. पर 30 साल बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए.

Advertisement

आलीशान घर के बाद शिवानी ने खरीदी चमचमाती कार, लाखों में कीमत, PHOTOS
बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 की कंटेस्टेंट्स रहीं शिवानी कुमारी की खुशियां सातवें आसमान पर हैं.

अक्षय कुमार की 'विदेशी हीरोइन' बनी Mrs... सामने आई शादी की पहली तस्वीर
'सिंह इज ब्लिंग' और 'रोबॉर्ट' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं एमी जैक्सन शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड एड वेस्टविक से शादी की है.

Live TV

Advertisement
Advertisement