scorecardresearch
 

Murder Meri Jaan: लुटेरी दुल्हन से शादी, फिर मर्डर, तनुज विरवानी ने बताई नई सीरीज की कहानी

वेब सीरीज में जहां एक तरफ तनुज पहली बार पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आ रहे हैं तो वहीं सस्पेंस और थ्रिलर के साथ-साथ कॉमेडी और रोमांस का तड़का भी अच्छे से लगा है. आजतक से बात करते हुए तनुज विरवानी ने इस वेब सीरीज से जुड़ी कई मजेदार हमसे शेयर की.

Advertisement
X
तनुज विरवानी
तनुज विरवानी

तनुज विरवानी और बरखा सिंह स्टारर वेब सीरीज ‘Murder Meri Jaan’ डिजिटल प्लेटफॉर्म  Disney+Hotstar Quix पर रिलीज हो चुकी है. इस वेब सीरीज में जहां एक तरफ तनुज पहली बार पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आ रहे हैं तो वहीं सस्पेंस और थ्रिलर के साथ-साथ कॉमेडी और रोमांस का तड़का भी अच्छे से लगा है. आजतक से बात करते हुए तनुज विरवानी ने इस वेब सीरीज से जुड़ी कई मजेदार किस्सा शेयर किया. 

Advertisement

 लुटेरी बीवी का करना होता है मर्डर

‘Murder Meri Jaan’ टाइटल के बारे में बात करते हुए तनुज विरवानी कहते हैं कि- इस वेब सीरीज का नाम मर्डर मेरी जान इसलिए है क्योंकि इसमें मैं अपनी बीवी जो मेरी जान है उसे मारने की फिराक में लगा रहता हूं क्योंकि मेरा किरदार एक पुलिस ऑफिसर का है और मेरी शादी एक लुटेरी दुल्हन से हो जाती है पर मैं चाहकर भी अपनी जान का मर्डर नहीं कर पाता हूं. इसलिए वेब सीरीज का नाम है मर्डर मेरी जान.

 

मर्डर मिस्ट्री पर बनी वेब सीरीज

वेब सीरीज के बारे में बात करते हुए तनुज कहते हैं कि इस वेब सीरीज का हर एपिसोड 10 से 12 मिनट का है और इसमें 20 एपिसोड हैं. हर 4 एपिसोड के बाद हम लोग मर्डर मिस्ट्री सॉल्व कर लेते हैं और फिर एक नई मर्डर मिस्ट्री को सॉल्व करने में जुट जाते हैं तो कुल मिलाकर इस वेब सीरीज में हम लोग 4 केस सॉल्व करते हैं.

Advertisement

कोरोना क्राइसिस: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने शुरू किया कैंपेन, मदद के लिए जुटाएंगे फंड

कोरोना खौफ के बीच हुई शूटिंग

शूटिंग एक्सपीरियंस पर बात करते हुए तनुज ने बताया कि-‘इस वेब सीरीज की पूरी शूटिंग भोपाल में हुई है और हमने सारी शूटिंग सिर्फ 35 दिनों के अंदर ही खत्म भी कर दी थी. दूसरा हमारी टीम ने इस बात का पूरा ख्याल रखा था कि कोरोना से बचने के जितने पुख्ता इंतजाम मुमकिन हों, किए जाएं. तो बस ईश्वर की कृपा थी कि शूटिंग के दौरान किसी को कोविड नहीं हुआ.’

मशहूर सितार वादक देबू चौधरी के बाद कोरोना ने ली बेटे प्रतीक चौधरी की जान

हां कहने के लिए नहीं था ज्यादा समय

तनुज कहते हैं कि ‘मैं आपको सच बताऊं तो मैं इस वेब सीरीज का हिस्सा सबसे आखिर में जाकर बना और मजे की बात ये है कि मुझे ज्यादा वक्त भी नहीं दिया गया सोचने के लिए. मैं मुंबई में किसी और प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहा था जब इस शो से जुड़े लोग मेरे पास आए और उन्होंने वहीं पर मेरा ऑडिशन लिया और जब उन्हें मेरा ऑडिशन पसंद आया तो मैंने उन्हें कहा कि मुझे सोचने के लिए 1-2 दिन का वक्त चाहिए. मगर वो कहने लगे कि आपके पास सिर्फ आज का ही दिन है. क्योंकि परसों से इस वेब सीरीज की शूटिंग शुरु होने वाली है. बस कहानी मुझे पसंद आ ही गई थी इसलिए मैंने भी तुरंत ही इस वेब सीरीज के लिए हामी भर दी. मैं आपको सच कहूं तो मुझे मेरे पूरे करियर में कभी भी किसी प्रोजेक्ट को लेकर अपना निर्णय बताने के लिए इतना कम वक्त नहीं मिला.’

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement