scorecardresearch
 

'तुम्हारा हाल भी मूसेवाला जैसा कर देंगे', धमकी के बाद सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंची पुलिस

सलमान खान और सलीम खान के नाम से एक धमकी भरा लेटर मिला था. इसमें लिखा था कि दोनों को सिद्धू मूसेवाला की तरह मार दिया जाएगा.

Advertisement
X
सिद्धू मूसेवाला और सलमान खान
सिद्धू मूसेवाला और सलमान खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सलमान को धमकी मिलने के बाद अलर्ट मोड में पुलिस
  • फैंस के बीच हलचल का माहौल

सलमान खान (Salman Khan) को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस एक्शन में आ गई है. आज मुंबई पुलिस की एक टीम सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंची है. बता दें कि कल सलमान खान को धमकी मिली थी कि उनको भी सिद्धू मूसेवाला की तरह मार दिया जाएगा.

Advertisement

सलमान खान और उनके पिता सलीम खान के नाम से अज्ञात शख्स ने लेटर भेजा था. यह लेटर रविवार को बांद्रा के बैंडस्टैंड प्रोमेनाड में मिला था. लेटर सलीम खान के गार्ड को उस जगह मिला था जहां सलीम अपनी मॉर्निंग वॉक के बाद जाकर बैठते हैं.

धमकी भरे पत्र में लिखा था, 'सलीम खान, सलमान खान बहुत जल्द तुम्हारा हाल सिद्धू मूसेवाला जैसा होगा.'  मामले में मुंबई की बांद्रा पुलिस ने FIR दर्ज कर ली थी. पुलिस ने आईपीसी के सेक्शन 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया था.

सलमान खान के पिता सलीम खान को मिला था ये धमकी भरा लेटर

IIFA Awards 2022: सलमान खान ने ये क्या कह दिया? क्यों बोले- शाहरुख कबसे मेरे पीछे है 

सलमान को लेकर अलर्ट हुई मुंबई पुलिस

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद सलमान को धमकी भरा लेटर मिलने से पूरे बॉलीवुड में हलचल मच गई है. फैंस से लेकर सेलेब्स तक, सभी लोग सलमान खान को लेकर काफी चिंतित हैं. पुलिस भी अब इस मामले में अलर्ट मोड में है और पूरे मामले में संजीदगी से जांच कर रही है. आज मुंबई पुलिस की टीम सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंची है.

Advertisement

सलमान के घर ज्वाइंट कमिश्नर Vishwas Nagre Patil और डीसीपी Manjunath Shenge पहुंचे थे. हालांकि, पूछताछ के बाद अब वो  सलमान के घर से निकल गए हैं. 

 IIFA 2022 में सलमान खान की मस्ती, 'नाच पंजाबन' पर किया धमाकेदार डांस, फैंस बोले- Super 

सलमान के पिता ने पुलिस को दिए बयान में क्या कहा था?

सलीम खान ने पुलिस को बताया था कि मॉर्निंग वॉक खत्म करने के बाद उनका रोज एक ही बेंच पर बैठना फिक्स है. वह रविवार सुबह अपने दो बॉडीगार्ड्स के साथ वॉक पर गए थे. ऐसे में एक बॉडीगार्ड ने बेंच पर लेटर पड़ा हुआ देखा था. अपनी शिकायत में सलीम खान ने किसी पर भी उन्हें जान से मारने की धमकी देने का शक नहीं जताया है.

धमकी भरे लेटर को भी उन्होंने पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर सलमान खान और उनके पिता को जान से मारने की धमकी किसने दी है. 

सलमान की सिक्योरिटी बढ़ाएगी मुंबई पुलिस?

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हाल ही में दिनदहाड़े बेदर्दी से हत्या कर दी गई. सिद्धू मूसेवाला पर 30 राउंड फाइरिंग की गई थी. सिंगर की हत्या के बाद बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार को धमकी मिलना वाकई में चिंता की बात है. सलमान के पिता को मिले धमकी भरे लेटर में सिद्धू मूसेवाला का नाम मिलना परेशान करने वाला है. ऐसे में मुंबई पुलिस अब सलमान और उनके परिवार की सिक्योरिटी बढ़ा सकती है.

Advertisement
Advertisement