scorecardresearch
 

पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने चेहरे पर लगाया आम, यूजर्स बोले- ये कैसा फेश‍ियल

11 जनवरी 1979 को नादिया का जन्म UK में हुआ था. चार साल की उम्र में वो कराची आ गई थीं. उन्हें पाकिस्तान की पहली सुपरमॉडल के तौर पर भी जाना जाता है. 43 साल की उम्र में भी वो अपनी सुंदरता के कारण चर्चा में रहती हैं.

Advertisement
X
नादिया हुसैन खान
नादिया हुसैन खान

पाकिस्तानी एक्ट्रेस-मॉडल नादिया हुसैन खान (Nadia Hussain Khan) आज कल लोगों को ग्लोइंग स्किन के लिए टिप्स देती नजर आ रही हैं. नादिया ना सिर्फ टिप्स दे रही हैं, बल्कि उन्हें अपने फेस पर इस्तेमाल करके भी दिखा रही हैं. आप जानना नहीं चाहोगे कि आखिर पाकिस्तानी एक्ट्रेस की खूबसूरती का राज है क्या है? हमें पता था, आपका जवाब हां में होगा. चलिये जानते हैं कि आखिर नादिया स्किन पर क्या यूज कर रही हैं. 

Advertisement

नादिया की ग्लोइंग स्किन का सीक्रेट 
पाकिस्तानी एक्ट्रेस-मॉडल नादिया हुसैन अपने चेहरे की चमक बरकरार रखने के लिये एक ऐसी चीज यूज करती हैं, जो हर कोई नहीं कर सकता है. आप में से कई लोग ऐसे भी होंगे, जिन्हें नादिया का ये ब्यूटी सीक्रेट थोड़ा अजीब लगे. पर सच यही है कि वो इसी नेचुरल तरीके अपने चेहरे की खूबसूरती बनाये हुए हैं. असल में नादिया ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. 

इंस्टाग्राम पर शेयर किये गये वीडियो में नादिया आम से चेहरे पर फेशियल करती दिख रही हैं. हां... हां... वही आम जिसे आप गर्मी के मौसम में बड़े चाव से खा रहे हैं. नादिया ने आम खाने के साथ-साथ उसे चेहरे पर भी लगा डाला. अब एक्ट्रेस तो अपने फैंस के साथ उनका ब्यूटी सीक्रेट शेयर कर रही हैं, लेकिन कुछ लोगों को उनकी ये बात समझ नहीं और पूछने लगे अजब-गजब सवाल. 

Advertisement

नादिया के वीडियो पर रिएक्ट करते हुए किसी ने इसके फायदे पूछे, तो किसी ने कहा ये कैसा फेशियल है. वहीं कई लोग ये भी बता रहे हैं कि चेहरे पर आम लगाने से स्किन ग्लो करने लगती है. आप मैंगो फेशियल करने से चेहरे पर क्या फर्क आता है. इसका सच तभी पता चलेगा. जब आप इसे चेहरे पर इस्तेमाल करेंगे. उससे पहले कुछ बोलना ठीक नहीं है. 

बता दें 11 जनवरी 1979 को नादिया का जन्म UK में हुआ था. चार साल की उम्र में वो कराची आ गई थीं. उन्हें पाकिस्तान की पहली सुपरमॉडल के तौर पर भी जाना जाता है. 43 साल की उम्र में भी वो अपनी सुंदरता के कारण चर्चा में रहती हैं. आपको नादिया ब्यूटी टिप्स समझ आई ना?

 

Advertisement
Advertisement