तेलुगू फिल्म 'एजेंट' का फ्लॉप होना इन दिनों बहुत चर्चा में है. 'एजेंट' में लीड हीरो अखिल अक्किनेनी हैं, जो मशहूर तेलुगू स्टार नागार्जुन के छोटे बेटे हैं. 'एजेंट' के फर्स्ट लुक से लेकर, ट्रेलर तक दर्शकों को ये दिख रहा था कि ये एक बड़े स्केल पर बनी फिल्म है और इसका बजट अच्छा खासा है. रिपोर्ट्स के हिसाब से फिल्म का बजट 60 से 80 करोड़ रुपये के बीच है. ऊपर से इस फिल्म को पैन इंडिया रिलीज देने का प्लान बनाया गया था. यानी इसे पहले तेलुगू के साथ ही हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में भी रिलीज किया जाना था. मगर बाद में इसे तेलुगू और मलयालम में ही रिलीज किया गया. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का इतना बुरा होगा ये शायद किसी ने नहीं सोचा था.
पहले ही दिन 'एजेंट' को फीकी शुरुआत मिली और शुक्रवार को फिल्म लगभग 6 करोड़ रुपये ही कमा सकी. नेगेटिव रिव्यूज और पहले दिन थिएटर्स से 'एजेंट' देखकर लौटी जनता ने इतनी बुराई की, कि रविवार से ही कई जगह फिल्म के शोज खाली जाने लगे. दूसरे दिन 'एजेंट' का कलेक्शन 2 करोड़ भी नहीं पहुंचा और इसे फ्लॉप कहा जाने लगा. अब तक 4 दिन में 'एजेंट' की कमाई 9 करोड़ रुपये तक आकर सिमट गई है. 'एजेंट' के टीजर-ट्रेलर पर जनता का रिएक्शन ऐसा था कि लगा फिल्म बड़ी हिट हो सकती है. मगर थिएटर्स में इसका ठीक उल्टा खेल हो गया. लेकिन 'एजेंट' के प्रोड्यूसर ने बड़ी हिम्मत दिखाते हुए, जनता से माफी मांगी है.
प्रोड्यूसर ने बताया कहां हुआ 'ब्लंडर'
'एजेंट' के प्रोड्यूसर्स में से एक अनिल संकरा ने ट्विटर पोस्ट में माना कि ये फिल्म बनाने में एक बहुत बड़ी गलती हुई है. उन्होंने कहा कि इसका शूट बिना स्क्रिप्ट फाइनल किए शुरू कर दिया गया था. अनिल ने लिखा, 'हमें 'एजेंट' का पूरा ब्लेम लेना होगा. हालांकि, हमें पता है कि ये एक बहुत भारी टास्क है. हमें लगा कि हम कामयाब होंगे लेकिन ऐसा करने में नाकामयाब रहे, क्योंकि हमने बिना पक्की स्क्रिप्ट के प्रोजेक्ट शुरू कर दिया और कोविड के दौरान बहुत सारे इशू खड़े हो गए. हम कोई बहाना नहीं देना चाहते लेकिन इस महंगी गलती से सीखेंगे और देखेंगे कि हम कैसे वापसी कर सकते हैं. हम दोबारा ये गलती नहीं दोहराएंगे. हम उन सभी से माफ़ी मांगते हैं जिन्होंने हम पर भरोसा जताया. हम पक्की प्लानिंग और हार्ड वर्क से, अपने अगले प्रोजेक्ट्स में नुक्सान की भरपाई करेंगे.'
We have to take the entire blame for #Agent. Though we know its an uphill task, we thought of conquering but failed to do so as we did a blunder starting the project without a bound script & innumerable issues including covid followed. We don't want to give any excuses but learn…
— Anil Sunkara (@AnilSunkara1) May 1, 2023
फैन्स ने जताया सपोर्ट
जनता ने भले 'एजेंट' को सपोर्ट नहीं किया हो, लेकिन अनिल की माफी पर लोग उनके साथ खड़े हैं. लोगों ने आगे आकर माफी मांगने के लिए उनकी तारीफ़ की. एक यूजर ने लिखा, 'ईमानदारी से नतीजा स्वीकार करने के लिए आपको रिस्पेक्ट. उम्मीद है कि इससे सीखकर आप दमदार वापसी करेंगे.' वहीं एक ने कहा, 'सर आपको शालीनता से गलती स्वीकार करते देखना बहुत अच्छा लगा.' एक यूजर ने तो अनिल की पोस्ट के सहारे बॉलीवुड को निशाने पर ले लिया. उसने लिखा, 'बॉलीवुड को इससे सीखने की बहुत जरूरत है.'
'एजेंट' एक हफ्ते भी थिएटर्स में टिकती नहीं नजर आ रही. ऐसे में यकीनन अनिल को बड़ा नुक्सान होने वाला है. लेकिन अब जनता की नजर इस बात पर रहेगी कि वो उनका अगला प्रोजेक्ट क्या होगा. 'एजेंट' के लिए उन्होंने जिस तरह आगे आकर गलती स्वीकार की है, इससे उनकी अगली फिल्म को जनता का सपोर्ट जरूर मिलेगा.