scorecardresearch
 

अंबानी परिवार ने होने वाली बहू के लिए रखी 'अरंगेत्रम' सेरेमनी, देखें राधिका मर्चेंट का शानदार डांस

उद्योगपति मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने अपनी होने वाली बहू राधिका मर्चेंट के लिए मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में अरंगेत्रम सेरेमनी आयोजित की. यहां देखें अरंगेत्रम सेरेमनी की खास झलक.

Advertisement
X
राधिका मर्चेंट
राधिका मर्चेंट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राधिका मर्चेंट के लिए आयोजित की गई 'अरंगेत्रम' सेरेमनी
  • क्लासिकल डांसर हैं राधिका मर्चेंट

Radhika Merchant Arangetram Ceremony: उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी ने जियो वर्ल्ड सेंटर में एक खास अरंगेत्रम सेरेमनी का आयोजन किया. अंबानी परिवार ने ये सेरेमनी अपनी होने वाली बहू राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) के लिए रखी. राधिका मर्चेंट एक क्लासिकल डांसर हैं. उन्होंने पहली बार स्टेज पर परफॉर्म किया. ऐसे में अंबानी परिवार ने राधिका मर्चेंट के लिए एक खास अरंगेत्रम सेरेमनी आयोजित की.

Advertisement

अरंगेत्रम सेरेमनी में दिखा राधिका मर्चेंट का खूबसूरत अंदाज

राधिका मर्चेंट के अरंगेत्रम सेरेमनी के कई वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाए हुए हैं. वे खूबसूरत अंदाज में क्लासिकल डांस करते हुए नजर आ रही हैं. राधिका मर्चेंट के एक्सप्रेशंस और उनका डांस बेहद खास है. राधिका मर्चेंट का लुक भी देखते ही बनता है.

अरंगेत्रम सेरेमनी की बात करें तो यह एक डांसर के क्लासिकल डांस की फॉर्मल ट्रेनिंग पूरी करने और स्टेज पर डेब्यू करने पर होती है. राधिका मर्चेंट,  श्री निभा आर्ट्स की गुरु भावना ठक्कर की शिष्या हैं. 


IIFA Awards 2022: सलमान खान ने ये क्या कह दिया? क्यों बोले- शाहरुख कबसे मेरे पीछे है 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aaj Tak (@aajtak)


'मूसेवाला जैसा हाल कर देंगे...', Salman Khan को मिला धमकी भरा लेटर 

कौन हैं राधिका मर्चेंट?
राधिका मर्चेंट अंबानी परिवार की छोटी बहू बनने वाली हैं. राधिका मर्चेंट मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की फिऑन्से हैं. वे अंबानी परिवार के ज्यादातर फंक्शंस में दिखाई देती हैं. 
 
राधिका मर्चेंट की अरंगेत्रम सेरेमनी में अंबानी परिवार और कई बड़े बिजनेसमैन के अलावा बॉलीवुड की कई जानी-मानी शख्सियतों ने शिरकत की. सलमान खान,  रणवीर सिंह, आमिर खान भी इस सेरेमनी में दिखाई दिए. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement