scorecardresearch
 

ड्रग्स केस: बॉलीवुड प्रोड्यूसर के घर से ड्रग्स बरामद, जल्द समन भेजेगी NCB

मुंबई में ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) बड़ी कार्रवाई कर रही है. NCB की टीम फ़िल्म प्रोड्यूसर फिरोज नाडियावाला के घर पर तलाशी अभियान चल रही है. सूत्रों के मुताबिक मुंबई के पॉश इलाके में तलाशी अभियान की जा रही है.

Advertisement
X
फ‍िरोज नाड‍ियाडवाला
फ‍िरोज नाड‍ियाडवाला

नारकोट‍िक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने बॉलीवुड प्रोड्यूसर फ‍िरोज नाड‍ियाडवाला के घर से ड्रग्स बरामद किए हैं. अब एनसीबी जल्द ही प्रोड्यूसर को समन भेजने की तैयारी में है. वहीं फिरोज की पत्नी से एनसीबी ऑफ‍िस में पूछताछ जारी है. सूत्रों की मानें तो जिस वक्त एनसीबी फिरोज के घर पहुंची उस वक्त वे घर पर मौजूद नहीं थे. 

Advertisement

बता दें कि 7-8 नवंबर की रात से ही एनसीबी कई ड्रग्स पैडलर्स के घर में छापेमारी कर रही थी. इस मामले में अब तक 5 ड्रग पैडलर्स को NCB ने हिरासत में लिया है. सूत्रों के मुताबिक प्रोड्यूसर का नाम ड्रग्स मामले में पकड़े गए संद‍िग्धों से पूछताछ के दौरान सामने आया है. शन‍िवार शाम एनसीबी ने नवी मुंबई और मुंबई के अलग अलग इलाकों में छापेमारी की थी, जहां से एजेंसी ने कमर्श‍ियल क्वांट‍िटी में मैरिजुआना और MD बरामद किया. छापेमारी में चार लोगों को भी एनसीबी ने पकड़ा जिनसे पूछताछ चल रही है.  

ये हैं फ‍िरोज नाड‍ियाडवाला की फ‍िल्मों की ल‍िस्ट 

प्रोड्यूसर फ‍िरोज नाड‍ियाडवाला ने अब तक कई हिट फिल्मों के प्रोडक्शन में योगदान द‍िया है. इनमें 2006 में आई फिल्म फिर हेरा फेरी, आवारा पागल दीवाना, आन: मेन एट वर्क, फूल एंड फाइनल, वेलकम, कारतूस आद‍ि शामिल है.   

Advertisement

पिछले हफ्ते एनसीबी ने साउथ अफ्रीकन मूल के अगिसिलाओस डेमेट्रिएड्स को गिरफ्तार किया था. अगिसिलाओस, अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्र‍िएड्स के भाई हैं.

देखें: आजतक LIVE TV

इसके अलावा धर्मा प्रोडक्शन के पूर्व कर्मचारी क्ष‍ित‍िज प्रसाद को भी इस केस में गिरफ्तार किया जा चुका है. दोनों पर मुंबई में कोकेन सप्लाई करने वाले नाइजिर‍ियन शख्स के साथ संपर्क होने के आरोप हैं. दोनों के बारे में नाइज‍िर‍ियन मूल के ओमेगा गॉडव‍िन ने एनसीबी को पूछताछ के दौरान बताया था.

 

Advertisement
Advertisement